Madhya Pradesh (MP) Election Results Live Updates: थोड़ी देर में शुरू होगी मतों की गिनती, कांग्रेस या बीजेपी किसकी बनेगी सरकार?
Madhya Pradesh (MP) Election Results Live: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजों की घोषणा की जाएगी. आज ये तय हो जायेगा की मध्य प्रदेश में पिछले 13 सालों से जारी शिव'राज' कायम रहता है या फिर कांग्रेस 15 साल बाद एक बार फिर से सत्ता के सिंहासन पर काबिज होती है.
ABP News Bureau
Last Updated:
11 Dec 2018 07:55 AM
बैकग्राउंड
Madhya Pradesh (MP) Election Results Live: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजों की घोषणा की जाएगी. आज ये तय हो जायेगा की मध्य प्रदेश में पिछले 13 सालों से जारी शिव'राज' कायम रहता है या फिर कांग्रेस 15 साल बाद एक बार फिर से सत्ता के सिंहासन पर काबिज होती है. मध्य प्रदेश का गठन 1 नवंबर 1956 में किया गया था. मध्य प्रदेश में सबसे लंबे वक्त तक सीएम का पद संभालने के रिकॉर्ड वर्तमान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम है. 2013 में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 165 सीटें (44.88 प्रतिशत) जीत कर सत्ता की हैट्रिक लगाई थी. वहीं उस वक्त कांग्रेस को 58 सीटें (36.38 प्रतिशत), बीएसपी को 4 सीटें (6.29 प्रतिशत) और अन्य के खाते में 3 सीटें (5.38 प्रतिशत) आई थीं. अब मतगणना से तय होगा कि प्रदेश में शिवराज की सत्ता कायम रहती है या फिर कोई नया शख्स सीएम पद संभालता है. आज हम आपको मध्य प्रदेश और विधानसभा चुनाव से जुड़ी कुछ खास बातें बताते हैं.