70वां गणतंत्र दिवस: वाघा बॉर्डर पर बीटिंग द रिट्रीट शुरू, जश्न में डूबे सेना के जवान
गणतंत्र दिवस परेड के मद्देनजर राजपथ से लेकर लालकिले तक के आठ किलोमीटर के परेड मार्ग पर कड़ी निगरानी के लिए सामरिक रुप से महत्वपूर्ण स्थानों पर महिला कमांडो, अचूक प्रहार करने वाली चलती-फिरती टीमें, विमानविरोधी तोपें और अचूक निशानेबाज तैनात किये गये हैं.
ABP News Bureau
Last Updated:
26 Jan 2019 04:44 PM
बीटिंग द रिट्रीट सेरेमनी परेड में शामिल होने वाले जवान एक खास तरह की ड्रेस पहनकर निकलते हैं और सर पर लाल रंग की टोपी लगाते हैं.
वाघा बॉर्डर पर इस साल गणतंत्र दिवस समारोह में फिल्मी सितारे भी बीएसएफ के जवानों का हौसला बढ़ाने पहुंचे हैं. यहां उरी फिल्म के अभिनेता विक्की कौशल, यामी गौतम भी पहुंची हैं. इनके अलावा यहां अभिनेता वरुण धवन भी देशभक्ति गानों पर झूमे हैं.
वाघा बॉर्डर पर इस साल गणतंत्र दिवस समारोह में फिल्मी सितारे भी बीएसएफ के जवानों का हौसला बढ़ाने पहुंचे हैं. यहां उरी फिल्म के अभिनेता विक्की कौशल, यामी गौतम भी पहुंची हैं. इनके अलावा यहां अभिनेता वरुण धवन भी देशभक्ति गानों पर झूमे हैं.
बीटिंग द रिट्रीट परेड में बीएसएफ के जवान अपने पैर खुद के सर के बराबर उठते हैं. इन जवानों की परेड को देखने के लिए भारत के अलग-अलग हिस्सों से हजारों लोग आते हैं.
पूरे भारत देश में आज गणतंत्र दिवस हर्षो-उल्लास से मनाया जा रहा है. ऐसे में देश के 70वें गणतंत्र दिवस के मौके पर वाघा बॉर्डर पर भी देश के जवानों ने दुश्मन देश के सामने अपनी शक्ति का प्रदर्शन किया. वाघा बॉर्डर पर बीएसएफ के जवान बीटिंग द रिट्रीट सेरेमनी के दौरान अपनी ताकत की नुमाइश कर रहे हैं
राष्ट्रपति, मुख्य अतिथि और उपराष्ट्रपति के जाने से बाद अब कार्यक्रम समाप्त हो गया है. कार्यक्रम के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने राजपथ पर हाथ हिला कर जनता का अभिवादन किया. प्रधानमंत्री पिछले पांच साल से लगातार कार्यक्रम के बाद राजपथ पर चहल कदमी करते हैं और जनता का अभिवादन करते हैं. लोगों में भी प्रधानमंत्री से अभिवादन करने के लिए काफी उत्साह होता है.
राजपथ पर गणतंत्र दिवस कार्यक्रम समापन की ओर राष्ट्रपति के घुड़सवार अंगरक्षक एक बार फिर राजपथ पर पहुंचे. परेड खत्म हो चुकी है, अब राष्ट्रपति और मुख्य अतिथि सिरिल रामफोसा अब कार्यक्रम स्थल से रवाना होंगे. प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति को औपचारिक विदाई देंगे.
राजपथ पर गणतंत्र दिवस कार्यक्रम समापन की ओर राष्ट्रपति के घुड़सवार अंगरक्षक एक बार फिर राजपथ पर पहुंचे. परेड खत्म हो चुकी है, अब राष्ट्रपति और मुख्य अतिथि सिरिल रामफोसा अब कार्यक्रम स्थल से रवाना होंगे. प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति को औपचारिक विदाई देंगे.
राजपथ पर सलामी मंच के ऊपर से c-17 ग्लोब मास्टर गुजर रहे हैं, ग्लोब फार्मेशन में उड़ान भर रहे हैं. ये हेवीलिफ्टर विमान है. इसके साथ में दो सुखोई विमान भी मौजूद हैं. इसके बाद एक साथ पांच विमान जुगआर विमान गुजरे. जगुआर के बाद रूस से खरीदा गया मिग 29 के फलक्रम फॉर्मेशन में गुजर रहे हैं. इसके तीन सुखोई विमान त्रिशूल फॉर्मेशन बनाते हुए उड़ान भरी. इसके बाद सुखोई विमान फ्लैंकर फॉर्मेशन में गुजरे. सुखोई विमानों ने वर्टिकल चार्ली फॉर्मेशन भी बनाई. अब कार्यक्रम अपने अंतिम दौर में है.
राजपथ पर सलामी मंच के ऊपर से c-17 ग्लोब मास्टर गुजर रहे हैं, ग्लोब फार्मेशन में उड़ान भर रहे हैं. ये हेवीलिफ्टर विमान है. इसके साथ में दो सुखोई विमान भी मौजूद हैं. इसके बाद एक साथ पांच विमान जुगआर विमान गुजरे. जगुआर के बाद रूस से खरीदा गया मिग 29 के फलक्रम फॉर्मेशन में गुजर रहे हैं. इसके तीन सुखोई विमान त्रिशूल फॉर्मेशन बनाते हुए उड़ान भरी. इसके बाद सुखोई विमान फ्लैंकर फॉर्मेशन में गुजरे. सुखोई विमानों ने वर्टिकल चार्ली फॉर्मेशन भी बनाई. अब कार्यक्रम अपने अंतिम दौर में है.
राजपथ के ऊपर से सबसे पहले रुद्र हेलीकॉप्टर का फॉर्मेशन गुजरा, इसके बाद सी-17 सुपर हर्क्युलिस निकला. इसके बाद स्वाड्रक्न लीडर मेहताब सोंद के नेतृत्व में सतलुज फॉर्मेशन में विमान निकले. इसके बाद अवाक्स विमानों का प्रदर्शन ग्रुप कैप्टन प्रदीप बत्रा के नेतृत्व में गुजरा. ये हवा से हवा में मार करने में सक्षम है. इन विमानों में नेत्र रडार लगा है.
राजपथ के ऊपर से सबसे पहले रुद्र हेलीकॉप्टर का फॉर्मेशन गुजरा, इसके बाद सी-17 सुपर हर्क्युलिस निकला. इसके बाद स्वाड्रक्न लीडर मेहताब सोंद के नेतृत्व में सतलुज फॉर्मेशन में विमान निकले. इसके बाद अवाक्स विमानों का प्रदर्शन ग्रुप कैप्टन प्रदीप बत्रा के नेतृत्व में गुजरा. ये हवा से हवा में मार करने में सक्षम है. इन विमानों में नेत्र रडार लगा है.
राजपथ पर बच्चों के प्रदर्शन के बाद अब हैरतअंगेज बाइकर्स चलती मोटरसाइकिल पर गुजर रहे हैं. साढ़े 12 फीट ऊची सीढ़ी पर जवान, मोटर साइकिल पर वीडियो कॉन्फ्रेंस, तीव्र चौकस कमांडो को हैरतअंगेज प्रदर्शन जारी है. मोटर साइकिल पर सेना के इंफॉर्मेशन वॉरियर्स का शानदार प्रदर्शन. मोटरसाइकिल पर कैप्टन शिखा सुरभि ने राष्ट्रपति को स्टैंडिंग सैल्यूट दिया. सबसे आखिर में नौ मोटर साइकिल पर 33 जवानों का मानव पिरामिड बनकर निकला. इसके बाद फ्लाईपास्ट में वायुसेना के हेलीकॉप्टर और विमान गुजरेंगे.
राजपथ से इस वक्त वीरता पुरस्कार पाने वाले बच्चे खुली जीप से गुजर रहे हैं. इन बच्चों में 6 लड़कियां और 20 लड़के शामिल हैं. सभी बच्चों ने हाथ हिला कर सभी का अभिवादन किया.
राजपथ से इस वक्त वीरता पुरस्कार पाने वाले बच्चे खुली जीप से गुजर रहे हैं. इन बच्चों में 6 लड़कियां और 20 लड़के शामिल हैं. सभी बच्चों ने हाथ हिला कर सभी का अभिवादन किया.
यूपी के बाद पश्चिम बंगाल की झांकी, इसमें महात्मा गांधी और गुरु रविंद्र नाथ टैगोर की प्रतिमा लगी है.
उत्तर प्रदेश की झांकी राजपथ की शोभा बढ़ाते हुए, झांकी मे काशी के घाट और बीएचयू की यात्रा का भी झलक दिखाई गई. इससे पहले दिल्ली की झांकी निकली उसमें दिल्ली के बिड़ला हाउस को दिखाया गया.
उत्तर प्रदेश की झांकी राजपथ की शोभा बढ़ाते हुए, झांकी मे काशी के घाट और बीएचयू की यात्रा का भी झलक दिखाई गई. इससे पहले दिल्ली की झांकी निकली उसमें दिल्ली के बिड़ला हाउस को दिखाया गया.
इस वक्त राजपथ से उत्तराखंड की झांकी गुजरती हुई. आध्यात्मिक अनाशक्ति आश्रम की झलक दिखाई जा रही है. झांकी में महात्मी गांधी की बड़ी सी प्रतिमा लगी है.
राजपथ से इस वक्त गुजरात की झांडी निकलती हुई. गिुजरात की झांकी में दांडी यात्रा की झलक दिखाई गई है. इसके साथ ही सरदार पटेल के जीवन की भी झलक दिखाई गई. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने खड़े होकर ताली बजाई और झांकी का स्वागत किया.
राजपथ से इस वक्त गुजरात की झांडी निकलती हुई. गिुजरात की झांकी में दांडी यात्रा की झलक दिखाई गई है. इसके साथ ही सरदार पटेल के जीवन की भी झलक दिखाई गई. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने खड़े होकर ताली बजाई और झांकी का स्वागत किया.
राजपथ से असम की झांकी गुजरती हुई, झांकी में शास्त्रीय नृत्य की झलक
सिक्किम के बाद महाराष्ट्र की झांकी राजपथ से गुजरती हुई, इस झांकी में भारत छोड़ों आंदोलन का चित्रण किया गया है.
राजपथ पर अब राज्यों की झांकियों का सिलसिला शुरू हुआ, सबसे पहले सिक्किम की झांकी. झांकी में खेती और पर्यावरण को लेकर संदेश दिया गया है.
बीएसएफ का ऊंट सवार दस्ता इस पर राजपथ से गुजर रहा है. राजस्थान सीमा पर तैतान है ऊंट दस्ता.
बीएसएफ का ऊंट सवार दस्ता इस पर राजपथ से गुजर रहा है. राजस्थान सीमा पर तैतान है ऊंट दस्ता.
राजपथ से इस वक्त आईएनए के सिपाही गुजर रहे हैं. इसके साथ ही असम रायफल्स का महिला दस्ता पहली बार परेड में शामिल हुआ.
राजपथ पर परेड में वायुसेना की झांकी पहुंची, इसके बाद डीआरडीओ की दो नई प्रणालियों की भी जलक देखने को मिली.
राजपथ से इस वक्त नौसेना की झांकी गुजर रही है. केरल के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में ममद की झल दिखाई गई है.
राजपथ से इस वक्त नौसेना की झांकी गुजर रही है. केरल के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में ममद की झल दिखाई गई है.
राजपथ पर झांकियों का सिलसिला शुरू, सबसे पहले पूर्व सैनिकों की झांकी निकली.
राजपथ पर झांकियों का सिलसिला शुरू, सबसे पहले पूर्व सैनिकों की झांकी निकली.
राजपथ पर झांकियों का सिलसिला शुरू, सबसे पहले पूर्व सैनिकों की झांकी निकली.
राजपथ पर परेड में के9 बज्र की सलामी, ये चारों दिशाओं में घूमकर मार कर सकता है. दिन और रात दोनों में कारगर है.
राजपथ पर परेड में के9 बज्र की सलामी, ये चारों दिशाओं में घूमकर मार कर सकता है. दिन और रात दोनों में कारगर है.
परेड कमांडर कमांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल असित मिस्त्री की अगुवाई में राजपथ पर भव्य परेड का आगाज हुआ. सलामी मंच पर हेलिकॉप्टर से फूलों की बारिश भी की गई.
परेड कमांडर कमांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल असित मिस्त्री की अगुवाई में राजपथ पर भव्य परेड का आगाज हुआ. सलामी मंच पर हेलिकॉप्टर से फूलों की बारिश भी की गई.
सेना के लांस नायक नजीर अहमद वानी पिछले साल आतंकियों से मुकाबले में शहीद हो गए थे. वीरता के लिए उन्हें मरणोपरांत अशोक चक्र सम्नान के लिए चुना गया है. ये सम्मान पाने वाले नजीर वानी पहले कश्मीरी हैं. नजीर अहमद वानी की पत्नी महजबीन को राष्ट्रपति ने अशोक चक्र से सम्मानित किया. अशोक चक्र शांति काल में सर्वोच्च वीरता का प्रदर्शन करने के लिए मिलने वाला सबसे बड़ा गैलेंट्री अवॉर्ड है.
सेना के लांस नायक नजीर अहमद वानी पिछले साल आतंकियों से मुकाबले में शहीद हो गए थे. वीरता के लिए उन्हें मरणोपरांत अशोक चक्र सम्नान के लिए चुना गया है. ये सम्मान पाने वाले नजीर वानी पहले कश्मीरी हैं. नजीर अहमद वानी की पत्नी महजबीन को राष्ट्रपति ने अशोक चक्र से सम्मानित किया. अशोक चक्र शांति काल में सर्वोच्च वीरता का प्रदर्शन करने के लिए मिलने वाला सबसे बड़ा गैलेंट्री अवॉर्ड है.
राजपथ पर मुख्यमंच पर झंडा रोहण, राष्ट्रगान और 21 तोपों की सलामी के साथ कार्यक्रम की औपचारिक शुरू आत हुए. राजपथ पर मौजूद दर्शकों ने देशभक्ति के नारे भी लगाए.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद मुख्य अतिथि सिरिल रामफोसा राजपथ पर पहुंचे. प्रधानमंत्री मोदी और उपराष्ट्रपति नायडू ने उनकी अगवानी की. राष्ट्रपति के साथ उनके अंगरक्षक घुड़सवार सभी के आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजपथ पर पहुंचे, प्रधानमंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और पूर्व पीएम एचडी देवगौड़ से शिष्टाचार मुलाकात की. पीएम मोदी के बाद उपराष्ट्रपति एम वैंकेया नायडू राजपथ पर पहुंचे. पीएम मोदी ने उनका स्वागत किया. थोड़ी देर में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भी मुख्यमंच पर पहुंचने वाले हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजपथ पर पहुंचे, प्रधानमंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और पूर्व पीएम एचडी देवगौड़ से शिष्टाचार मुलाकात की. पीएम मोदी के बाद उपराष्ट्रपति एम वैंकेया नायडू राजपथ पर पहुंचे. पीएम मोदी ने उनका स्वागत किया. थोड़ी देर में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भी मुख्यमंच पर पहुंचने वाले हैं.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज के समारोह के मुख्य अतिथि दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामपोसा के साथ राष्ट्रपति भवन से बाहर निकले. राष्ट्रपति परेड मुख्य अतिथि के साथ परेड के मुख्य मंच की ओर निकले. राष्ट्रपति की अगवानी खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडिया पर गेट पर स्थित अमर जवान ज्योति पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी. रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण और तीनों सेनाओं के प्रमुख ने उनकी अगवानी की.
तीनों सेनाओं के प्रमुख और रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण अमर जवान ज्योति पहुंच गए हैं. थोड़ी देर में प्रधानमंत्री भी पहुचेंगे और शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थोड़ी ही देर में अमर जवान ज्योति पहुंचने वाले हैं.
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में झंडा फहराया और सलामी ली.
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में झंडा फहराया और सलामी ली.
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में झंडा फहराया और सलामी ली.
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने बीजेपी मुख्यालय में झंडा फहराया.
बैकग्राउंड
नई दिल्ली: देश आज 70वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. इस मौके पर राजपथ पर देश की सैन्य ताकत के साथ-साथ देश की संस्कृति और विकास की झलक भी देखने को मिलेगी. इस साल दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सीरिल रामफोसा के साथ उनकी पत्नी डॉ. शेपो मोसेपे गणतंत्र दिवस परेड के मुख्य अतिथि हैं. इस साल गणतंत्र दिवस परेड का समय करीब 90 मिनट होगा. परेड के मुख्य आकर्षणों में 58 जनजातीय अतिथि, विभिन्न राज्यों और केंद्र सरकार के विभागों की 22 झाकियां तथा विभिन्न स्कूलों के छात्रों द्वारा दी जाने वाली प्रस्तुतियां होंगी.
समारोह की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंडिया गेट स्थित अमर जवान ज्योति पर शहीदों को पुष्पचक्र चढ़ाकर करेंगे. अमर जवान ज्योति के बाद पीएम मोदी राजपथ पर पहुंचेंगे. इसके बाद राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और मुख्य अतिथि राजपथ पर पहुंचेंगे जहां उन्हें पीएम मोदी समेत सभी गणमान्य लोग रिसीव करेंगे. इसके बाद राष्ट्रपति झंडा फहराएंगे और राष्ट्रगान होगा. इसके बाद परेड शुरु होगी. परेड में राजपथ पर ऐतिहासिक डेयरडेविल टीम के तहत असम राइफल्स की एक टुकड़ी की अगुवाई में अदम्य नारी शक्ति का प्रदर्शन होगा और एक अकेली महिला अधिकारी बाइक पर स्टंट दिखायेंगी.
पहली बार आजाद हिंद फौज के 90 साल से अधिक उम्र के चार सैनिक भी इस परेड में हिस्सा लेंगे. नौसेना, सेना सेवा कोर की टुकड़ियों और कोर ऑफ सिग्नल्स की इकाई की भी अगुवाई महिला अधिकारी करेंगी. सिग्नल कोर की कप्तान शिखा सुरभि अपनी टीम के पुरुष सहयोगियों के साथ बाइक स्टंट करेंगी. मेजर खुशबू कंवर (30) देश के सबसे पुराने अर्द्धसैनिक बल असम राइफल्स की टुकड़ी की अगुवाई करेंगी.
तोप एम 777 अमेरिकन अल्ट्रा लाइट होवित्जर और के 9 वज्र भी इस साल की परेड में शामिल किये गये हैं. हाल ही में अमेरिका से एम 777 अमेरिकन अल्ट्रा लाइट होवित्जर खरीदा गया है. स्वचालित वज्र प्रधानमंत्री की मेक इन इंडिया पहल का प्रतीक है. राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजे गए 26 बच्चे भी खुली जीप में बैठकर झांकी का हिस्सा बनेंगे.
दिल्ली में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, कई रूट बदले
गणतंत्र दिवस परेड के मद्देनजर राजपथ से लेकर लालकिले तक के आठ किलोमीटर के परेड मार्ग पर कड़ी निगरानी के लिए सामरिक रुप से महत्वपूर्ण स्थानों पर महिला कमांडो, अचूक प्रहार करने वाली चलती-फिरती टीमें, विमानविरोधी तोपें और अचूक निशानेबाज तैनात किये गये हैं. दिल्ली पुलिस के अनुसार पराक्रम वाहन रणनीतिक स्थानों की गश्ती रहे हैं ताकि सुरक्षा में कोई समझौता न हो. इन वाहनों में एनएसजी प्रशिक्षित कमांडो होते हैं.
36 महिला कमांडो की स्वात टीम भी सुरक्षा में
मध्य दिल्ली में सामरिक रुप से महत्वपूर्ण स्थानों पर करीब 25,000 सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं. गणतंत्र दिवस समारोह से पहले गिरफ्तार किये गये दो आतंकवादियों के निशाने पर मध्य दिल्ली थी. राजपथ में सीसीटीवी कैमरा और चेहरा पहचानने वाले कैमरे भी लगाए गए हैं. पिछले साल अगस्त में औपचारिक रूप से शामिल स्वात इकाई की 36 महिला कमांडो भी सुरक्षा प्रबंधों का हिस्सा होंगे. एनएसजी प्रशिक्षित कमांडो के साथ पराक्रम वैन सामरिक रुप से महत्वपूर्ण स्थलों पर गश्त कर रहे हैं.
मेट्रो यात्री के लिए क्या हैं इंतजाम
यातायात पुलिस ने मार्गों में परिवर्तन का प्रबंधन और आगंतुक गणमान्य लोगों की सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने के लिए 3000 कर्मियों को तैनात किया है. यातायात पुलिस के अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि विजय चौक और लाल किला मैदान के बीच गणतंत्र दिवस परेड के सुचारू संचालन के लिए दिल्ली में यातायात के व्यापक प्रबंध किए गए हैं और पाबंदियां लगाई गई हैं. गणतंत्र दिवस पर यात्रियों के लिए मेट्रो सेवा सभी स्टेशनों पर उपलब्ध रहेगी लेकिन सुबह पांच बजे से दोपहर 12 बजे तक केंद्रीय सचिवालय और उद्योग भवन स्टेशनों पर मेट्रो में चढ़ने-उतरने की अनुमति नहीं होगी.