दिल्ली: एयर क्वालिटी 'बेहद खराब', सीपीसीबी ने दिया 113 उद्योगों को बंद करने का निर्देश

?????? ??? ??? ???????? ?? ????? ???? ?? ???????? ?????????? ?? ???? ????????? ??? (??????) ?? ???? ?????? ?? 113 ??????? ?? ??? ???? ?? ??????? ???? ??. ???????? ???? ??? ??? ??? ?? ????? ?? 67 ????? ?? ????? ?????? ??????? ??? ????? ???.

ABP News Bureau Last Updated: 15 Jan 2019 08:42 PM
दिल्ली: एयर क्वालिटी 'बेहद खराब', सीपीसीबी ने दिया 113 उद्योगों को बंद करने का निर्देश

बैकग्राउंड

नई दिल्ली: दिल्ली में एयर क्वालिटी के गिरते स्तर के मद्देनजर अधिकारियों ने पाइप प्राकृतिक गैस (पीएनजी) को नहीं अपनाने पर 113 उद्योगों को बंद करने का निर्देश दिया है. आधिकारिक बयान में कहा गया कि इन 113 कंपनियों में से 67 बवाना और नरेला औद्योगिक क्षेत्र में स्थित हैं.


केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के मुताबिक, समग्र एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 348 दर्ज किया गया, जो बेहद खराब श्रेणी को दर्शाता है.


दिल्ली-NCR में 15 साल पुराने पेट्रोल और 10 साल पुराने डीजल गाड़ियों पर लगा प्रतिबंध


उपराज्यपाल अनिल बैजल के नेतृत्व में की गई बैठक में अधिकारियों ने एलजी को बताया कि दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (डीपीसीसी) ने प्रदूषण फैलाने वाली यूनिट्स के खिलाफ 1368 कारण बताओ नोटिस और 417 को बंद करने के निर्देश जारी किए हैं.


 



 


उपराज्यपाल कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि पीएनजी ना अपनाने वाले 113 उद्योगों को बंद करने के निर्देश भी जारी किए गए हैं. एलजी ने बढ़ते वायु प्रदूषण की स्थिति को ध्यान में रखते हुए पर्यावरणीय मार्शल की अधिक तैनाती का निर्देश भी दिया है.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.