एक्सप्लोरर
Advertisement
70वां गणतंत्र दिवस: वाघा बॉर्डर पर बीटिंग द रिट्रीट शुरू, जश्न में डूबे सेना के जवान
LIVE
Background
बस्ती 2014 लोकसभा चुनाव
बस्ती लोकसभा क्षेत्र में हुए 2014 के चुनाव में लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था| यहाँ कुल 56.75% प्रतिशत लोगों ने मतदान किया था, जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 53.76% प्रतिशत और महिला मतदाताओं की संख्या 60.45% प्रतिशत रही थी तो वहीं 10168 लोगों ने नोटा का इस्तेमाल किया था|
2014 के लोकसभा चुनाव में यहाँ से 14 प्रतिनिधियों ने चुनाव लड़ा था जिनमें से 10 प्रतिनिधियों की जमानत जप्त हो गयी थी| 2014 के चुनाव में बस्ती लोकसभा क्षेत्र के लोगों ने भारतीय जनता पार्टी के हरिश चंद्र पर अपना भरोसा जताया था जिन्होंने समाजवादी पार्टी के बृज किशोर को 33562 वोटों से हरा दिया था|
बस्ती लोकसभा क्षेत्र का इतिहास- 2014 लोकसभा चुनाव - 16वें लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के हरिश चंद्र ने 2014 के लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के बृज किशोर को 33562 वोटों के अंतर से हरा दिया था|
- 2009 लोकसभा चुनाव - 15वें लोकसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी ने समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को 105210 वोटों के बड़े अंतर से हराया था| बहुजन समाज पार्टी को 268666 और समाजवादी पार्टी को 163456 वोट मिले थे
- 2004 लोकसभा चुनाव - 14वें लोकसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी ने जीत दर्ज की थी, बस्ती में BSP के प्रत्याशी ने 25374 वोटों के अंतर से BJP के प्रत्याशी को हरा दिया था|
- 1999 लोकसभा चुनाव - 13वें लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के बीच दिलचस्प जंग देखने को मिली थी, यहाँ पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी ने मात्र 1832 वोटों के अंतर से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी को हरा दिया था|
- 1998 लोकसभा चुनाव - 12वें लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी ने समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को 70217 वोटों के अंतर से हरा दिया था| यहाँ पर BJP के Shri Ram Chauhan को 244233 वोट और SP के Kalp Nath Sonkar को 174016 वोट मिले थे
- 1996 लोकसभा चुनाव - 11वें लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी ने जीत दर्ज की थी, बस्ती में BJP के प्रत्याशी ने 49838 वोटों के अंतर से SP के प्रत्याशी को हरा दिया था|
- 1991 लोकसभा चुनाव - 10वें लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी ने JD के प्रत्याशी को 71465 वोटों के अंतर से हरा दिया था| यहाँ पर BJP के Shyam Lal Kamal को 160375 वोट और JD के Ram Dularey Sonker को 88910 वोट मिले थे
- 1989 लोकसभा चुनाव - नौवें लोकसभा चुनाव में JD के प्रत्याशी ने जीत दर्ज की थी, बस्ती में JD के प्रत्याशी ने 33219 वोटों के अंतर से INC के प्रत्याशी को हरा दिया था|
- 1984 लोकसभा चुनाव - आठवें लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी ने LKD के प्रत्याशी को 154602 वोटों के बड़े अंतर से हराया था| कांग्रेस पार्टी को 227397 और LKD को 72795 वोट मिले थे
- 1980 लोकसभा चुनाव - सातवें लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी ने जीत दर्ज की थी, बस्ती में INC(I) के प्रत्याशी ने 26890 वोटों के अंतर से JNP(S) के प्रत्याशी को हरा दिया था|
- 1977 लोकसभा चुनाव - छटवें लोकसभा चुनाव में BLD के प्रत्याशी ने कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी को 140377 वोटों के बड़े अंतर से हराया था| BLD को 216542 और कांग्रेस पार्टी को 76165 वोट मिले थे
- 1971 लोकसभा चुनाव - पांचवें लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी ने NCO के प्रत्याशी को 72109 वोटों के अंतर से हरा दिया था| यहाँ पर INC के Anant Prasad Dhusia को 105848 वोट और NCO के Sheo Narain को 33739 वोट मिले थे
- 1967 लोकसभा चुनाव - चौंथे लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी ने जीत दर्ज की थी, बस्ती में INC के प्रत्याशी ने 18790 वोटों के अंतर से BJS के प्रत्याशी को हरा दिया था|
- 1962 लोकसभा चुनाव - तीसरे लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी ने जीत दर्ज की थी, बस्ती में INC के प्रत्याशी ने 18921 वोटों के अंतर से JS के प्रत्याशी को हरा दिया था|
- 1957 लोकसभा चुनाव - दूसरे लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी ने निर्दलीय के प्रत्याशी को 57296 वोटों के अंतर से हरा दिया था| यहाँ पर INC के Malviya, Keshva Deva को 241186 वोट और IND के Nayar, Krishna Karunakar को 183890 वोट मिले थे
- 1951 लोकसभा चुनाव - स्वतंत्र भारत में हुए पहले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी और HMS के बीच हुई थी कांटे की टक्कर, कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी ने मात्र 0 वोटों के अंतर से HMS के प्रत्याशी को हरा दिया था|
16:44 PM (IST) • 26 Jan 2019
बीटिंग द रिट्रीट सेरेमनी परेड में शामिल होने वाले जवान एक खास तरह की ड्रेस पहनकर निकलते हैं और सर पर लाल रंग की टोपी लगाते हैं.
16:41 PM (IST) • 26 Jan 2019
वाघा बॉर्डर पर इस साल गणतंत्र दिवस समारोह में फिल्मी सितारे भी बीएसएफ के जवानों का हौसला बढ़ाने पहुंचे हैं. यहां उरी फिल्म के अभिनेता विक्की कौशल, यामी गौतम भी पहुंची हैं. इनके अलावा यहां अभिनेता वरुण धवन भी देशभक्ति गानों पर झूमे हैं.
16:41 PM (IST) • 26 Jan 2019
16:39 PM (IST) • 26 Jan 2019
बीटिंग द रिट्रीट परेड में बीएसएफ के जवान अपने पैर खुद के सर के बराबर उठते हैं. इन जवानों की परेड को देखने के लिए भारत के अलग-अलग हिस्सों से हजारों लोग आते हैं.
16:34 PM (IST) • 26 Jan 2019
पूरे भारत देश में आज गणतंत्र दिवस हर्षो-उल्लास से मनाया जा रहा है. ऐसे में देश के 70वें गणतंत्र दिवस के मौके पर वाघा बॉर्डर पर भी देश के जवानों ने दुश्मन देश के सामने अपनी शक्ति का प्रदर्शन किया. वाघा बॉर्डर पर बीएसएफ के जवान बीटिंग द रिट्रीट सेरेमनी के दौरान अपनी ताकत की नुमाइश कर रहे हैं
Load More
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें abp News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ पर पढ़ें बॉलीवुड, खेल जगत, कोरोना Vaccine से जुड़ी ख़बरें। For more related stories, follow: News in Hindi
New Update
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
चुनाव 2024
महाराष्ट्र
आईपीएल
बॉलीवुड
Advertisement
विनोद बंसलवीएचपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता
Opinion