Chhattisgarh Election 2018: 70% मतदान के साथ छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव का पहला चरण पूरा

Chhattisgarh Assembly Election Voting 2018 Live: छत्तीसगढ़ में प्रथम चरण के तहत 90 सीटों में से 18 सीटों पर मतदान हो रहा है. मतदान केंद्रों पर सुबह से ही मतदाताओं की कतारें देखी जा रही है. दोपहर एक बजे तक 25.15 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया है.

ABP News Bureau Last Updated: 15 Nov 2018 10:30 AM
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान संपन्न हो गया है. चुनाव आयोग के उमेश सिन्हा ने जानकारी दी कि छत्तीसगढ़ असेंबली इलेक्शन के पहले चरण में वोटिंग प्रतिशत 70 फीसदी रहा है. हालांकि इन आंकड़ों में आगे बदलाव हो सकता है.

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग में शाम 4.30 बजे तक 56.58 प्रतिशत मतदान रिकॉर्ड किया गया. इसमें कोंडागांव में 61.47 फीसदी, केशकल में 63.51 फीसदी मतदान, कांकेर में 62 फीसदी, बस्तर में 58 फीसदी, दंतेवाड़ा में 49 फीसदी, खैरागढ़ में 60.5 फीसदी मतदान दर्ज किया गया. डोंगरगढ़ में 64 फीसदी और खुज्जी में 65.5 फीसदी का मतदान प्रतिशत रिकॉर्ड किया गया.


बीजापुर के पामेड़ इलाके में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में कोबरा (कमांडो बटालियन फॉर रेसॉल्यूट एक्शन) बटालियन के कुल 5 जवान घायल हो गए और पांच नक्सलियों को मौत के घाट उतार दिया गया. कोबरा बटालियन के सभी जवान सुरक्षित हैं. इसके अलावा सुरक्षा दलों ने बीजापुर के बैरामगढ़ में द्वारपाड़ा पोलिंग बूथ की तरफ जाने वाली सड़क पर आईडी की पहचान की और इसे डिफ्यूज कर दिया.

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित 18 विधानसभा क्षेत्रों में पोलिंग जारी है. दोपहर तीन बजे तक 47.18% मतदान हुआ है.
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण की 18 सीटों के लिए मतदान जारी है. मतदान के दौरान चुनाव आयोग को 31 ईवीएम और 51 वीवीपैट मशीनों में खराबी की शिकायत मिली, जिसके बाद आयोग ने इन मशीनों को बदल दिया
पहले चरण में 18 सीटों पर दोपहर एक बजे तक 25.15 प्रतिशत मतदान. नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने की वजह से सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये गये हैं. युवा, वरिष्ठ महिलाएं और पुरुष बढ़-चढ़कर मतदान में हिस्सा ले रहे हैं.

बीजापुर के पामेड़ में नक्सली हमला, सीआरपीएफ (कोबरा) के दो जवान घायल. नक्सलियों और जवानों के बीच हुई फायरिंग में जवान घायल हुए. पामेड़ में मतदान केंद्र है. जहां 3 स्तर पर सुरक्षा लगाई गई है.


छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए करीब 11 बजे तक 16.24 प्रतिशत मतदान, राज्य के सुकमा जिले के पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा ने बताया कि क्षेत्र में नक्सलियों के विरोध के बाद भी ग्रामीण मतदान करने निकल रहे हैं.
छत्तीसगढ़ के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के अधिकारियों ने बताया कि पहले चरण की, 10 सीटों पर आज सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ वहीं आठ सीटों पर एक घंटे बाद, आठ बजे मतदान प्रारंभ हुआ. उन्होंने बताया कि पहले दो घंटे में 14 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया है.
सुकमा के कोंटा में मतदान केंद्र के पास IED मिला. सुकमा नक्सल प्रभावित जिला है. नक्सलियों ने मतदाताओं से आज हो रहे मतदान का बहिष्कार करने के लिए कहा है. धमकियों के बीच सुबह से ही मतदान केंद्रों के बाहर मतदाताओं की लंबी कतारें देखी जा रही है.

चुनाव आयोग ने कहा कि 4336 पोलिंग बूथ में से 53 बूथ पर तकनीकी कारणों से देर से वोटिंग शुरू हुई. हालांकि अब सभी मतदान केंद्रों पर बगैर किसी व्यवधान के वोटिंग जारी है. मतदान केंद्रों पर कतारें देखी जा रही है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में दूसरे चरण के प्रचार के लिए दिल्ली से रवाना हुए. इस दौरान ट्रैफिक को नहीं रोका गया था. मोदी आज बिलासपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे. उसके बाद वाराणसी के लिए रवाना होंगे.

छत्तीसगढ़ में जिन 10 सीटों पर सुबह 7 बजे मतदान शुरू हुआ है, उनपर सुबह 8 बजे तक 13 फीसदी मतदान हुआ है. बांकी आठ सीटों पर आठ बजे वोटिंग शुरू हुई थी. पहले चरण के तहत कुल 18 सीटों पर वोटिंग हो रही है.
नक्सल प्रभावित सभी 18 सीटों पर वोटिंग जारी. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि आज छत्तीसगढ़ में प्रथम चरण का मतदान है. मैं इस चरण के सभी मतदाताओं से अपील करता हूँ कि प्रदेश में विकास, प्रगति और सुशासन की गति को बनाये रखने के लिए अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें.


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मतदाताओं से वोट करने की अपील की. ट्वीट कर कहा, ''छत्तीसगढ़ में मतदान का आज पहला चरण है. सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे पूरे उत्साह के साथ लोकतंत्र के महापर्व में अवश्य भाग लें और भारी संख्या में मतदान करें.''

पहले चरण के तहत सभी 18 सीटों पर वोटिंग शुरू हो चुकी है. सुकमा के दोरनापाल में 100 वर्षीय महिला ने वोट डाला. मतदान केंद्रों पर लंबी कतारें देखी जा रही है.


दंतेवाड़ा के संगवारी मतदान केंद्र पर ईवीएम मशीन में खराबी, वोटिंग हो रही है प्रभावित. पहले चरण के तहत सुबह सात बजे से 10 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है. अन्य आठ सीटों पर आठ बजे से वोट डाले जाएंगे.


छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा के कटेकल्याण के तुमकपाल में आईईडी ब्लास्ट, पोलिंग बूथ से डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर ब्लास्ट हुआ. सुरक्षाबल सुरक्षित हैं, कोई हताहत नहीं है.
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में पहले चरण के लिए 10 सीटों पर वोटिंग शुरू, अन्य आठ सीटों पर आठ बजे से वोट डाले जाएंगे. आज कुल 18 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. राज्य में विधानसभा की 90 सीटें हैं.

बैकग्राउंड

Chhattisgarh Election Voting: छत्तीसगढ़ में प्रथम चरण के लिए मतदान संपन्न हो गया है. प्रथम चरण में छत्तीसगढ़ की 90 सीटों में से 18 पर मतदान हुआ है. दूसरे चरण का मतदान 20 नवम्बर को होगा और मतगणना 11 दिसंबर को होनी है. जिन विधानसभा क्षेत्रों में आज मतदान हुआ वहां सुबह से ही मतदाताओं की कतार लग गई थी और वे अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे. मतदान शुरू होने के बाद उन्होंने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. सुबह मतदान करने के लिए महिला मतदाता भी बड़ी संख्या में मतदान केंद्रों पर पहुंच गई थी. वहीं, युवा मतदाताओं में भी उत्साह देखा गया.

राज्य के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में मतदान होने के कारण सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे और सुरक्षा बल के लगभग सवा लाख जवानों को तैनात किया गया था. जिन 18 सीटों पर आज मतदान हुआ उनमें से मुख्यमंत्री रमन सिंह की सीट राजनांदगांव पर देश भर की नजर है. इस सीट पर सिंह के खिलाफ पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की भतीजी करूणा शुक्ला चुनाव मैदान में है. शुक्ला को सिंह के खिलाफ प्रत्याशी बनाकर कांग्रेस ने वाजपेयी के नाम पर भाजपा को मिलने वाले वोटों पर सेंध लगाने की कोशिश की है.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.