पुलवामा मुठभेड़: 3 जवान घायल, DIG अमित कुमार को एयरलिफ्ट कर दिल्ली लाया जा रहा है
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सोमवार को हुई एक मुठभेड़ में जैश ए मोहम्मद कमांडर सहित दो आतंकवादी मारे गए जबकि सेना के एक मेजर सहित चार जवान शहीद हो गए. इस मुठभेड़ में एक आम नागरिक की भी मौत हो गई. मारे गए जैश ए मोहम्मद आतंकवादियों में इस आतंकवादी समूह का एक पाकिस्तानी कमांडर भी शामिल है जिसकी 14 फरवरी को सीआरपीएफ के वाहन पर हुए आतंकवादी हमले में भूमिका की जांच की जा रही है.
ABP News Bureau
Last Updated:
18 Feb 2019 07:41 PM
पुलवामा में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी है. पुलवामा एनकाउंटर में अभी-अभी 12 सेक्टर आरआर के ब्रिगेडियर जख्मी हो गए, उन्हें पेट में गोली लगी है. एसओजी के सब इंस्पेक्टर को भी गोली लगी है.
पुलवामा में देर रात से आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी है. इस मुठभेड़ में अभी-अभी डीआईजी साउथ कश्मीर अमित कुमार घायल हो गए हैं. उन्हें गोली लगी है. उन्हें इलाज के लिए दिल्ली लाया जा रहा है. अमित कुमार 2006 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं.
पुलवामा में आतंकी हमले वाले जगह में चार दिल बाद काफी कुछ बदल चुका है, लेकिन उस जगह पर जो हुआ उसकी खौफनाक याद कभी मिटेगी नहीं. एबीपी न्यूज़ के संवाददाता नीरज राजपूत जब हमले वाली जगह यानी ग्राउंड जीरो पर पहुंचे तो वहां कोई जवानों की गाड़ियों का मलबा नहीं मिला. उनको हटाया जा चुका है. इस सड़क को अब राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को सौंप दिया गया है.
दक्षिण फिल्मों के मशहूर अभिनेता और नेता कमल हासन ने कश्मीर को लेकर बड़ा बयान दिया है. कमल हासन ने कहा है कि कश्मीर के मुद्दे पर जनमत संग्रह कराया जाना चाहिए.
दक्षिण फिल्मों के मशहूर अभिनेता और नेता कमल हासन ने कश्मीर को लेकर बड़ा बयान दिया है. कमल हासन ने कहा है कि कश्मीर के मुद्दे पर जनमत संग्रह कराया जाना चाहिए.
14 फरवरी को पुलवामा में सीआरपीएफ की बस पर हमले के मास्टरमाइंड कामरान को सुरक्षाबलों ने ढेर कर दिया है. इतना ही जैश का एक और आतंकी भी मारा गया है, जिसकी पहचान होनी अभी बाकी है. आधी रात से पुलवामा के पिन्गलान इलाके में आतंकियों के साथ भीषण मुठभेड़ चल रही है. कामरान कश्मीर घाटी में जैश-ए-मोहम्मद का सबसे बड़ा कमांडर है. इस मुठभेड़ में 55 राष्ट्रीय राइफल्स के एक मेजर समेत चार जवान शहीद हो गए हैं.
जिस जगह ये मुठभेड़ चल रही है वो 14 फरवरी को सीआरपीएफ की बस पर हुए हमले वाली जगह से करीब 14 किलोमीटर दूर है. एक आम नागरिक के भी मारे जाने की खबर है.
14 फरवरी को पुलवामा में सीआरपीएफ की बस पर हमले के मास्टरमाइंड कामरान को सुरक्षाबलों ने ढेर कर दिया है. इतना ही जैश का एक और आतंकी भी मारा गया है, जिसकी पहचान होनी अभी बाकी है. आधी रात से पुलवामा के पिन्गलान इलाके में आतंकियों के साथ भीषण मुठभेड़ चल रही है. कामरान कश्मीर घाटी में जैश-ए-मोहम्मद का सबसे बड़ा कमांडर है. इस मुठभेड़ में 55 राष्ट्रीय राइफल्स के एक मेजर समेत चार जवान शहीद हो गए हैं.
जिस जगह ये मुठभेड़ चल रही है वो 14 फरवरी को सीआरपीएफ की बस पर हुए हमले वाली जगह से करीब 14 किलोमीटर दूर है. एक आम नागरिक के भी मारे जाने की खबर है.
जम्मू और कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुक अब्दुल्ला ने पुलवामा आतंकी हमले पर बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि जब तक कश्मीर का मसला नहीं सुलझ जाता, पुलवामा जैसे अटैक होते रहेंगे.
सूत्रों के मुताबिक, घर में दो से तीन आतंकी छिपे हुए थे. आशंका जताई जा रही है कि इन आतंकियों का संबंध आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से हो सकता है. हालांकि कोई अधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं की गई है. अभी ये साफ नहीं है कि जिन आतंकियों से एनकाउंटर चल रहा है, वह उनका पुलवामा आतंकी हमले से कोई लिंक है या नहीं.
बता दें कि देर रात सुरक्षाबलों ने खुफिया जानकारी के आधार पर पिंगलान इलाके को घेरे में लेकर यहां तलाशी अभियान शुरू किया था. रात तीन बजे सुरक्षाबलों का सामना एक घर में छिपे आतंकियों से हुआ. दोनों तरफ से हुई भारी गोलीबारी में सेना के चार जवान शहीद हो गए. बताया जा रहा है कि इस मुठभेड़ में इलाके के एक आम नागरिक की भी मौत हो गई है. सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी करके तलाशी अभियान शुरू कर दिया है.
बता दें कि देर रात सुरक्षाबलों ने खुफिया जानकारी के आधार पर पिंगलान इलाके को घेरे में लेकर यहां तलाशी अभियान शुरू किया था. रात तीन बजे सुरक्षाबलों का सामना एक घर में छिपे आतंकियों से हुआ. दोनों तरफ से हुई भारी गोलीबारी में सेना के चार जवान शहीद हो गए. बताया जा रहा है कि इस मुठभेड़ में इलाके के एक आम नागरिक की भी मौत हो गई है. सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी करके तलाशी अभियान शुरू कर दिया है.
बैकग्राउंड
जम्मू: जम्मू-कश्मीर में पुलवामा आतंकी हमले के पांच दिन बाद पुलवामा के पिंगलान इलाके में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में 55 राष्ट्रीय राइफल्स के एक मेजर सहित चार जवान शहीद हो गए हैं. देर रात से इस इलाके में आतंकियों से सुरक्षाबलों का एनकाउंटर चल रहा था. सुरक्षाबलों ने दो से तीन आतंकियों को घेर लिया था, लेकिन आतंकी फायरिंग करते हुए घर से बाहर निकले और मुठभेड़ में हमारे चार जवान शहीद हो गए. जबकि एक जवान घायल है.
आतंकवादी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद
बता दें कि इससे पहले जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को हुए आतंकवादी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे. जैश-ए-मोहम्मद के आत्मघाती हमलावर ने 100 किलोग्राम विस्फोटक से भरे एक वाहन से सीआरपीएफ की बस को टक्कर मारकर इस हमले को अंजाम दिया था. हमले के बाद से देश गुस्से में है और जगह-जगह पाकिस्तान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. शहीद के परिवारवालों सहित पूरा देश इस हमले का बदला मांग रहा है.
यह भी पढ़ें-
पुलवामा हमला: FATF में पाकिस्तान के खिलाफ भारत की लामबंदी, ब्लैक लिस्ट में डालने की उठाएगा मांग
Exclusive: पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तान पर कैसे हो कार्रवाई? पूर्व सेना प्रमुख ने दिया जवाब
PM मोदी पर बरसे मनमोहन सिंह, बोले- जॉबलेस ग्रोथ से युवाओं में असंतोष
कामगारों के लिये 3,000 रुपये मासिक पेंशन सुविधा देने वाली योजना शुरू, बजट में की गई थी घोषणा
वीडियो देखें-