एक्सप्लोरर
Advertisement
Full detail: करोल बाग के होटल में आग से 17 की मौत, केजरीवाल ने किया पांच लाख मुआवजे का एलान
LIVE
Background
गोरखपुर 2014 लोकसभा चुनाव
गोरखपुर लोकसभा क्षेत्र में हुए 2014 के चुनाव में लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था| यहाँ कुल 54.62% प्रतिशत लोगों ने मतदान किया था, जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 53.98% प्रतिशत और महिला मतदाताओं की संख्या 55.41% प्रतिशत रही थी तो वहीं 8153 लोगों ने नोटा का इस्तेमाल किया था|
2014 के लोकसभा चुनाव में यहाँ से 18 प्रतिनिधियों ने चुनाव लड़ा था जिनमें से 12 प्रतिनिधियों की जमानत जप्त हो गयी थी| 2014 के चुनाव में गोरखपुर लोकसभा क्षेत्र के लोगों ने भारतीय जनता पार्टी के आदित्यनाथ पर अपना भरोसा जताया था जिन्होंने समाजवादी पार्टी के राजमति निषाद को 312783 वोटों से हरा दिया था|
गोरखपुर लोकसभा क्षेत्र का इतिहास- 2014 लोकसभा चुनाव - 16वें लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के आदित्यनाथ ने 2014 के लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के राजमति निषाद को 312783 वोटों के अंतर से हरा दिया था|
- 2009 लोकसभा चुनाव - 15वें लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी ने बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी को एकतरफा मुकाबले में हरा दिया था| यहाँ पर BJP के Yogi Adityanath को 403156 और BSP के Vinay Shankar Tiwari को 182885 वोट मिले थे
- 2004 लोकसभा चुनाव - 14वें लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी ने समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को 142039 वोटों के बड़े अंतर से हराया था| भारतीय जनता पार्टी को 353647 और समाजवादी पार्टी को 211608 वोट मिले थे
- 1999 लोकसभा चुनाव - 13वें लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी के बीच दिलचस्प जंग देखने को मिली थी, यहाँ पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी ने मात्र 7339 वोटों के अंतर से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को हरा दिया था|
- 1998 लोकसभा चुनाव - 12वें लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी ने जीत दर्ज की थी, गोरखपुर में BJP के प्रत्याशी ने 26206 वोटों के अंतर से SP के प्रत्याशी को हरा दिया था|
- 1996 लोकसभा चुनाव - 11वें लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी ने समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को 56880 वोटों के अंतर से हरा दिया था| यहाँ पर BJP के Avaidyanath को 236369 वोट और SP के Virender Pratap Shahi को 179489 वोट मिले थे
- 1991 लोकसभा चुनाव - 10वें लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी ने JD के प्रत्याशी को 91359 वोटों के अंतर से हरा दिया था| यहाँ पर BJP के Awaidya Nath को 228736 वोट और JD के Sharda Prasad Rawat को 137377 वोट मिले थे
- 1989 लोकसभा चुनाव - नौवें लोकसभा चुनाव में HMS के प्रत्याशी ने जीत दर्ज की थी, गोरखपुर में HMS के प्रत्याशी ने 45837 वोटों के अंतर से JD के प्रत्याशी को हरा दिया था|
- 1984 लोकसभा चुनाव - आठवें लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी ने LKD के प्रत्याशी को 96600 वोटों के अंतर से हरा दिया था| यहाँ पर INC के Madan Pandey को 191020 वोट और LKD के Harikesh Bahadur को 94420 वोट मिले थे
- 1980 लोकसभा चुनाव - सातवें लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी ने जीत दर्ज की थी, गोरखपुर में INC(I) के प्रत्याशी ने 16141 वोटों के अंतर से JNP(S) के प्रत्याशी को हरा दिया था|
- 1977 लोकसभा चुनाव - छटवें लोकसभा चुनाव में BLD के प्रत्याशी ने कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी को 183054 वोटों के बड़े अंतर से हराया था| BLD को 238635 और कांग्रेस पार्टी को 55581 वोट मिले थे
- 1971 लोकसभा चुनाव - पांचवें लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी ने जीत दर्ज की थी, गोरखपुर में INC के प्रत्याशी ने 37578 वोटों के अंतर से IND के प्रत्याशी को हरा दिया था|
- 1967 लोकसभा चुनाव - चौंथे लोकसभा चुनाव में निर्दलीय के प्रत्याशी ने जीत दर्ज की थी, गोरखपुर में IND के प्रत्याशी ने 42715 वोटों के अंतर से INC के प्रत्याशी को हरा दिया था|
- 1962 लोकसभा चुनाव - तीसरे लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी और HMS के बीच दिलचस्प जंग देखने को मिली थी, यहाँ पर कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी ने मात्र 3260 वोटों के अंतर से HMS के प्रत्याशी को हरा दिया था|
- 1957 लोकसभा चुनाव - दूसरे लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी ने निर्दलीय के प्रत्याशी को 111291 वोटों के बड़े अंतर से हराया था| कांग्रेस पार्टी को 172662 और निर्दलीय को 61371 वोट मिले थे
- 1951 लोकसभा चुनाव - स्वतंत्र भारत में हुए पहले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी ने HMS के प्रत्याशी को 131744 वोटों के बड़े अंतर से हराया था| कांग्रेस पार्टी को 193733 और HMS को 61989 वोट मिले थे
12:44 PM (IST) • 12 Feb 2019
11:28 AM (IST) • 12 Feb 2019
10:26 AM (IST) • 12 Feb 2019
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने करोल बाग के होटल में लगी आग पर कहा कि 17 लोगों की मौत हई है और दो घायल हैं. ज्यादातर लोगों की मौत दम घुटने से हुई है. जो भी लोग दोषी होंगे सख्त कार्रवाई की जाएगी. जांच के आदेश दिये जा चुके हैं.
10:02 AM (IST) • 12 Feb 2019
दिल्ली के करोलबाग स्थित एक होटल में सुबह भीषण आग लगने से अब तक 17 लोगों की मौत हो गई है और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आग करोलबाग में गुरुद्वारा रोड स्थित होटल अर्पित पैलेस में लगी.
09:45 AM (IST) • 12 Feb 2019
करोल बाग के होटल में लगी आग से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है. मरने वालों की संख्या बढ़कर 15 पहुंच गई है. राम मनोहर लोहिया अस्पताल में गंभीर रूप से घायल 13 लोगों को लाया गया था उन सभी की मौत हो गई है. वहीं लेडी हार्डिंग में मेडिकल कॉलेज में दो लोगों की मौत की खबर है. आशंका जताई जा रही है कि मरने वालों का आंकड़ा बढ़ सकता है.
Load More
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें abp News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ पर पढ़ें बॉलीवुड, खेल जगत, कोरोना Vaccine से जुड़ी ख़बरें। For more related stories, follow: News in Hindi
New Update
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
राजेश ठाकुरझारखंड कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष
Opinion