पति और पत्नी का रिश्ता काफी अनमोल होता है. पत्नी चाहती है कि पति सब बातें आकर बताएं, लेकिन कई बार कई पति कुछ बातें छुपाते हैं साथ ही अपनी पत्नी को झूठ बोलते हैं. लोग अक्सर कुछ बातें छूपाने के लिए झूठ बोलने का सहारा लेते हैं. लेकिन हर बातों पर झूठ बोलना एक बुरी आदत है. आइए जानते हैं कि अगर पति झूठ बोले तो कैसे पता लगाएं. कभी-कभी अत्यधिक झूठ बोलने के कारण रिश्ते टूट जाते हैं. अगर आप भी महसूस करते हैं कि आपका साथी आपसे झूठ बोलता है, तो आप उसके झूठ को कुछ इशारों से पकड़ सकते हैं. आइए जानते हैं वह कौन से इशारें हैं.
चेहरा का रंग उड़ जाना
अक्सर जब कोई व्यक्ति झूठ बोलता है, तो उसका चेहरा का रंग उड़ जाता है. कभी-कभी तो शर्म के कारण झूठ बोलने वाले का फेम एकदम लाल हो जाता है. इस प्रकार, आप यह जान सकते हैं कि दूसरा व्यक्ति सच कह रहा है या झूठ. फिर आप आसानी से उसे पकड़ सकते हैं.
अपने होंठों को चबाते हैं
यदि आप अपने साथी से सवाल पूछ रहे हैं, और वह लगातार अपने होंठों को चबा रहा है, तो इसका मतलब है कि वह झूठ बोल रहा है. झूठ बोलते समय अधिकांश लोग अपने होंठों को चबाते हैं. इसे ध्यान से देखकर आप झूठ को पकड़ सकते हैं.
आंखे ना मिलना
सभी अपने साथी से बातचीत के दौरान अपने पार्टनर को देखकर बातचीत करते हैं, लेकिन जब आपका पार्टनर झूठ बोल रहा हो तो देखना वो कभी आपसे आंखे नहीं मिला पाएगा.आपसे नजरें छुपाकर सवालों का उत्तर देगा. इससे साफ हो जाएगा कि वह झूठ बोल रहा है.
आवाज में फर्क
अगर आपके साथी सवालों का जवाब देते समय आवाज में कोई बदलाव करें. तो इससे स्पष्ट है कि वह झूठ बोल रहे हैं. अधिकांश लोगों की आवाज जब वे झूठ बोलते हैं, तो वह हिलने लगती है.
ये भी पढ़ें : आप भी चाहती हैं कि सास करें मां जैसा प्यार? बस फॉलो करें ये तरीका