एक्सप्लोरर
Advertisement
LIVE UPDATES: पीएम मोदी ने देश को सौंपी 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी', कहा- ये मूर्ति नये भारत की अभिव्यक्ति है
LIVE
Background
बारडोली 2014 लोकसभा चुनाव
बारडोली लोकसभा क्षेत्र में हुए 2014 के चुनाव में लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था| यहाँ कुल 74.73% प्रतिशत लोगों ने मतदान किया था, जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 76.82% प्रतिशत और महिला मतदाताओं की संख्या 72.51% प्रतिशत रही थी तो वहीं 19991 लोगों ने नोटा का इस्तेमाल किया था|
2014 के लोकसभा चुनाव में यहाँ से 14 प्रतिनिधियों ने चुनाव लड़ा था जिनमें से 8 प्रतिनिधियों की जमानत जप्त हो गयी थी| 2014 के चुनाव में बारडोली लोकसभा क्षेत्र के लोगों ने भारतीय जनता पार्टी के प्रभुभाई पर अपना भरोसा जताया था जिन्होंने कांग्रेस पार्टी के तुषारभाई को 123884 वोटों से हरा दिया था|
बारडोली लोकसभा क्षेत्र का इतिहास- 2014 लोकसभा चुनाव - 16वें लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रभुभाई ने 2014 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के तुषारभाई को 123884 वोटों के अंतर से हरा दिया था|
- 2009 लोकसभा चुनाव - 15वें लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी ने भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को 58985 वोटों के अंतर से हरा दिया था| यहाँ पर INC के Dr. Tushar Amarsinh Chaudhary को 398430 वोट और BJP के Vasava Riteshkumar Amarsinh को 339445 वोट मिले थे
12:26 PM (IST) • 31 Oct 2018
12:00 PM (IST) • 31 Oct 2018
प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने सरदार पटेल की प्रतिमा पर तीस नदियों का जल से अभिषेक किया. इस दौरान 30 ब्रहाम्णों ने मंत्रोच्चार किया. प्रधानमंत्री ने पूरे विधि विधान ने सरकार पटेल की प्रतिमा के नीचे खड़े होकर पूजा अर्चना की. इसके बाद प्रधानमंत्री हाथ हिलाकर आस पास खड़े लोगों का अभिवादन भी किया. इसके बाद भारतीय ध्वज तिरंगे के रंग गुब्बारे भी उड़ाए गए.
11:50 AM (IST) • 31 Oct 2018
11:32 AM (IST) • 31 Oct 2018
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने स्चैच्यु ऑफ यूनिटी के शिल्पकार पद्मभूषण राम सुतार का अभिवादन किया. इस कार्यक्रम के बाद प्रधानमंत्री 'वॉल ऑफ यूनिटी' के उद्घाटन के लिए गए. प्रधानमंत्री के भाषण के बाद बीजेपी सांसद परेश रावल ने एबीपी न्यूज़ से कहा, ''इस काम के पीछे कोई सियासत नहीं है, इससे लोगों को सरदार साहब के काम के बारे में पता चलेगा.''
11:29 AM (IST) • 31 Oct 2018
प्रधानमंत्री ने कहा, ''सरदार साहब कहते थे कि हर भारतीय को भूलना होगा कि वो किस वर्ग या जाति है. उसे सिर्फ एक बात याद रखनी होगी कि वो एक भारतीय है. इस देश से हमें जितनी अपेक्षाएं हैं, उतने ही कर्तव्य भी हैं. पूरा देश इस अवसर से आज इस अवसर से जुड़े हैं, आज एकता का तीर्थ तैयार हुआ है. यहां से हम एक भारत, श्रेष्ठ भारत का सपना लेकर चलें.'' प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाषण के आखिर में एक बार फिर 'सरदार पटेल अमर रहें' और 'देश की एकता जिंदाबाद' के नारे लगवाए.
Load More
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें abp News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ पर पढ़ें बॉलीवुड, खेल जगत, कोरोना Vaccine से जुड़ी ख़बरें। For more related stories, follow: News in Hindi
New Update
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
चुनाव 2024
इंडिया
टेलीविजन
आईपीएल
Advertisement