LIVE: ममता बनर्जी का पीएम मोदी पर हमला, कहा- बीजेपी सरकार की समाप्ति का वक्त आ गया है
Mamata Banerjee rally Live updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दादर और नगर हवेली की राजधानी सिलवासा में महागठबंधन को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में बीजेपी का केवल एक विधायक है लेकिन वहां बीजेपी के विरोध में देश के सारे दल इकट्ठा हो गए हैं, क्योंकि हम सत्य के मार्ग पर चलने वाले लोग हैं इसलिए हमारे एक विधायक से भी ये लोग डर गए हैं.
ABP News Bureau
Last Updated:
19 Jan 2019 03:50 PM
ममता बनर्जी ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि जो पार्टी अपने लोगों को एक साथ लेकर नहीं चल सकती तो वो देश को लेकर क्या चलेगी. हमारा देश भारत हिंदू, मुसलमान, सिख और ईसाई से मिलकर बना है.
ममता बनर्जी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी केवल दंगे-फसाद कराना चाहती है. वह बंगाल में हिंसा कराना चाहती थी, लेकिन हम ऐसा नहीं होने देंगे.
ममता बनर्जी ने कहा-बीजेपी को बंगाल में 0 सीट मिलेगा. मोदी ने सीबीआई, ईडी जैसी संस्थाओं को बदनाम कर दिया है. वह हर पार्टी को तोड़ना चाहती है. बीजेपी ने अपनी पार्टी के नेताओं को कोई सम्मान नहीं दिया. चाहे जितनी अच्छी बात कर लो, अब अच्छे दिन नहीं आने वाले. बीजेपी अगर सत्ता में आई तो देश गया.
ममता बनर्जी ने कहा-मोदी सरकार ने नई नौकरी देने के बजाए लोगों की नौकरी छीन ली.
ममता बनर्जी ने कहा- मोदी जी को लगता है कि वही बस ईमानदार है बाकी सब बेईमान है. मोदी सरकार ने सभी संस्थाओं को बर्बाद कर दिया.
ममता बनर्जी ने कहा- पीएम मोदी ने किसी को नहीं छोड़ा. उन्होंने लालू, अखिलेश और मायावती को नहीं छोड़ा, तो हम लोग आपको क्यों छोड़ेंगे.
ममता बनर्जी ने कहा मोदी सरकार की समाप्ति का वक्त आ गया है. आज इस मंच पर पूरा हिंदुस्तान दिख रहा है. यूनाइटेड इंडिया रैली में 23 से 26 पार्टियों के लोग एकत्र हुए हैं.
तेजस्वी यादव ने कहा-चौकीदार जी जान लें कि थानेदार देश की जनता है. नरेंद्र मोदी-अमित शाह से हाथ मिलाने वाले लोग राजा हरीशचंद्र हैं. हमारी अनेकता में एकता है. हम सब मिलकर देश को तरक्की की राह पर ले जाने का काम करेंगे.
राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर हमला बोलेते हुए कहा कि हमें देश को जोड़ना का काम करना चाहिए. बीजेपी भगाओ, देश बचाओ का वक्त आ गया है.
शत्रुघ्न सिन्हा ने नोटबंदी और जीएसटी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि देश के मूड में परिवर्तन है. देश की जनता नई लीडरशीप चाहती है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पश्चिम बंगाल में बीजेपी का केवल एक विधायक है लेकिन वहां बीजेपी के विरोध में देश के सारे दल इकट्ठा हो गए हैं, क्योंकि हम सत्य के मार्ग पर चलने वाले लोग हैं इसलिए हमारे एक विधायक से भी ये लोग डर गए हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दादर और नगर हवेली की राजधानी सिलवासा में महागठबंधन को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने ममता बनर्जी की जारी महारैली के बीच कहा कि ये महागठबंधन सिर्फ मोदी के खिलाफ ही नहीं, ये देश की जनता के खिलाफ हैं. उन्होंने कहा, ''कुछ लोग खुद को बचाने के लिए सहारा ढूंढ रहें है और मैं देश को आगे ले जाने के लिए सबका साथ-सबका विकास के मंत्र को लेकर निकल पड़ा हूं.''
कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि राफेल में घोटाला हुआ और मोदी ने अपने उद्योगति दोस्त को फायदा पहुंचाया.
कांग्रेस नेता खड़गे ने कहा, ''इस देश में लोकतंत्र को बचाना है, संविधान को बचाना है तो हम सब को एक साथ लड़ना होगा. ऐसा नहीं हुआ तो मोदी-शाह कुछ भी करते रहेंगे और हम देखते रहेंगे.''
ममता बनर्जी की रैली में कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि सोनिया गांधी ने इस सफा के लिए संदेश भेजा है. सोनिया गांधी ने अपने संदेश में कहा कि संस्थान को नुकसान पहुंचाया ज रहा है. किसान बदहाली में हैं.
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के अध्यक्ष शरद पवार ने कहा कि आज किसान आत्महत्या कर रहे हैं. उद्योग-धंधे चौपट हो चुके हैं. बीजेपी को सत्ता से उखाड़ फेंकने की जिम्मेदारी हमारी और आपकी है. बीजेपी के लोग कहते हैं कि हम पीएम पद के लिए लड़ेंगे लेकिन हम यहां पद की लड़ाई के लिए नहीं बल्कि मोदी सरकार को सत्ता से हटाने के लिए हैं.
चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि 2019 में हमें एक नया प्रधानमंत्री मिलेगा. हम अमरावती में एक रैली आयोजित करेंगे और उसके लिए आप सभी नेता आमंत्रित हैं.
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि किसान वर्ग बीजेपी से गुस्सा है, आत्महत्या कर रहे हैं. फसल बर्बाद होती है तो मोदी सरकार किसानों को इंश्योरेंस कंपनियों के हवाल कर देते हैं. इंश्योरेंस कंपनियां मोदी के दोस्तों की हैं.
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि लोग पूछते हैं कि मोदी नहीं तो प्रधानमंत्री कौन बनेगा? मैं कहना ये चुनाव मोदी और अमित शाह को हटाने का है. मैं कहना चाहता हूं कि कुछ भी करो लेकिन मोदी और अमित शाह को हटाओ. केजरीवाल ने मोदी की तुलना हिटलर से भी की. उन्होंने कहा कि मोदी-शाह जाने वाले हैं, अच्छे दिन आने वाले हैं.
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मुझे यह कहते हुए दुख हो रहा है कि महिलाओं को गाली देने वालों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फॉलो करते हैं.
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 70 साल में जो पाकिस्तान नहीं कर पाया वह पांच साल में मोदी-शाह ने किया. हिंदू को मुस्लिम से, मुस्लिम को क्रिश्चियन से लड़ा दिया. ये दोनों दोबारा आ गये तो ये देश को टुकड़े-टुकड़े कर देंगे.
अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी कहती है कि विपक्ष के पास दूल्हे (पीएम पद के उम्मीदवार) बहुत हैं, तो जनता जिसे चुनेगी वही प्रधानमंत्री बनेगा. अखिलेश ने कहा कि हमने गठबंधन का तरीका बीजेपी से ही सीखा है.
अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी अब यूपी में सोच रही है कि एक सीट कैसे जीतेगें. बीजेपी ने समाज में जहर घोलने का काम किया है. बीजेपी काम पर वोट नहीं मांगती है.
अखिलेश यादव ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि आपके साथ 40 दल हैं. जैसे-जैसे चुनाव करीब आ रहा है आप सीबीआई और ईडी से गठबंधन कर रहे हैं. हमने तो जनता से गठबंधन किया है.
समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि नए साल पर हमने एक दूसरे को बधाई दी. अब सोचो कोई नया प्रधानमंत्री आ जाए तो कितनी खुशी होगी.
ममता बनर्जी की रैली में समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि आज हमारे और आपके अधिकार को खतरा है. मैं यह कह सकता हूं कि जो बात आज बंगाल से चली है वही देश में दिखाई देगी.
बीएसपी की तरफ से सतीश मिश्रा ने ममता बनर्जी की महारैली में भाग लिया. मायावती रैली में नहीं गई. मिश्रा ने कहा, ''बीजेपी वोट के लिए झूठ बोलती है. बेरोजगारी लगातार बढ़ रही है. किसान, मजदूरों, दलितों का आज बुरा हाल है. बीजेपी को हटाना होगा.''
ममता बनर्जी की कोलकाता में महारैली जारी है. इस बीच दिल्ली में बीजेपी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही है. बीजेपी नेता राजीव प्रताप रूडी ने पूछा- विपक्ष का नेता कौन है. मंच पर कांग्रेस भी दिखी जो यूपी में गठबंधन से बाहर है.
फारुख अब्दुल्ला ने कहा हमारे बहनों को हक मिलना चाहिए. तीन तलाक बिल जरूर पास करते हैं लेकिन महिला आरक्षण बिल पास नहीं करते हैं. बिल पास होने के बाद मैं मानूंगा कि सरकार ने काम किया.
फारुख अब्दुल्ला ने कहा कि ईवीएम चोर मशीन है. सभी दलों से गुजारिश करूंगा कि इस मशीन को हटाना होगा. यह मशीन कहीं इस्तेमाल नहीं होता है.
नेशनल कांफ्रेंस के नेता फारुख अब्दुल्ला ने कहा कि मैं मुसलमान जरूर हूं और हिंदुस्तान के साथ रहना चाहता हूं. हम आपके साथ जीना-मरना चाहते हैं. हमें अगर मोहब्बत पैदा करनी है तो बीजेपी को हटाना होगा.
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कांफ्रेंस नेता फारुख अब्दुल्ला ने ममता बनर्जी की रैली में कहा कि आज देश खतरे में है. देश को बचाना होगा. सैकड़ों लोगों ने बलिदान दिया उसके बाद भारत आजाद हुआ. हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई के नाम पर लोगों को बांटा जा रहा है. सबसे पहले हमलोगों को एकजुट होना होगा. हम सभी को बलिदान देना होगा.
जेडीयू के पूर्व नेता शरद यादव ने ममता बनर्जी की रैली में कहा कि देश संकट में है, किसान तबाह है, युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है. दुकानदार जीएसटी की वजह से परेशान है. नोटबंदी की वजह से लोगों की नौकरियां जा रही है.
कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि विश्व का सबसे बड़ा अनैतिक गठबंधन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर में किया. और हमें वो गठबंधन पर सीख देते हैं.
कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने ममता बनर्जी की रैली में कहा कि आज जैसी प्रतिशोध की राजनीति पहले कभी नहीं हुई, वाजपेयी की सरकार में भी बदले की राजनीति नहीं हुई. आज बदले की राजनीति को संस्थापित किया गया है.
ममता बनर्जी की रैली में कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि आज 22 पार्टियों के इंद्रधनुष देख रहे हैं. बादल घट रहा है और पार्टियों का इंद्रधनुष बन रहा है. इस एकजुटता के लिए ममता बनर्जी को बधाई देता हूं. हम इंद्रधनुष से एक नया भारत बनाएंगे, बीजेपी को भगाएंगे. जनता की यही पुकार, अब नहीं चाहिए मोदी सरकार.
बीजेपी के पूर्व नेता अरुण शौरी भी ममता बनर्जी की रैली में भाग ले रहे हैं. उन्होंने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि राफेल से बड़ा घोटाला आज तक नहीं हुआ. उन्होंने आगे कहा कि अगर विपक्ष एकजुट होकर लड़ा होता तो गुजरात में भी बीजेपी को हार का सामना करना पड़ता. मध्य प्रदेश में कांग्रेस को और बड़ी जीत हासिल होती.
बीजेपी के पूर्व नेता यशवंत सिन्हा ने कहा कि गलत सोच वाली सरकार को बाहर करना है. बीजेपी के खिलाफ विपक्ष का एक उम्मीदवार हो तो आसानी से हराया जा सकता है.
ममता बनर्जी की रैली में बीजेपी के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा पहुंचे. फिलहाल बीजेपी के पूर्व नेता यशवंत सिन्हा संबोधित कर रहे हैं यह लड़ाई एक सोच के खिलाफ है. एक विचारधारा के खिलाफ है. पिछले 56 महीनों में प्रजातंत्र को भारी नुकसान हुआ है.
ममता बनर्जी की रैली में आरएलडी नेता जयंत चौधरी ने कहा कि ये विपक्ष की रैली नहीं रैला है. अच्छे दिन लाना है तो मोदी को भगाना है.
झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता हेमंत सोरेन ने कहा कि क्षेत्रीय दल सांप्रदायिक ताकतों को जवाब देंगे. बीजेपी सरकार में दलितों और आदिवासियों का शोषण हुआ है.
कोलकाता में ममता बनर्जी की रैली में जुटी है लाखों की भीड़. देश भर के 20 से अधिक दिग्गज नेता (विपक्षी दलों के) रैली में शामिल हो रहे हैं.
गुजरात से निर्दलीय विधायक जिग्नेश मेवाणी ने कहा कि देश एक अभूतपूर्व संकट से गुजर रहा है. बीजेपी और आरएसएस को हराने के लिए सभी दलों को एक साथ आना होगा.
केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने ममता बनर्जी की रैली को लेकर कहा कि ये सब थके हुए पिटे हुए पहलवान हैं जो अखाड़े में जाकर फिर अपनी किस्मत आजमाना चाहते हैं.
कोलकाता के ब्रिगेड परेड ग्राउंड में सुबह से ही भारी भीड़ देखी जा रही है. टीएमसी का दावा है कि लाखों लोग महारैली में शामिल हो रहे हैं.
कोलकाता में आयोजित रैली में पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवगौड़ा, उनके बेटे एवं कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू, शरद पवार, फारुक अब्दुल्ला, शरद यादव, तेजस्वी यादव, हेमंत सोरेन और अरुणाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री गेगोंग अपांग समेत 20 से अधिक राष्ट्रीय नेता कोलकाता पहुंचे हैं.
ममता बनर्जी की ‘यूनाइटेड इंडिया रैली’ में समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव, दिल्ली के मुख्यमंत्री व आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल, बीएएसपी के संतीश चंद्र मिश्रा, कांग्रेस के मल्लिकार्जुन खड़गे और अभिषेक मनु सिंघवी शामिल हो रहे हैं.
बैकग्राउंड
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) अध्यक्ष ममता बनर्जी के नेतृत्व में विपक्ष की महारैली के लिए मंच पूरी तरह सज चुका है. बीजू जनता दल (बीजद) और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीएम) नीत वाम मोर्चे को छोड़ दें तो करीब-करीब विपक्षी दलों के सभी नेता इस रैली में भाग ले रहे हैं. आज सुबह ममता बनर्जी ने ट्वीट कर कहा, “ब्रिगेड परेड ग्राउंड में ऐतिहासिक “एकजुट भारत रैली” में कुछ ही घंटे शेष हैं. मैं एकजुट, मजबूत एवं प्रगतिशील भारत बनाने की प्रतिज्ञा के लिए सभी राष्ट्रीय नेताओं, समर्थकों और लाखों लोगों का इस रैली में हिस्सा लेने के लिए स्वागत करती हूं.”
20 दिग्गज हो रहे हैं शामिल
ममता की ‘यूनाइटेड इंडिया रैली’ में समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव, दिल्ली के मुख्यमंत्री व आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल, बीएएसपी के संतीश चंद्र मिश्रा, कांग्रेस के मल्लिकार्जुन खड़गे और अभिषेक मनु सिंघवी शामिल हो रहे हैं. इसके अलावा पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवगौड़ा, उनके बेटे एवं कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू, शरद पवार, फारुक अब्दुल्ला, शरद यादव, तेजस्वी यादव, हेमंत सोरेन और अरुणाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री गेगोंग अपांग समेत 20 से अधिक राष्ट्रीय नेता कोलकाता पहुंचे हैं.
कड़ा पहरा
रैली की भारी सफलता को सुनिश्चित करने के लिए बड़े पैमाने पर तैयारियां की गई हैं. बड़े-बड़े मंचों के अलावा, 20 टॉवर खड़े गए हैं और 1,000 माइ्क्रोफोन और 30 एलईडी स्क्रीन लगाई गई हैं ताकि दर्शक नेताओं को साफ तौर पर देख और सुन सकें.
सुरक्षा के पुख्ता इंतजामों के लिए रैली वाले स्थान के अंदर और आस-पास 10,000 सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है और 400 पुलिस पिकेट लगाए गए हैं. राज्य भर से तृणमूल कांग्रेस के लाखों समर्थक और कार्यकर्ता कोलकाता पहुंचे हैं. पुलिस ने बताया कि रैली स्थान के आस-पास वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित कर दी गई है.