LIVE UPDATES:कुशीनगर में घटना स्थल तक नहीं पहुंच पाए योगी, भीड़ ने लगाए मुर्दाबाद के नारे
ABP News Bureau
Last Updated:
01 Jan 1970 05:30 AM
कुशीनगर में मुख्यमंत्री भीड़ के कारण घटना स्थल तक नहीं पहुंच पाए. पुलिस प्रशासन ने भीड़ को बहुत समझाने की कोशिश की लेकिन भीड़ इतनी उग्र थी कि कुछ समझने को ही तैयार नहीं थी. लोग रेलवे प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे. योगी ने भी जनता को समझाने की कोशिश की लेकिन भीड़ ने नहीं सुना.
इस हादसे जुड़ी बड़ी जानकारी सामने आई है. रेलवे बोर्ड ने हादसे पर जो बयान दिया है वो इस मौके पर सही नहीं लगता. हादसे से रेलवे ने पल्ला झाड़ा लिया है. चेयरमैन अश्विनी लोहानी ने कहा है कि रेलवे क्रॉसिंग पर जिम्मेदारी लोगों की है, रेलवे की नहीं. अश्वनी लोहानी ने कहा कि मानव रहित रेलवे क्रॉसिंग पर पहले भी हादसे होते रहे हैं. यहां जिम्मेदारी गुजरने वालों की होती है रेलवे की नहीं. लेकिन हमारे इलाके में हुआ है इसलिए हमें इसकी चिंता है. हम मानव रहित क्रॉसिंग को खत्म कर रहे हैं.
इस हादसे जुड़ी बड़ी जानकारी सामने आई है. रेलवे बोर्ड ने हादसे पर जो बयान दिया है वो इस मौके पर सही नहीं लगता. हादसे से रेलवे ने पल्ला झाड़ा लिया है. चेयरमैन अश्विनी लोहानी ने कहा है कि रेलवे क्रॉसिंग पर जिम्मेदारी लोगों की है, रेलवे की नहीं. अश्वनी लोहानी ने कहा कि मानव रहित रेलवे क्रॉसिंग पर पहले भी हादसे होते रहे हैं. यहां जिम्मेदारी गुजरने वालों की होती है रेलवे की नहीं. लेकिन हमारे इलाके में हुआ है इसलिए हमें इसकी चिंता है. हम मानव रहित क्रॉसिंग को खत्म कर रहे हैं.
कुशीनगर रेल हादसे से दिल दुखाने वाली खबर आई है. जिन 13 मासूमों ने अपनी जिंदगी गंवाई उनसमें तीन एक ही परिवार के थे. हादसे से बाद से डिवाइन स्कूल का मैनेजर और प्रिंसिपल फरार हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कुशीनगर रेल हादसे में 13 मासूमों की मौत पर दुख जताया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ''जब मैं आपके बीच आ रहा था उसी वक्त मुझे उत्तर प्रदेश से दुखद समाचार मिला. उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में बच्चों को स्कील ले रही वैन ट्रेन से टकरा गई. इसमें काफी बच्चों की मौत हुई है. मुझे बहुत पीड़ा हुई. उत्तर प्रदेश सरकार और रेलवे आवश्यक कार्यवाही करेगा.'' प्रधानमंत्री ने यह बात नमो एप के जरिए कर्नाटक के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कही.
कुशीनगर रेलवे हादसे में घायल बच्चों से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुलाकात की है. योगी ने घायल बच्चों का हाल चाल पूछा. सीएम योगी ने कहा, ''रेल मंत्री से बात की है, पहली नजर में वैन ड्राइवर की गलती सामने आई है. ड्राइवर ने कान में ईयरफोन लगा रखे थे इसके साथ ही ड्राइवर की उम्र को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं. कानून सख्त है, जांच में की जाएगी कि नियमों का पालन क्यों नहीं किया गया.''
कुशीनगर रेलवे हादसे में घायल बच्चों से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुलाकात की है. योगी ने घायल बच्चों का हाल चाल पूछा. सीएम योगी ने कहा, ''रेल मंत्री से बात की है, पहली नजर में वैन ड्राइवर की गलती सामने आई है. ड्राइवर ने कान में ईयरफोन लगा रखे थे इसके साथ ही ड्राइवर की उम्र को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं. कानून सख्त है, जांच में की जाएगी कि नियमों का पालन क्यों नहीं किया गया.''
कुशीनगर में जिस स्कूल के बच्चों की वैन का एक्सीडेंट हुआ है उसे अभी तक मान्यता नहीं मिली है. स्कूल बिना मान्यता के फर्जी तरीके से चलाया जा रहा था.
कुशीनगर में जिस स्कूल के बच्चों की वैन का एक्सीडेंट हुआ है उसे अभी तक मान्यता नहीं मिली है. स्कूल बिना मान्यता के फर्जी तरीके से चलाया जा रहा था.
कुशीनगर रेल हादसे को लेकर हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं.
1-कमर्शियल कंट्रोल वाराणसी - 05422224742
2 स्टेशन अधीक्षक सीवान- 09771443944
3 स्टेशन अधीक्षक कप्तानगंज 9559715398
4 स्टेशन अधीक्षक देवरिया सदर- 9794843924
5 स्टेशन अधीक्षक पडरौना- 9838784742
1-कमर्शियल कंट्रोल वाराणसी - 05422224742
2 स्टेशन अधीक्षक सीवान- 09771443944
3 स्टेशन अधीक्षक कप्तानगंज 9559715398
4 स्टेशन अधीक्षक देवरिया सदर- 9794843924
5 स्टेशन अधीक्षक पडरौना- 9838784742
कुशीनगर रेलहादसे में बड़ी जानकारी सामने आई है. इसके मुताबिक स्कूल वैन चला रहे ड्राइवर ने कान में ईयरफोन लगा रखे थे. इसकी वजह से उसे ना तो रेल मित्र और ना ही ट्रेन की आवाज सुनाई दी.ट्रेन हादसा जो हुआ है उसमें ड्राइवर अभी जिंदगी और मौत से जूझ रहा है, गोरखपुर मेडिकल कालेज इलाज के लिए भेजा गया है.
कुशीनगर रेलहादसे में बड़ी जानकारी सामने आई है. इसके मुताबिक स्कूल वैन चला रहे ड्राइवर ने कान में ईयरफोन लगा रखे थे. इसकी वजह से उसे ना तो रेल मित्र और ना ही ट्रेन की आवाज सुनाई दी.ट्रेन हादसा जो हुआ है उसमें ड्राइवर अभी जिंदगी और मौत से जूझ रहा है, गोरखपुर मेडिकल कालेज इलाज के लिए भेजा गया है.
कुशीनगर रेलहादसे में बड़ी जानकारी सामने आई है. इसके मुताबिक स्कूल वैन चला रहे ड्राइवर ने कान में ईयरफोन लगा रखे थे. इसकी वजह से उसे ना तो रेल मित्र और ना ही ट्रेन की आवाज सुनाई दी.ट्रेन हादसा जो हुआ है उसमें ड्राइवर अभी जिंदगी और मौत से जूझ रहा है, गोरखपुर मेडिकल कालेज इलाज के लिए भेजा गया है.
कुशीनगर में हुए हादसे में स्कूली बच्चों की मृत्यु का दुःखद समाचार मिला, मैंने सीनियर अधिकारियों द्वारा हादसे की इन्क्वायरी के निर्देश दिए हैं, मृतको के परिवार जनों को रेलवे की ओर से दो लाख रुपये की सहायता दी जायेगी जो उप्र सरकार द्वारा दी जा रही दो लाख की राशि के अतिरिक्त होगी.
कुशीनगर में हुए हादसे में स्कूली बच्चों की मृत्यु का दुःखद समाचार मिला, मैंने सीनियर अधिकारियों द्वारा हादसे की इन्क्वायरी के निर्देश दिए हैं, मृतको के परिवार जनों को रेलवे की ओर से दो लाख रुपये की सहायता दी जायेगी जो उप्र सरकार द्वारा दी जा रही दो लाख की राशि के अतिरिक्त होगी.
टाटा मैजिक गाड़ी रेलवे क्रासिंग पर बंद हो गई. उसी समय ट्रैक से गुजर रही ट्रेन ने टक्कर मार दी. और इतना बड़ा और वीभत्स हादसा हो गया. एबीपी न्यूज घटना स्थल पर पहुंचा है. घटना के बाद की तस्वीर कैमरे में रिकॉर्ड की है लेकिन तस्वीर इतनी वीभत्स है कि हम उसे बिना ब्लर किए दिखा भी नहीं सकते.
टाटा मैजिक गाड़ी रेलवे क्रासिंग पर बंद हो गई. उसी समय ट्रैक से गुजर रही ट्रेन ने टक्कर मार दी. और इतना बड़ा और वीभत्स हादसा हो गया. एबीपी न्यूज घटना स्थल पर पहुंचा है. घटना के बाद की तस्वीर कैमरे में रिकॉर्ड की है लेकिन तस्वीर इतनी वीभत्स है कि हम उसे बिना ब्लर किए दिखा भी नहीं सकते.
जानकारी के मुताबिक जिस क्रॉसिंग पर हादसा हुआ वहां एक गेट मित्र मौजूद था. वैन का ड्राइवर जब क्रासिंग पार करने की कोशिश कर रहा था तब गेट मित्र ने वैन के ड्राइवर को रोकने की कोशिश की लेकिन ड्राइवर नहीं रुका.
यूपी के कुशीनगर में दुदही रेलवे क्रासिंग पर ट्रेन से स्कूल वैन की टक्कर में 13 बच्चों समेत 14 लोगों की मौत हो गई है. डिवाइन मिशन स्कूल के बच्चे मैजिक वैन से स्कूल जा रहे थे. वैन में 20 बच्चे सवार थे. 13 बच्चों की हादसे में मौत हो चुकी है. स्कूल के रास्ते में एक मानव रहित रेलवे क्रॉसिंग थी. ट्रैक पार करते समय वैन ट्रेन की चपेट में आ गई. इस हादसे में वैन का ड्राइवर जख्मी हुआ है.
बैकग्राउंड
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -