विधानसभा चुनाव: राजस्थान की 199 और तेलंगाना की 119 सीटों पर वोटिंग आज

Rajasthan and Telangana Election Voting Live: आज राजस्थान और तेलंगाना में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होगी. इससे पहले छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और मिजोरम में वोटिंग हो चुकी है. सभी पांच राज्यों के चुनाव नतीजों की घोषणा 11 दिसंबर को की जाएगी.

ABP News Bureau Last Updated: 07 Dec 2018 06:38 AM

बैकग्राउंड

Rajasthan and Telangana Election Voting Live: राजस्थान की 199 और तेलंगाना की 119 विधानसभा सीटों के लिए आज वोटिंग होगी. राजस्थान में सुबह सात बजे से जबकि तेलंगाना में आठ बजे से वोट डाले जाएंगे. राजस्थान में बीजेपी और कांग्रेस के बीच काफी कड़ा मुकाबला है, यहां लोगों ने पिछले 20 सालों से एक कार्यकाल के बाद उसी पार्टी को दोबारा सत्ता में नहीं बिठाया है. वहीं तेलंगाना में टीआरएस अपने दूसरे कार्यकाल के लिए कांग्रेस नीत पीपुल्स फ्रंट की चुनौतियों का सामना कर रही है. सूबे में बीजेपी भी मैदान में है.


इस चुनावी मौसम में छत्तीसगढ़, मिजोरम और मध्य प्रदेश में वोटिंग हो चुकी है. सभी पांच राज्यों के नतीजे 11 दिसंबर को आएंगे जो इस ओर संकेत दे सकते हैं कि आगामी लोकसभा चुनाव से पहले हवा का रुख किसकी ओर है.


200 सदस्यीय राजस्थान विधानसभा के लिए मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच है, लेकिन कई जगह पर मुकाबले के त्रिपक्षीय हो जाने की संभावना है. 119 सदस्यीय तेलंगाना में कांग्रेस ने तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी), मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआईएण) और तेलंगाना जन समिति (टीजेएस) के साथ गठबंधन किया है और टीआरएस को टक्कर देने के लिए तैयार है. राजस्थान में 4.74 करोड़ लोग मतदान करने के योग्य हैं, वहीं तेलंगाना में 2.80 करोड़ से ज्यादा मतदाता हैं. तेलंगाना की 119 विधानसभा सीटों पर 1,821 उम्मीदवारों की किस्मत एक चरण में होने वाले इस चुनाव में तय होगी.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.