LIVE UPDATES: Counting of votes for Jind, Ramgarh bypolls begins
LIVE
![LIVE UPDATES: Counting of votes for Jind, Ramgarh bypolls begins LIVE UPDATES: Counting of votes for Jind, Ramgarh bypolls begins](https://cdn.abplive.in/alb_images/hindi/kanthi.jpg)
Background
कांठी 2014 लोकसभा चुनाव
कांठी लोकसभा क्षेत्र में हुए 2014 के चुनाव में लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था| यहाँ कुल 86.61% प्रतिशत लोगों ने मतदान किया था, जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 85.45% प्रतिशत और महिला मतदाताओं की संख्या 87.87% प्रतिशत रही थी तो वहीं 9598 लोगों ने नोटा का इस्तेमाल किया था|
2014 के लोकसभा चुनाव में यहाँ से 7 प्रतिनिधियों ने चुनाव लड़ा था जिनमें से 5 प्रतिनिधियों की जमानत जप्त हो गयी थी| 2014 के चुनाव में कांठी लोकसभा क्षेत्र के लोगों ने अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस के अधिकारी सिसिर कुमार पर अपना भरोसा जताया था जिन्होंने भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के सिन्हा तपस को 229490 वोटों से हरा दिया था|
कांठी लोकसभा क्षेत्र का इतिहास- 2014 लोकसभा चुनाव - 16वें लोकसभा चुनाव में अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस के अधिकारी सिसिर कुमार ने 2014 के लोकसभा चुनाव में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के सिन्हा तपस को 229490 वोटों के अंतर से हरा दिया था|
- 2009 लोकसभा चुनाव - 15वें लोकसभा चुनाव में अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस के प्रत्याशी ने भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के प्रत्याशी को 129103 वोटों के बड़े अंतर से हराया था| अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस को 606712 और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी को 477609 वोट मिले थे
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)