आपके घर को प्रदूषण मुक्त बना सकता है ये प्लांट
इसके साथ-साथ ये पौधे घर में बेंजीन और क्लोरोफॉर्म को खत्म कर देता है क्योंकि इससे केंसर होने का खतरा भी बना रहता है.
नई दिल्ली: हाल ही में एक स्टडी में पता चला है कि घर में बदलाव लाने वाले पौधे पोथोस आईवी को घर में लगाने से प्रदूषित हवा से बचा जा सकता है. इसके साथ-साथ ये पौधे घर में बेंजीन और क्लोरोफॉर्म को खत्म कर देता है क्योंकि इससे केंसर होने का खतरा भी बना रहता है.
इन पौधे से आपको एक प्रोटीन भी मिलता है जिसे पी450, 2ई1 या 2ई1 के नाम से जाना जाता है. यह ट्रांसफॉर्मेशन कंपाउंड्स से मोलेक्युल्स को बदलने में मदद करते हैं. इससे वो खुद अपनी ग्रोथ को भी बढ़ाते हैं. यूनिवर्सिटी ऑफ वाशिंगटन के प्रोफेसर स्टुअर्ट स्ट्रांड के मुताबिक, लोग वास्तव में घरों में इन खतरनाक कंपाउंड्स के बारे में बात या फिर इसे बाहर करने के लिए कुछ नहीं करते हैं.
स्टडी के लिए टीम ने ऐसे पौधे को टेस्ट भी किया और इसे प्रदूषिक हवा से पोथोस आईवी का मुकाबला कराया. उन लोगों ने दो ग्लास ट्यूब में प्लांट को रखा और फिर उन्होंने बेंजीन और क्लोरोफॉर्म को भी मिलाया. इसे परिवर्तन करने वाले प्लांट में 11 दिनों के भीतर ही पाया कि ट्यूब काफी प्रदूषित हो गया.
वहीं, पर्यावरण विज्ञान और प्रौद्योगिकी में प्रकाशित एक और रिसर्च में देखने को मिला कि बिना किसी बदलाव लाने वाले पौधों को ट्यूब में डाला गया. लेकिन, इनमें कोई परिवर्तन देखने को नहीं मिला है. हालांकि, परिवर्तन होने वाले पौधों को जब घरों में लगाया गया तो इससे तीन दिन के भीतर ही 82 फीसदी प्रदूषित हवा साफ हो गई.
यह भी पढ़ें-
सर्दियों में फिट रहने के लिये आपको करना होंगी ये एक्सरसाइज
अस्वास्थ्य लाइफस्टाइल के बारे में अलर्ट करेगा ये एप, IIT खड़गपुर ने किया तैयार