एक्सप्लोरर
Advertisement
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Election Results Live Updates: आज खुलेंगे ईवीएम, पांच राज्यों में किसकी बनेगी सरकार?
LIVE
Background
अनंतनाग 2014 लोकसभा चुनाव
अनंतनाग लोकसभा क्षेत्र में हुए 2014 के चुनाव में लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था| यहाँ कुल 28.84% प्रतिशत लोगों ने मतदान किया था, जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 30.90% प्रतिशत और महिला मतदाताओं की संख्या 26.57% प्रतिशत रही थी तो वहीं 5936 लोगों ने नोटा का इस्तेमाल किया था|
2014 के लोकसभा चुनाव में यहाँ से 13 प्रतिनिधियों ने चुनाव लड़ा था जिनमें से 10 प्रतिनिधियों की जमानत जप्त हो गयी थी| 2014 के चुनाव में अनंतनाग लोकसभा क्षेत्र के लोगों ने जम्मू-कश्मीर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के महबूबा मुफ्ती पर अपना भरोसा जताया था जिन्होंने जम्मू एवं कश्मीर नेशनल कांफ्रेंस के मिर्ज़ा महबूब बेग को 65417 वोटों से हरा दिया था|
अनंतनाग लोकसभा क्षेत्र का इतिहास- 2014 लोकसभा चुनाव - 16वें लोकसभा चुनाव में जम्मू-कश्मीर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के महबूबा मुफ्ती ने 2014 के लोकसभा चुनाव में जम्मू एवं कश्मीर नेशनल कांफ्रेंस के मिर्ज़ा महबूब बेग को 65417 वोटों के अंतर से हरा दिया था|
- 2009 लोकसभा चुनाव - 15वें लोकसभा चुनाव में J&KNC और जम्मू-कश्मीर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के बीच दिलचस्प जंग देखने को मिली थी, यहाँ पर J&KNC के प्रत्याशी ने मात्र 5224 वोटों के अंतर से जम्मू-कश्मीर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के प्रत्याशी को हरा दिया था|
- 2004 लोकसभा चुनाव - 14वें लोकसभा चुनाव में जम्मू-कश्मीर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के प्रत्याशी ने जीत दर्ज की थी, अनंतनाग में JKPDP के प्रत्याशी ने 38938 वोटों के अंतर से JKN के प्रत्याशी को हरा दिया था|
- 1999 लोकसभा चुनाव - 13वें लोकसभा चुनाव में जम्मू एवं कश्मीर नेशनल कांफ्रेंस के प्रत्याशी ने जीत दर्ज की थी, अनंतनाग में JKN के प्रत्याशी ने 13492 वोटों के अंतर से IND के प्रत्याशी को हरा दिया था|
- 1998 लोकसभा चुनाव - 12वें लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी ने जम्मू एवं कश्मीर नेशनल कांफ्रेंस के प्रत्याशी को 52000 वोटों के अंतर से हरा दिया था| यहाँ पर INC के Mufti Mohmad Sayeed को 120444 वोट और JKN के Mohd. Yusuf Teng को 68444 वोट मिले थे
- 1996 लोकसभा चुनाव - 11वें लोकसभा चुनाव में JD के प्रत्याशी ने कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी को 58084 वोटों के अंतर से हरा दिया था| यहाँ पर JD के Mohamad Maqbool को 117221 वोट और INC के Taj Mohi-Ud-Din को 59137 वोट मिले थे
- 1989 लोकसभा चुनाव - नौवें लोकसभा चुनाव में जम्मू एवं कश्मीर नेशनल कांफ्रेंस के प्रत्याशी ने जीत दर्ज की थी, अनंतनाग में JKN के प्रत्याशी ने 35869 वोटों के अंतर से IND के प्रत्याशी को हरा दिया था|
- 1984 लोकसभा चुनाव - आठवें लोकसभा चुनाव में जम्मू एवं कश्मीर नेशनल कांफ्रेंस के प्रत्याशी ने कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी को 82010 वोटों के अंतर से हरा दिया था| यहाँ पर JKN के Akbar Jahan Begum को 240973 वोट और INC के Peer Hussan-Ud-Din को 158963 वोट मिले थे
- 1980 लोकसभा चुनाव - सातवें लोकसभा चुनाव में जम्मू एवं कश्मीर नेशनल कांफ्रेंस के प्रत्याशी ने निर्दलीय के प्रत्याशी को 83970 वोटों के अंतर से हरा दिया था| यहाँ पर JKN के Gh. Rasool Kochak को 179020 वोट और IND के Ali Mohd. Naik को 95050 वोट मिले थे
- 1977 लोकसभा चुनाव - छटवें लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी और निर्दलीय के बीच दिलचस्प जंग देखने को मिली थी, यहाँ पर कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी ने मात्र 8331 वोटों के अंतर से निर्दलीय के प्रत्याशी को हरा दिया था|
- 1971 लोकसभा चुनाव - पांचवें लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी ने निर्दलीय के प्रत्याशी को 60393 वोटों के अंतर से हरा दिया था| यहाँ पर INC के Mohmad Shaffi Qureshi को 150827 वोट और IND के Peep Gulam Nabi Shah को 90434 वोट मिले थे
Load More
Tags :
Mizoram Assembly Election 2018 Telangana Assembly Election 2018 Chhattisgarh Assembly Election 2018 Madhya Pradesh Assembly Election 2018 Rajasthan Assembly Election 2018 Lok Sabha Election 2019हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें abp News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ पर पढ़ें बॉलीवुड, खेल जगत, कोरोना Vaccine से जुड़ी ख़बरें। For more related stories, follow: News in Hindi
New Update
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
चुनाव 2024
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
आईपीएल
टेलीविजन
Advertisement