Kumbh Mela 2019: प्रयागराज में कुंभ मेले का भव्य आगाज, श्रद्धालुओं पर हेलिकॉप्टर से फूलों की बारिश

Kumbh Mela 2019: प्रयागराज में भारी भीड़ के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए हैं. कुंभ 3200 हेक्टेअर से अधिक भूमि पर हो रहा है और इसमें 12 करोड़ से अधिक लोगों के शामिल होने की उम्मीद है.

ABP News Bureau Last Updated: 15 Jan 2019 02:40 PM
कुंभ मेले में हेलीकॉप्टर से फूलों की बारिश की गई. सुबह करीब 10 बजे हेलिकॉप्टर कुंभ मेले के ऊपर से गुजरा और पूरे मेले पर गुलाब की पंखुड़ियों की बारिश की. बता दें कि इस कुंभ मेले को खास बनाने के लिए फूलों की बारिश का इंतजाम उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से किया गया था.
कुंभ मेले में हेलीकॉप्टर से फूलों की बारिश की गई. सुबह करीब 10 बजे हेलिकॉप्टर कुंभ मेले के ऊपर से गुजरा और पूरे मेले पर गुलाब की पंखुड़ियों की बारिश की. बता दें कि इस कुंभ मेले को खास बनाने के लिए फूलों की बारिश का इंतजाम उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से किया गया था.
ताजा जानकारी के मुताबिक 20 लाख साधू ने संगम में शाही स्नान कर चुके हैं.
ताजा जानकारी के मुताबिक 20 लाख साधू ने संगम में शाही स्नान कर चुके हैं.
जूना/आवाहन/पंच अग्नि अखाड़ा- 8 बजे शाही स्नान करेगा
पंच निर्मोही अनि अखाड़ा- 10.40 बजे शाही स्नान करेगा
दिगंबर अखाड़ा- 11.20 बजे शाही स्नान करेगा
श्री पंच निर्वाणी अनि अखाड़ा-12.20 बजे शाही स्नान करेगा
अभी तक करीब 12 लाख लोग कुंभ स्नान कर चुके हैं. श्रद्धालुओं की भारी भीड़ संगम पर दिखाई दे रही है.


आस्था की डुबकी लगा रहे हैं लोग. मकर संक्रांति का पर्व भी आज है. जिसकी वजह से काफी संख्या में भीड़ प्रयागराज में संगम तट पर पहुंची है.


कुंभ के ट्विटर हैंडल पर लिखा गया है कि मान्यता है कि प्रयागराज की धरा पर समुद्र मंथन से उत्पन्न अमृत की बूंद गिरी थी. कहते हैं इस पवित्र भूमि पर स्नान करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है.


प्रयागराज में कुंभ मेले की सुरक्षा के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए हैं. चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है. यहां बीस हजार से अधिक पुलिसकर्मी, छह हजार होमगार्ड, 40 थाने, 58 चौकियां, 40 दमकल स्टेशन, केन्द्रीय बलों की 80 कंपनियां और पीएसी की 20 कंपनियां तैनात की गयी हैं. आतंकवाद रोधी स्क्वाड के कमांडो, बम निरोधक दस्ता ओर खुफिया एजेंसियों को भी तैनात किया गया है.

प्रयागराज में अखाड़ों के शाही स्नान के साथ कुंभ मेले का आगाज हो चुका है. यह मेला आज से 48 दिनों तक चलेगा. इसमें 12 करोड़ से अधिक लोगों के शामिल होने की उम्मीद है.

बैकग्राउंड

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आज से 48 दिनों (4 मार्च) तक चलने वाले कुंभ मेले (Kumbh Mela 2019) की शुरुआत हो चुकी है. इस मौके पर भारी संख्या में श्रद्धालु संगम तट पर पहुंचे हैं. आज करीब 12 अखाड़ा भी शाही स्नान करेगा. आज मकर संक्रांति का पर्व भी मनाया जा रहा है. जिसकी वजह से संगम तट पर श्रद्धालु और अधिक संख्या में पहुंचे हैं. कुंभ मेले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, कैबिनेट मंत्री समेत कई नेता शिरकत करेंगे.


प्रयागराज में भारी भीड़ के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए हैं. कुंभ 3200 हेक्टेअर से अधिक भूमि पर हो रहा है और इसमें 12 करोड़ से अधिक लोगों के शामिल होने की उम्मीद है. यहां चप्पे-चप्पे पर 1200 सीसीटीवी के जरिए 24 घंटे नजर रखी जा रही है. आतंकवादियों, अपराधियों और संदिग्ध तत्वों की निगरानी के लिए 'त्रिनेत्र ऐप' का इस्तेमाल किया जा रहा है.


पूरे क्षेत्र को नौ जोन और 20 सेक्टरों में बांटा गया है. यहां बीस हजार से अधिक पुलिसकर्मी, छह हजार होमगार्ड, 40 थाने, 58 चौकियां, 40 दमकल स्टेशन, केन्द्रीय बलों की 80 कंपनियां और पीएसी की 20 कंपनियां तैनात की गयी हैं. डीजीपी ने बताया कि किसी आतंकी गतिविधि से निपटने के लिए आतंकवाद रोधी स्क्वाड के कमांडो, बम निरोधक दस्ता ओर खुफिया एजेंसियों को मुस्तैद किया गया है.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.