LIVE UPDATES: राज्यसभा में आज आएगा तीन तलाक बिल, विपक्षी दलों की बैठक शुरू

ये विधेयक 19 सितंबर को लाए अध्यादेश के बदले आ रहा है. अगर इस सत्र में यह बिल पारित नहीं होता है तो फिर अध्यादेश निरस्त हो जाएगा और इसके बाद आम चुनाव होने हैं इसलिए तीन तलाक बिल आगे तक लटक जाएगा.

ABP News Bureau Last Updated: 31 Dec 2018 10:17 AM

बैकग्राउंड

नई दिल्ली: लोकसभा में बहुमत से पारित होने के बाद तीन तलाक बिल आज राज्य सभा में पेश होगा, बीजेपी और कांग्रेस ने व्हिप जारी कर अपने सांसदों को सदन में उपस्थित रहने को कहा है. कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ऊपरी सदन में इस विधेयक को पेश करेंगे.


विधेयक को गुरुवार को विपक्ष के वॉकआउट के बीच लोकसभा में मंजूरी दी जा चुकी है. लोकसभा में तीन तलाक बिल के पक्ष में 245 वोट और विपक्ष में 11 वोट पड़े थे. कांग्रेस समेत कई विपक्षी दलों ने बिल में संसोधन की मांग कर वॉकआउट किया था.


तमाम मुद्दों पर सरकार का साथ देने वाली एआईएडीएमके भी तीन तलाक बिल के विरोध में है. ऐसे में सरकार के पास राज्यसभा में संख्याबल जुटाना मुश्किल नजर आ रहा है, तो कांग्रेस ने भी संसोधन के बिना बिल पास ना होने देने की चुनौती दी है.


ये विधेयक 19 सितंबर को लाए अध्यादेश के बदले आ रहा है. अगर इस सत्र में यह बिल पारित नहीं होता है तो फिर अध्यादेश निरस्त हो जाएगा और इसके बाद आम चुनाव होने हैं इसलिए तीन तलाक बिल आगे तक लटक जाएगा.


कानून मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने दावा किया है कि भले ही राज्यसभा में एनडीए के पास जरूरी नंबर ना हों लेकिन सदन में इस विधेयक को समर्थन मिलेगा. विधेयक को सोमवार को राज्यसभा के विधायी एजेंडे में शामिल किया गया है. अखिल भारतीय कांग्रेस समिति (एआईसीसी) महासचिव के सी वेणुगोपाल ने कहा कि पार्टी अन्य दलों के साथ हाथ मिलाकर विधेयक को सदन में पारित नहीं होने देंगे.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.