LIVE: बैंड बाजा के साथ बारात लेकर दीपिका को लेने पहुंचे रणवीर सिंह, सिंधी रीति-रिवाजों हो रही है शादी

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण आज एक दूसरे को एक बार फिर पति-पत्नी के रूप में स्वीकार करेंगे. बुधवार को कोंकणी के बाद आज ये दोनों स्टार्स सिंधी रिलाजों के मुताबिक होगी शादी.

ABP News Bureau Last Updated: 15 Nov 2018 03:52 PM

बैकग्राउंड

DEEPIKA PADUKONE-RANVEER SINGH WEDDING: रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की आज सिंधी रीति रिवाजों के साथ शादी हो रही है. बुधवार 14 नवंबर को इस कपल ने कोंकणी अंदाज में शादी कर एक दूसरे को पति-पत्नी के रूप में स्वीकार किया था. अब आज वो का आनंद कारज की रस्में निभाएंगे. रिपोर्ट्स की मानें तो आनंद कारज की रस्मों के बाद रणवीर और दीपिका अपनी शादी की तस्वीरों को अपने फैंस के साथ साझा करेंगे. दोनों ने अपनी शादी को खासा प्राइवेट रखा है और दोनों की शादी की तस्वीरों का फैंस बेहद बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक अब दोनों की शादी की तस्वीरों के लिए फैंस को बहुत ज्यादा इंतजार करने की जरूरत नहीं है. जल्द ये दोनों स्टार्र अपने फैंस के साथ अपनी जिंदगी के बेहद खास पलों की तस्वीरें साझा करेंगे.

रिपोर्ट्स का तो ये भी दावा है कि रणवीर और दीपिका ने अपनी शादी को खासा प्राइवेट रखा है और इस शादी में बाहर के किसी शख्स की कोई दखल अंदाजी न हो इसके लिए सिक्योरिटी के खास इंतेजाम किए गए थे. सिक्योरिटी के इंतजामों पर इन दोनों सितारों ने करीब एक करोड़ रुपए खर्च किए हैं. खास था शादी का जोड़ा रणवीर-दीपिका ने साउथ इंडियन परंपराओं से शादी कर ली है. इस शादी में सभी मेहमान साउथ के पारंपारिक लुक में ही तैयार हुए थे. सबसे खास थे इस दौरान रणवीर और दीपिका के आउटफिट्स और उनका लुक.

शादी में दीपिका के आउटफिट्स फैशन डिजाइनर सब्यसाची ने डिजाइन किए थे. बुद्धवार को हुई शादी में दीपिका ने सब्यसाची का डिजाइनर जोड़ा पहना था. इस दौरान दीपिका सब्यसाची के रेड और गोल्डन कलर के ब्राइडल लहंगें में पारंपारिक साउथ इंडियन दुल्हन की तरह सजी बेहद खूबसूरत दिखाई दे रही थीं. वहीं रणवीर सिंह की बात करें तो अपनी शादी में सफेद रंग साउथ इंडियन आउटफिट्स पहने हुए थे. व्हाइट कुर्ता और मुंडु में रणवीर बेहद हैंडसम दिखाई दे रहे थे.

साउथ इंडियन था खाना दीपिका-रणवीर की शादी के मेन्यू में मंगलोरियन भोजन सर्व किया गया था. पूरन पोली और रसम को भी शादी के मेन्यू में शामिल किया गया था. दीपिका रणवीर की शादी के मेन्यू को तैयार करने के लिए कर्नाटक से साउथ इंडियन शेफ इटली पहुंचे थे. सभी मेहमानों को खाना केले के पत्तों पर परोसा गया था. इतना ही नहीं इटली के सर्विंग स्टाफ ने भी साउथ इंडियन आउटफिट्स पहने थे और खाना सर्व करने के लिए और थीम को फॉलो करने के लिए उन्हें खास साउथ इंडियन ट्रेनिंग भी दी गई थी.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2025.ABP Network Private Limited. All rights reserved.