LIVE:राफेल डील पर राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस, कहा-पीएम मोदी प्रेस कॉन्फ्रेंस क्यों नहीं करते?
SC verdict on Rafale deal: राहुल गांधी ने दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि पीएम मोदी जनता-मीडिया के सामने आकर प्रेस कॉन्फ्रेंस क्यों नहीं करते?
ABP News Bureau
Last Updated:
10 Jan 2019 12:14 PM
राफेल डील पर अमित शाह ने कहा कि राहुल ने चौकीदार के डर से चोर-चोर के नारे लगाए. राफेल खरीद के सम्बन्ध में देश की जनता को गुमराह करने और सेना के बीच में सन्देश पैदा करने के लिए राहुल गांधी को देश की जनता से मांफी मांगनी चाहिए.
फ्रांस से 36 राफेल लड़ाकू विमान की खरीद मामले में सरकार को सुप्रीम कोर्ट की क्लीन चिट पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज कहा कि अदालत का फैसला पार्टी के लिये झटका नहीं है. उन्होंने कहा कि यह जनता की अदालत में अब भी कायम है और कांग्रेस इसे संसद में उठाना जारी रखेगी.
अमित शाह ने कहा कि राहुल गांधी देश की जनता को जवाब दें कि वो किस आधार पर देश की जनता को गुमराह कर रहें थे?
बीएसपी अध्यक्ष मायावती ने कहा कि राफेल सौदे पर शुक्रवार को आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले से केन्द्र सरकार को कुछ राहत मिलने की संभावना है लेकिन देश में हुई सभी रक्षा खरीद के संबंध में जनता की आशंकाओं का उचित समाधान निकालना जरूरी है.
अमित शाह ने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि सूरज पर कीचड़ उछालने से कीचड़ खुद पर पड़ता है.
अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष ने अपने और अपनी पार्टी के तत्काल फायदे के लिए झूठ का सहारा लेकर चलने की एक नई राजनीति की शुरुआत की और सुप्रीम कोर्ट के फैसले ने आज सिद्ध कर दिया है कि झूठ के पैर नहीं होते और अंत में जीत सत्य की ही होती है.
अमित शाह ने कहा कि देश की आज़ादी के बाद से एक कोरे झूठ के आधार पर देश की जनता को गुमराह करने का इससे बड़ा प्रयास कभी नहीं हुआ और ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि यह प्रयास देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस के अध्यक्ष के द्वारा किया गया. राहुल गांधी माफी मांगें.
राफेल डील पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अमित शाह की प्रेस कांफ्रेंस. अमित शाह ने कहा- मैं सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करता हूं. सत्य की जीत हुई है.
बीजेपी की मांग पर शशि थरूर ने कहा कि राहुल गांधी के माफी मांगने का कोई प्रश्न ही नहीं है. जनता के पैसे की संरक्षक संसद है और राफेल घोटाले पर जेपीसी में चर्चा होनी चाहिए.
राफेल डील पर पूर्व रक्षा मंत्री और गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा- सत्यमेव जयते
वरिष्ठ वकील और राज्यसभा सांसद केटीएस तुलसी ने कहा- ''कोर्ट ने ये नहीं कहा है कि जांच की ज़रूरत नहीं है. अनिल अंबानी की कंपनी को पैंतीस हज़ार करोड़ क्यों दिए, जबकि उनकी कम्पनी दिवालिया थी, इस बात की जांच होनी चाहिए.''
राफेल विमान सौदा और अन्य मुद्दों पर राज्यसभा में सत्तापक्ष और विपक्ष के सदस्यों के भारी हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही लगातार बाधित हुयी. हंगामे के कारण उच्च सदन की बैठक एक बार के स्थगन के बाद 11 बजकर करीब 40 मिनट पर दिन भर के लिए स्थगित कर दी गयी.
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने राफेल डील पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद ट्वीट करते हुए कहा, ''जीत हमेशा सत्य की होती है. कोर्ट के फैसले ने गलत जानकारी के आधार पर कांग्रेस अध्यक्ष की ओर से राजनीतिक फायदे लेने की उनकी मंशा को उजागर कर दिया है.''
सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर रही हैं. संसद भवन में मुलाकात हो रही है.
कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद कहा कि राफेल की जांच के लिए जेपीसी सही मंच है और वही जांच कर सकती है. सुप्रीम कोर्ट में जांच संभव नहीं है.
रिलायंस प्रमुख अनिल अंबानी ने राफेल पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया और कहा कि इससे यह साबित हो गया कि उनकी कंपनी के खिलाफ लगाए गए आरोप राजनीति से प्रेरित और गलत थे. रिलायंस के चेयरमैन अनिल अंबानी ने कहा कि उनकी कंपनी दसाल्ट के साथ ऑफसेट सौदे को लागू करने समेत भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्ध है.
राफेल पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद लोकसभा में हंगमा, गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, कांग्रेस ने देश को राफेल डील के मुद्दे पर गुमराह किया. देश की छवि को नुकसान पहुंचाया.
संसदीय कार्य मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने भी सदन में कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को इस मामले में माफी मांगनी चाहिए. इस दौरान संसदीय कार्य राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल के साथ ही बीजेपी के सदस्य अपने स्थान पर खड़े होकर ‘राहुल गांधी माफी मांगो’ के नारे लगाते रहे. दरअसल राहुल गांधी लंबे समय से राफेल डील में घोटाले का आरोप लगा रहे हैं.
फ्रांस से 36 राफेल विमानों की खरीद में घोटाले के आरोपों का सामना कर रही केंद्र सरकार ने शुक्रवार को इस मामले में उच्चतम न्यायालय द्वारा क्लीन चिट दिये जाने के बाद आक्रामक रुख अपनाते हुए लोकसभा में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से माफी मांगने की मांग की. सदन में विभिन्न मुद्दों पर विपक्षी सदस्यों के हंगामे और राफेल पर अदालत के फैसले के बाद बीजेपी सदस्यों की नारेबाजी के कारण कार्यवाही शुरू होने के करीब 10 मिनट बाद दोपहर 12 बजे तक के लिये स्थगित कर दी गई.
राफेल डील पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला मोदी सरकार के लिए बड़ी जीत की तरह है. आज दोपहर एक बजे बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह प्रेस कांफ्रेंस करेंगे. वहीं कांग्रेस ने भी प्रेस कांफ्रेंस की बात कही है.
बैकग्राउंड
Rafale deal: राफेल डील पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद राजनीतिक घमासान नए सिरे से शुरू हो चुका है. 11 बजे के करीब सुप्रीम कोर्ट के द्वारा डील को चुनौती देने वाली याचिका खारिज किए जाने के तुरंत बाद से सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच बयानबाजी जारी है. बीजेपी ने जहां कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से माफी की मांग की मांग की है. तो वहीं विपक्षी पार्टियां अब भी डील को घोटाला बताते हुए जेपीसी की मांग पर अड़ी है.
सुप्रीम कोर्ट ने आज कहा कि फ्रांस से 36 राफेल लड़ाकू विमानों की खरीदी में निर्णय लेने की प्रक्रिया पर संदेह करने का कोई कारण नहीं है. चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा कि लड़ाकू विमानों की जरूरत है और देश इन विमानों के बगैर नहीं रह सकता है. तीन सदस्यीय पीठ की तरफ से फैसला पढ़ते हुए सीजेआई गोगोई ने कहा कि लड़ाकू विमानों की खरीद की प्रक्रिया में हस्तक्षेप करने का कोई कारण नहीं है.