Mizoram Election Results Live Updates: एमएनएफ को मिला बहुमत, मुख्यमंत्री अपनी सीट हारे

Mizoram Election Results 2018 Live: यहां देखें मिजोरम विधानसभा चुनाव से जुड़े सभी नतीजे.

ABP News Bureau Last Updated: 11 Dec 2018 06:04 PM

विधानसभा चुनाव के लिए हुए मतदान की गिनती जारी है. शाम 6 बजे तक मिजोरम में एमएनएफ 26, कांग्रेस 5, बीजेपी 1 और अन्य 8 सीटों पर आगे.
ताजा रुझानों में एमएनएफ 26, कांग्रेस 5, बीजेपी 1 और अन्य 8 सीटों पर आगे.
ताजा रुझानों में एमएनएफ एक सीट पर बढ़त हासिल कर 26 सीटों पर आगे चल रही है वहीं क्रांग्रेस की बढ़त 6 सीटों से घटकर 5 हो गई है. बीजेपी-1 और अन्य-8
विधानसभा चुनाव के लिए हुए मतदान की गिनती जारी है. 2 बजे तक मिजोरम में एमएनएफ 25, कांग्रेस 6, बीजेपी 1 और अन्य 8 सीटों पर आगे.
ताजा रुझानों में एमएनएफ 24, कांग्रेस 6, बीजेपी 1 और अन्य 9 सीटों पर आगे.

मिजोरम के मुख्यमंत्री लाल थान्हावला चम्फाई दोनों सीटों से हार गए हैं.
ताजा रुझानों में एमएनएफ 27, कांग्रेस 6, बीजेपी 1 और अन्य 6 सीटों पर आगे.
ताजा रुझानों में एमएनएफ 29, कांग्रेस 5, बीजेपी 1 और अन्य 5 सीटों पर आगे.
एमएनएफ 25, कांग्रेस 8, बीजेपी 1 और अन्य 8 सीटों पर आगे. रुझानों ने दिला दी है एमएनएफ को बहुमत. मिजोरम के मुख्यमंत्री लाल थान्हावला चम्फाई दक्षिण सीट से विधानसभा चुनाव हार गए हैं.
मिजोरम के मुख्यमंत्री लाल थान्हावला चम्फाई दक्षिण सीट से विधानसभा चुनाव हार गए हैं.
एमएनएफ 25 सीटों पर पहुंच चुकी है तो वहीं कांग्रेस के पास 11 सीट.
एमएनएफ 24 सीटों के आंकड़े को पार कर चुकी है और तकरीबन बहुमत मिल चुका है.
मिजोरम में कांग्रेस हार रही है, एमएनएफ बहुमत के करीब.
मिजोरम में एमएनएफ को मिला बहुमत. कांग्रेस 10 सालों से सत्ता में थी.
मिजोरम में एमएनएफ को 22 और कांग्रेस को 11 सीटों पर बढ़त. रुझानों के मुताबिक सत्ता से बाहर हो सकती है कांग्रेस.
एमएनएफ अभी भी 22 सीटों के साथ आगे है.
एमएनएफ 22 सीटों पर आ गई है तो वहीं कांग्रेस 11, बीजेपी 0 और अन्य के पास 2 सीटे हैं.
कांग्रेस 10 सीटों पर आ गई है तो वहीं एमएनएफ 23 सीटों के साथ सबसे आगे चल रही है.
मिजोरम में एमएनएफ 22 सीटों पर पहुंच चुकी है.
मिजोरम में कांग्रेस का आखिरी किला भी ढहता नजर आ रहा है.
मिजोरम में बीजेपी 0 सीट पर पहुंच चुकी है तो वहीं अन्य के पास 2 सीटें आ चुकी हैं जबकि एमएनएफ 21 सीटों के साथ आगे तो वहीं कांग्रेस के पास 13 सीटें ही है.
बीजेपी 1 सीट पर पहुंच चुकी है तो वहीं कांग्रेस 12 और एमएनएफ 19 सीटों के साथ आगे चल रही है. अन्य के पास 2 सीट है.
एमएनएफ 18 सीटों पर पहुंच चुकी है तो वहीं कांग्रेस 13, बीजेपी 2 और अन्य के पास फिलहाल 1 सीट है.
एमएनएफ 18 सीटों पर पहुंच चुकी है तो वहीं कांग्रेस के पास 13 सीट.
एमएनएफ 17 सीटों पर पहुंच चुकी है और कांग्रेस और बीजेपी से आगे चल रही है.
एमएनएफ अभी भी 16 सीटों के साथ आगे चल रही है तो वहीं कांग्रेस 14 सीटों पर बनी हुई है. बीजेपी के पास अभी भी 2 सीटें ही हैं.
कांग्रेस और एमएनएफ के बीच कांटों की टक्कर देखने को मिल रही है.
कांग्रेस यहां 13 सीटों पर पहुंच चुकी है तो वहीं एमएनएफ 16 सीटों के साथ आगे हैं.
मिजोरम में तकरीबन डेढ़ घंटे के बाद 2,11 और 16 का आंकड़ा बना हुआ है. जहां कांग्रेस 11 और 16 सीटों के साथ एमएनएफ आगे है तो वहीं बीजेपी के पास 2 सीटें ही हैं.
एमएनएफ 16 सीटों पर आगे चल रही है.
बीजेपी 2 सीटों पर है तो वहीं कांग्रेस 11 और एमएनएफ 16 सीटों के साथ आगे चल रही है.
बीजेपी के खाते में अब 2 सीटें आ चुकी हैं तो वहीं कांग्रेस जहां 11 सीटों पर है तो एमएनएफ 16 सीटों के साथ आगे चल रही है.
तकरीबन 1 घंटे से ज्यादा का समय बीत चुका है लेकिन अभी तक बीजेपी का खाता नहीं खुल पाया है.
वोटो की गिनती शुरू होने के 1 घंटे के बाद एमएनएफ 11 सीटों पर आगे तो वहीं कांग्रेस 9 सीटों पर आगे चल रही है.
अभी तक बीजेपी के खाते में एक भी सीट नहीं आई है. तो वहीं एमएनएफ 11 और कांग्रेस 9 सीटों पर आगे चल रही है.
एमएनएफ 10 सीटों पर आगे चल रही है तो वहीं कांग्रेस के खाते में अभी तक 9 सीटें आई हैं.
बीजेपी यहां अभी तक अपना खाता नहीं खोल पाई है तो वहीं अन्य भी 0 सीटों पर ही है.
मिजोरम में 3 सीटों पर कांग्रेस आगे चल रही है. तो वहीं एमएनएफ 8 सीटों पर आगे चल रही है.
राज्य में कांग्रेस और अन्य में कांटे की टक्कर है. दोनों 1-1 सीटों पर आगे चल रहीं हैं.
मिजोरम में 40 सीटों पर चुनाव हो रहें हैं जहां शुरूआती रूझानों में कांग्रेस और अन्य 1 सीट पर आगे चल रहें हैं.
शुरुआती रुझान में कांग्रेस 1 और अन्य 1 सीट पर आगे.
राज्य में 40 विधानसभा सीटों पर हुए चुनाव के लिए वोटों की गिनती शुरू.

बैकग्राउंड

उत्तर पूर्व की सात बहनों में से एक मिजोरम की 40 सदस्यों वाली विधानसभा के चुनाव परिणाम आज घोषित किये जायेंगे. मिजोरम में पिछले 10 सालों से कांग्रेस की सत्ता कायम है और पुललथनहवला राज्य के मुख्यमंत्री हैं. राज्य में इस बार के चुनाव में मुख्य मुकाबला कांग्रेस और विपक्षी एमएनएफ के बीच है. वहीं बीजेपी ने भी राज्य में अपनी दमदार मौजूदगी दर्ज कराने की कोशिश की है.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.