Live: राफेल पर हंगामा | राफेल पर बहस में शिवसेना ने सरकार को घेरा, जेपीसी की मांग की

लोकसभा में आज राफेल चर्चा हो रही है, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपनी बात रखी. सरकार की ओर से रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण जवाब देंगी, इसके साथ ही वित्त मंत्री अरुण जेटली भी दखल देंगे. इसके साथ ही खबर है कि राफेल पर वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर पुर्नविचार याचिका दायर की है.

ABP News Bureau Last Updated: 02 Jan 2019 04:36 PM
राफेल पर बहस में शिवसेना ने सरकार को घेरा, शिवसेना ने भी जेपीसी की मांग की. अरविंद सावंत ने कहा, दूसरों को चोर बताकर हम अपनी चोरी नहीं छिपा सकते. ऐसे में अगर हम पारदर्शी हैं और हमने कुछ गलत नहीं किया तो जेपीसी से क्यों डरें. आओ बना लें जेपीसी और कर लें जांच ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो जाये.
इस पर सख्त नाराज़गी जताते हुए स्पीकर ने 3:30 तक बैठक स्थगित कर दी थी.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भी युवा नेताओं को विमान बनाने के लिए कागज़ दे रहे थे.
पहला कागज का जहाज़ उड़ाए जाने के बाद सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने कुछ अन्य सदस्यों को भी जहाज़ बना कर उड़ाने को कहा. जब काग़ज़ के जहाज उड़ाए जा थे तब जेटली ने पूछा कि क्या यूरोफाइटर की याद में जहाज़ उड़ाए जा रहे हैं.
इससे पहले सदन के वेल में मौजूद AIADMK सांसद भी कागज़ के टुकड़े कर हवा में उड़ा रहे थे.
लोकसभा अध्यक्ष ने सदन में कागज़ के विमान उड़ाने को लेकर कांग्रेस सांसद राजीव सातव और सुष्मिता देव का नाम लेते हुए ऐसा करने से मना किया.
सदन में कांग्रेस सांसद कागज़ के विमान बनाकर उड़ा रहे थे.
राफेल सौदे को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के भाषण पर वित्त मंत्री अरूण जेटली ने लोकसभा में कहा- कुछ लोग ऐसे होते हैं जिनको स्वाभाविक रूप से सच नापंसद होता है.
राफेल डील पर हर सवाल सुप्रीम कोर्ट से खारिज- अरुण जेटली


वित्तमंत्री अरुण जेटली ने कहा- राहुल जी का ज्ञान abc से शुरू करना पड़ेगा. अनिल अंबानी को ठेका देना दसॉल्ट का फैसला.
अरुण जेटली बोले- राहुल गांधी पार्टी के अध्यक्ष पद की गरिमा रखें.
वित्तमंत्री अरुण जेटली ने कहा, राफेल खरीदने से पहले 74 मीटिंग हुई, राफेल खरीदने में पूरी प्रक्रिया का पालन किया गया.




लोकसभा में राफेल पर चर्चा करते हुए अरुण जेटली ने कहा, सिर्फ विमान की कीमत यूपीए के जमाने से 7% सस्ती. विमान की कीमत इसलिए बढ़ी क्योंकि ये हथियार से लैस है.










Just In: राफेल डील पर राहुल गांधी के भाषण का जवाब दे रहे हैं वित्त मंत्री अरुण जेटली. उन्होंने राहुल गांधी पर लगातार झूठ बोलने का आरोप लगाया.
अरुण जेटली ने कहा कि जिस टेप का जिक्र किया गया उसके बारे में गोवा के सीएम कह चुके हैं कि यह कांग्रेस का झूठ है और इसकी जांच होनी चाहिए. जेटली ने कहा कि कुछ परिवारों को सिर्फ पैसे का गणित समझ आता है, देश की सुरक्षा नहीं . अरुण जेटली ने बोफोर्स का जिक्र किया, राहुल गांधी के AA के जवाब में Q (क्वात्रोची) का जिक्र किया. जेटली ने कहा बचपन में राहुल गांधी Q की गोद में खेले. बोफोर्स, नेशनल हेरल्ड और आगस्ता कांग्रेस के घोटाले.
Just In: राफेल डील पर राहुल गांधी के भाषण का जवाब दे रहे हैं वित्त मंत्री अरुण जेटली. उन्होंने कहा कि गोवा सीएम और मंत्री ने टेप को झूठा कहा.

बैकग्राउंड

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को राफेल मामले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर एक बार फिर निशाना साधा और कहा कि अब इस मामले में ‘पूरी दाल काली’ है तथा अब पूरा देश प्रधानमंत्री से सवाल पूछ रहा है कि किसके कहने पर राफेल का सौदा बदला गया. लोकसभा में राफेल मामले पर लोकसभा में चर्चा के दौरान उन्होंने दावा किया कि संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) की जांच से ही इस मामले में ‘दूध का दूध, पानी का पानी’ हो जाएगा.

गांधी ने गोवा के एक मंत्री की कथित बातचीत का ऑडियो प्ले करने की इजाजत मांगी, लेकिन लोकसभा अध्यक्ष ने ऑडियो अथवा इसके लिखित ब्यौरे को पढ़ने की इजाजत देने से इनकार कर दिया. वित्त मंत्री अरूण जेटली ने कहा कि यह वीडियो झूठा है, इसलिये राहुल इसकी पुष्टि करने से मना कर रहे हैं . इस बीच हंगामे के दौरान सदन की कार्यवाही पांच मिनट के लिए स्थगित कर दी गई. गांधी ने कहा कि संप्रग सरकार के समय वायुसेना के कहने पर 126 राफेल विमान खरीदने की प्रक्रिया आगे बढ़ी थी, लेकिन प्रधानमंत्री ने नए सौदे में 36 विमान कर दी गई.

उन्होंने सवाल किया कि प्रधानमंत्री बताएं कि किसके कहने पर यह किया गया, क्या वायुसेना ने यह कहा था? कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि इस मामले में दाल में कुछ काला नहीं, बल्कि पूरी दाल ही काली है. गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री से अब इस मामले में पूरा देश में सवाल पूछ रहा है. उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग डरे नहीं, जेपीसी की जांच कराएं. दूध का दूध, पानी का पानी हो जाएगा.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.