LIVE UPDATES: राज्यसभा पहुंचा राफेल का रण, सुषमा स्वराज ने कहा- विवाद सिर्फ कांग्रेस के मन में है

Rafale debate in lok sabha live updates: राफेल मुद्दे पर बुधवार को संसद में जमकर संग्राम हुआ, राहुल गांधी ने अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस को राफेल डील में ऑफसेट पार्टनर बनाने पर सवाल खड़े किए. दूसरी ओर वित्त मंत्री अरूण जेटली ने राहुल के AA (अनिल अंबानी) का जवाब Q (क्वात्रोची) से दिया और बोफोर्स घोटाले वाले क्वात्रोकी से गांधी परिवार के संबंध पर पलटवार किया.

ABP News Bureau Last Updated: 04 Jan 2019 11:22 AM
इस पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा, ''कोई विवाद नहीं है विवाद आपके दिमाग में है सुप्रीम कोर्ट ने आपके हर सवाल का बिंदुवार जवाब दिया है. इसके बाद विवादित कहना ठीक नहीं है.'' विदेश मंत्री के जवाब से असंतुष्ट कांग्रेस ने सदन से वॉकआउट कर दिया.
लोकसभा दो बजे तक स्थगित है इस बीच राफेल का रण राज्यसभा में पहुंच गया. राफेल के मुद्दे पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज कांग्रेस पर बरसी हैं. सुषमा ने कहा, ''विवाद सिर्फ कांग्रेस के मन में है. कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने सुषमा स्वराज से सवाल पूछा था कि क्या सरकार पीएम मोदी और फ्रांस के तत्कालीन राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद के बीच हुई बैठक के मिनट्स जारी करेंगे क्योंकि इसपर विवाद है?''
लोकसभा दो बजे तक स्थगित है इस बीच राफेल का रण राज्यसभा में पहुंच गया. राफेल के मुद्दे पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज कांग्रेस पर बरसी हैं. सुषमा ने कहा, ''विवाद सिर्फ कांग्रेस के मन में है. कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने सुषमा स्वराज से सवाल पूछा था कि क्या सरकार पीएम मोदी और फ्रांस के तत्कालीन राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद के बीच हुई बैठक के मिनट्स जारी करेंगे क्योंकि इसपर विवाद है?''
लोकसभा में आज राफेल पर चर्चा से पहले राहुल गांधी ने एक बार फिर पीएम मोदी पर हमला बोला है. राहुल गांधी ट्वीट किया, ''ऐसा लगता है पीएम संसद से और अपने ओपन बुक राफेल एग्जाम से भाग गए हैं. इसकी जगह पर पंजाब में लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के छात्रों को लेक्टर देने गए हैं. मैं वहां से छात्रों से निवेदन करता हूं, सम्मानपूर्वक उनसे वो चार सवाल पूछें जो कल मैंने रखे थे.''


राफेल मुद्दे पर कल संसद में जमकर संग्राम हुआ, आज भी लोकसभा में जोरदार हंगामे के आसार हैं. कल कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्विटर पर राफेल से जुड़े सवालों की बौछार कर दी. इतना ही नहीं राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी को 20 मिनट की बहस की भी चुनौती. सदन में वित्त मंत्री जेटली ने राहुल गांधी के आरोपों को मनगढ़ंत बताया.

बैकग्राउंड

Rafale debate in lok sabha live updates: लोकसभा में राफेल पर बुधवार को मचे घमासान के बाद आज एक बार फिर इस मुद्दे पर चर्चा होगी. कांग्रेस ने अपने सभी सांसदों को व्हिप जारी कर सदन में रहने को कहा है, कांग्रेस इस मुद्दे पर सरकार को सदन के बाहर भी छोड़ने के मूड में नहीं है. राफेल मुद्दे पर कल संसद में जमकर संग्राम हुआ, राहुल गांधी ने अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस को राफेल डील में ऑफसेट पार्टनर बनाने पर सवाल खड़े किए. दूसरी ओर वित्त मंत्री अरूण जेटली ने राहुल के AA (अनिल अंबानी) का जवाब Q (क्वात्रोची) से दिया और बोफोर्स घोटाले वाले क्वात्रोकी से गांधी परिवार के संबंध पर पलटवार किया. राफेल पर पूरी चर्चा के दौरान विपक्ष लगातार जेपीसी जांच की मांग दोहराता रहा लेकिन सरकार की ओर से इस मांग को सिरे से खारिज कर दिया गया.


राहुल गांदी ने पीएम मोदी से पूछे सवाल लोकसभा के बाहर भी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राफेल मामले को लेकर प्रधानमंत्री मोदी पर हमला जारी रखा. राहुल गांधी ट्वीट कर पीएम से पूछा है, ''मोदी जी, कृपया हमें बताएं कि पर्रिकर जी ने राफेल की फाइल अपने बेडरूम में क्यों रखी है ? इसमें ऐसा क्या है ?''




राहुल ने पीएम मोदी को आज सदन में बहस की चुनौती भी दी और ट्वीट कर 3 सवाल पूछे. राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में कहा है, ‘’कल संसद में राफेल डील पर पीएम मोदी का ओपन बुक एग्जाम है. एडवांस में एग्जाम में आने वाले सवाल यहां हैं. पहला, 36 एयरक्राफ्ट क्यों ? जब इंडियन एयरफोर्स को 126 की जरूरत थी. दूसरा, 560 करोड़ की जगह हर एयरक्राफ्ट 1600 करोड़ में क्यों ? और तीसरा, HAL की जगह डील AA (अनिल अबानी) को क्यों?''




कल राहुल गांधी ने लोकसभा में क्या कहा? राहुल गांधी ने कहा, ‘’यूपीए सरकार के समय वायुसेना के कहने पर 126 राफेल विमान खरीदने की प्रक्रिया आगे बढ़ी थी, लेकिन प्रधानमंत्री ने नए सौदे में 36 विमान कर दी गई.’’ उन्होंने सवाल किया, ‘’प्रधानमंत्री बताएं कि किसके कहने पर यह किया गया, क्या वायुसेना ने यह कहा था?’’ कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘’इस मामले में दाल में कुछ काला नहीं, बल्कि पूरी दाल ही काली है. प्रधानमंत्री से अब इस मामले में पूरा देश में सवाल पूछ रहा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के लोग डरे नहीं, जेपीसी की जांच कराएं. दूध का दूध, पानी का पानी हो जाएगा.’’


जेटली ने दिया राहुल गांधी के आरोपों का जवाब राहुल गांधी के आरोपों पर वित्त मंत्री अरूण जेटली ने कहा, ‘’कुछ लोग ऐसे होते हैं जिन्हें स्वभाविक रूप से सचाई नापसंद होती है. उन्हें सिर्फ पैसे का गणित समझ में आता है, देश की सुरक्षा का नहीं.’’ जेपीसी की मांग को खारिज करते हुए जेटली ने कहा, ‘’इसमें संयुक्त संसदीय समिति नहीं हो सकती है, यह नीतिगत विषय नहीं है. यह मामला सौदे के सही होने के संबंध में है. सुप्रीम कोर्ट में यह सही साबित हुआ है.


जेटली ने कहा, ‘’जेपीसी में दलगत राजनीति का विषय आता है. बोफोर्स मामले में जेपीसी ने कहा था कि इसमें कोई रिश्वत नहीं दी गई. अब वे ही लोग जेपीसी की मांग कर रहे हैं ताकि एक स्वच्छ सरकार के खिलाफ मामला गढ़ने का मौका मिल सके.’’


शिवसेना ने भी कहा- राफेल की जेपीसी जांच हो बीजेपी की सहयोगी शिवसेना ने राफेल मामले की जांच के लिए बुधवार को लोकसभा में संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) गठित करने की मांग की. शिवसेना ने कहा कि यह पारदर्शी सरकार है इसलिए जेपीसी की जांच से डरना नहीं चाहिए. सदन में राफेल विमान सौदा मुद्दे पर चर्चा के दौरान शिवसेना के अरविंद सावंत ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आरोप लगाए और वित्त मंत्री अरूण जेटली ने इसका खंडन किया, लेकिन अब भी संदेह बने हुए हैं.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.