Chhattisgarh (CG) Exit Poll Live: छत्तीसगढ़ में अब भी कायम है रमन सिंह का जलवा, पूर्ण बहुमत के साथ बन सकती है बीजेपी सरकार
Chhattisgarh (CG) Election Exit Polls Live: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में राज्य के 76 फीसदी से ज्यादा मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. एग्जिट पोल के मुताबिक 90 सीटों वाली छत्तीसगढ़ विधानसभा में बीजेपी 48 से 56 सीटें जीत सकती है यानी 52 सीटें जीतने का अनुमान है. जबकि कांग्रेस पिछले चुनाव से बेहतर प्रदर्शन करने के बावजूद सत्ता से दूर ही रहेगी. कांग्रेस 32 से 38 सीटें यानी 35 सीटें जीत सकती है.
ABP News Bureau
Last Updated:
07 Dec 2018 06:53 PM
बीजेपी वोट शेयर में भी कांग्रेस पर काफी अंतर के साथ आगे है. बीजेपी को 42 तो कांग्रेस को 37 फीसदी वोट मिलने के आसार हैं. यानी दोनों पार्टी के बीचे 4 फीसदी वोट का अंतर रहेगा. इतना बड़ा अंतर साफ संकेत देता है कि बीजेपी की सरकार आसानी से बन जाएगी.
अगर एग्जिट पोल के नतीजों की तुलना 2013 के विधानसभा चुनाव के नतीजों से करें तो सीटों के मामले में कांग्रेस और बीजेपी को न नुकसान हो रहा है और न ही फायदा बल्कि पिछले चुनाव नतीजे ही दोहराए जाने के आसार हैं. 2013 के छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में बीजेपी 49 और कांग्रेस ने 39 सीट पर जीत दर्ज की थी. वहीं बीएसपी और अन्य के खाते में 1-1 सीट गई थी. इस बार भी नतीजे इसी के आपास रहने के अनुमान हैं.
एग्जिट पोल के मुताबिक 90 सीटों वाली छत्तीसगढ़ विधानसभा में बीजेपी 48 से 56 सीटें जीत सकती है यानी 52 सीटें जीतने का अनुमान है. जबकि कांग्रेस पिछले चुनाव से बेहतर प्रदर्शन करने के बावजूद सत्ता से दूर ही रहेगी. कांग्रेस 32 से 38 सीटें यानी 35 सीटें जीत सकती है. अजित जोगी और मायावती का गठबंधन सूबे में कुछ कमाल नहीं करता दिख रहा है. वोटर्स जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जेसीसी) और बीएसपी को दरकिनार करते दिख रहे हैं. ये गठबंधन 2 से 4 यानी 3 सीटों पर सिमटता दिख रहा है.
छत्तीसगढ़ सेंट्रल- 43 सीटें
यही वह इलाका है जहां बीजेपी जोरदार तरीके से जीत दर्ज करती दिख रही है. 43 में बीजेपी 27 से 33 यानी 30 सीटों पर जीत दर्ज करती नजर आ रही है. वहीं कांग्रेस महज़ 9 से 13 यानी 11 सीटों पर सिमट रही है. जेसीसी-बीएसपी गठबंधन को यहां 0 से 3 यानी दो सीटें मिलने का अनुमान है.
छत्तीसगढ़ नॉर्थ इलाके की 34 सीटों में कांटे की टक्कर है, लेकिन बीजेपी पर कांग्रेस भारी पड़ती दिख रही है. कांग्रेस 16 से 20 यानी 18 सीटें जीतती दिख रही है, जबकि बीजेपी 14 से 18 यानी 16 सीट जीतती नजर आ रही है. अन्य के खाता खाली पड़ता दिखाई दे रहा है.
एबीपी न्यूज़ के डेटा सेंटर से आपको एक्सपर्ट्स के जरिए पता चलेगा कि छत्तीसगढ़ में किसकी सरकार बनने की संभावना है और देश के नेशनल एक्सपर्ट्स की जुबानी एग्जिट पोल के नतीजों का विश्लेषण होगा. 11 दिसंबर के नतीजों से पहले अनुमान लगाया जाएगा कि राज्य में किसके हाथ सत्ता की चाबी लग सकती है.
आज शाम होने वाले EXIT POLL से आपको ये पता चलेगा कि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में बीजेपी या कांग्रेस किसका पलड़ा भारी दिख रहा है. राज्य में जनता बीजेपी पर और ज्यादा भरोसा जताती है या कांग्रेस की वापसी होती है इसको लेकर स्थिति साफ होती हुई दिखेगी.
बैकग्राउंड
Chhattisgarh (CG) Assembly Election Exit Poll: छत्तीसगढ़ की 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए 12 नवंबर को और 20 नवंबर को मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया था. पहले चरण में राज्य के नक्सल प्रभावित बस्तर क्षेत्र के सात जिले और राजनांदगांव जिले की 18 विधानसभा सीटों के लिए मतदान हुआ था. वहीं, दूसरे चरण में 20 नवंबर को 72 सीटों के लिए मत डाले गए. दोनों चरणों को मिलाकर कुल 1269 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं.
चुनाव के नतीजे 11 दिसंबर को आएंगे. चुनाव नतीजों से पहले एबीपी न्यूज़ पर जानिए राज्य में किस पार्टी की सरकार बन सकती है. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में राज्य के 76 फीसदी से ज्यादा मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है.
राज्य की 90 सीटों में से 29 सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए और 10 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. राज्य में भारतीय जनता पार्टी पिछले 15 सालों से सत्ता में है. इस बार बीजेपी जीत हासिल कर चौथी बार सरकार बनाने का लक्ष्य लेकर चुनाव मैदान में है. वहीं, लंबे समय से सत्ता से दूर कांग्रेस को उम्मीद है कि जनता ने इस बार बदलाव के लिए वोट दिया है.