एक्सप्लोरर
Advertisement
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
LIVE UPDATES: रॉबर्ट वाड्रा को ED दफ्तर से लेने के लिए पहंची प्रियंका गांधी, दोनों बाहर निकले
LIVE
Background
होशियारपुर 2014 लोकसभा चुनाव
होशियारपुर लोकसभा क्षेत्र में हुए 2014 के चुनाव में लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था| यहाँ कुल 64.72% प्रतिशत लोगों ने मतदान किया था, जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 62.11% प्रतिशत और महिला मतदाताओं की संख्या 67.47% प्रतिशत रही थी तो वहीं 5976 लोगों ने नोटा का इस्तेमाल किया था|
2014 के लोकसभा चुनाव में यहाँ से 22 प्रतिनिधियों ने चुनाव लड़ा था जिनमें से 14 प्रतिनिधियों की जमानत जप्त हो गयी थी| 2014 के चुनाव में होशियारपुर लोकसभा क्षेत्र के लोगों ने भारतीय जनता पार्टी के विजय सांपला पर अपना भरोसा जताया था जिन्होंने कांग्रेस पार्टी के मोहिंदर सिंह केपी को 13582 वोटों से हरा दिया था|
होशियारपुर लोकसभा क्षेत्र का इतिहास- 2014 लोकसभा चुनाव - 16वें लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के विजय सांपला ने 2014 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के मोहिंदर सिंह केपी को 13582 वोटों के अंतर से हरा दिया था|
- 2009 लोकसभा चुनाव - 15वें लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच हुई थी कांटे की टक्कर, कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी ने मात्र 366 वोटों के अंतर से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को हरा दिया था|
- 2004 लोकसभा चुनाव - 14वें लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी ने भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के प्रत्याशी को 104371 वोटों के बड़े अंतर से हराया था| भारतीय जनता पार्टी को 289815 और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी को 185444 वोट मिले थे
- 1999 लोकसभा चुनाव - 13वें लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी ने जीत दर्ज की थी, होशियारपुर में INC के प्रत्याशी ने 34206 वोटों के अंतर से BJP के प्रत्याशी को हरा दिया था|
- 1998 लोकसभा चुनाव - 12वें लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी ने बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी को 65332 वोटों के अंतर से हरा दिया था| यहाँ पर BJP के Kamal Chaudhury को 304091 वोट और BSP के Charandeep Singh Kamboj को 238759 वोट मिले थे
- 1996 लोकसभा चुनाव - 11वें लोकसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी ने जीत दर्ज की थी, होशियारपुर में BSP के प्रत्याशी ने 10944 वोटों के अंतर से INC के प्रत्याशी को हरा दिया था|
- 1989 लोकसभा चुनाव - नौवें लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी ने बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी को 68109 वोटों के अंतर से हरा दिया था| यहाँ पर INC के Kamal Chaudhary को 176176 वोट और BSP के Satnam Singh को 108067 वोट मिले थे
- 1980 लोकसभा चुनाव - सातवें लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी ने JNP(S) के प्रत्याशी को 125186 वोटों के बड़े अंतर से हराया था| कांग्रेस पार्टी को 223976 और JNP(S) को 98790 वोट मिले थे
- 1977 लोकसभा चुनाव - छटवें लोकसभा चुनाव में BLD के प्रत्याशी ने कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी को 114617 वोटों के बड़े अंतर से हराया था| BLD को 258731 और कांग्रेस पार्टी को 144114 वोट मिले थे
- 1971 लोकसभा चुनाव - पांचवें लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी ने SAD के प्रत्याशी को 100835 वोटों के बड़े अंतर से हराया था| कांग्रेस पार्टी को 172451 और SAD को 71616 वोट मिले थे
- 1967 लोकसभा चुनाव - चौंथे लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी और BJS के बीच दिलचस्प जंग देखने को मिली थी, यहाँ पर कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी ने मात्र 1511 वोटों के अंतर से BJS के प्रत्याशी को हरा दिया था|
- 1962 लोकसभा चुनाव - तीसरे लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी ने जीत दर्ज की थी, होशियारपुर में INC के प्रत्याशी ने 10301 वोटों के अंतर से REP के प्रत्याशी को हरा दिया था|
- 1957 लोकसभा चुनाव - दूसरे लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी ने BJS के प्रत्याशी को 60007 वोटों के अंतर से हरा दिया था| यहाँ पर INC के Baldev Singh को 161879 वोट और BJS के Mangat Ram को 101872 वोट मिले थे
- 1951 लोकसभा चुनाव - स्वतंत्र भारत में हुए पहले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी ने जीत दर्ज की थी, होशियारपुर में INC के प्रत्याशी ने 40433 वोटों के अंतर से SCF के प्रत्याशी को हरा दिया था|
21:29 PM (IST) • 07 Feb 2019
21:28 PM (IST) • 07 Feb 2019
रॉबर्ट वाड्रा को लेने के लिए प्रियंका गांधी ईडी दफ्तर पहंची हैं. इसके बाद रॉबर्ट वाड्रा और प्रियंका गांधी ईडी के दफ्तर से निकल चुके हैं. रॉबर्ट वाड्रा से ईडी की आज की पूछताछ खत्म हो चुकी है. साढ़े 8 घंटे से ज्यादा समय तक ईडी ने रॉबर्ट वाड्रा से पूछताछ की है.
16:10 PM (IST) • 07 Feb 2019
रॉबर्ट वाड्रा के वकील केटीएस तुलसी ने कहा कि इस तरह की जांच का कोई फायदा नहीं है और ये गलत तरीके से की जा रही है. वाड्रा के पास भारत के बाहर एक पैसे की भी जायदाद नहीं है. न ही उन्होंने एक भी पैसा देश से बाहर नहीं भेजा है और न ही विदेश से कोई पैसा देश में लाने का काम किया है. उनपर लगे आरोप गलत हैं और इस तरह की जो जांच चल रही है वो अदालत में किसी काम की नहीं होगी. लिहाजा इसे रोका जाना चाहिए.
15:35 PM (IST) • 07 Feb 2019
जानकारी के मुताबिक रॉबर्ट वाड्रा दोबारा ईडी के दफ्तर पहुंच चुके हैं और लंच तक उनसे 20 सवाल पूछे जा चुके थे. आज करीब 40 सवाल पूछे जाने हैं.
13:47 PM (IST) • 07 Feb 2019
इस सब के बीच वाड्रा की मुश्किल बढ़ाने वाली खबर आई है. वाड्रा से आज सिर्फ एक प्रॉपर्टी नहीं बल्कि लंदन की चार प्रॉपर्टी को लेकर वाड्रा से सवाल पूछे गए हैं. जिन प्रॉपर्टी को लेकर सवाल पूछे गए उनमें 42, अपर ब्रूक स्ट्रीट लंदन, बेलिंग्टन रोड सेंट जॉन्सवुड लंदन, एजवेयर रोड लंदन, सारागोटा रोड क्लैपटॉन लंदन, शामिल हैं. इनमें सभी प्रॉपर्टी को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में वाड्रा ने कहा कि उनका किसी प्रॉपर्टी से कोई लेना देना नहीं है.
Load More
Tags :
Enforcement Directorate Sanjay Bhandari Robert Vadra Money Laundering Lok Sabha Election 2019 Priyanka Gandhi Congress Lok Sabha Election 2019 BJPहिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें abp News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ पर पढ़ें बॉलीवुड, खेल जगत, कोरोना Vaccine से जुड़ी ख़बरें। For more related stories, follow: News in Hindi
New Update
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
बॉलीवुड
क्रिकेट
बॉलीवुड
बिजनेस
Advertisement