LIVE: बैंड बाजा के साथ बारात लेकर दीपिका को लेने पहुंचे रणवीर सिंह, सिंधी रीति-रिवाजों हो रही है शादी
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण आज एक दूसरे को एक बार फिर पति-पत्नी के रूप में स्वीकार करेंगे. बुधवार को कोंकणी के बाद आज ये दोनों स्टार्स सिंधी रिलाजों के मुताबिक होगी शादी.
ABP News Bureau
Last Updated:
15 Nov 2018 06:56 PM
रणवीर सिंह की टीम ने बताया है कि शादी के बाद 7 बजे से 7.45 के बीच ये जोड़ा अपनी शादी की पहली तस्वीर शेयर करेगा.
जब रणवीर सिंह बारात लेकर नाचते गाते शादी करने पहुंचे उस दौरान एबीपी न्यूज़ ने इस पूरे नज़ारे को अपने कैमरे में कैद कर लिया. देखें वीडियो
सिंगर मीका सिंह ने एक तस्वीर पोस्ट करते हुए दीपिका और रणवीर को शादी की बधाई दी है.
सिंगर मीका सिंह ने एक तस्वीर पोस्ट करते हुए दीपिका और रणवीर को शादी की बधाई दी है.
शादी से पहले दीपिका के घर पर नंदी पूजा का आयोजन हुआ था. उस पूजा की एक तस्वीर आज देखने को मिली है जिसमें दीपिका अपने पूरे परिवार के साथ नज़र आ रही हैं.
शादी से पहले दीपिका के घर पर नंदी पूजा का आयोजन हुआ था. उस पूजा की एक तस्वीर आज देखने को मिली है जिसमें दीपिका अपने पूरे परिवार के साथ नज़र आ रही हैं.
नीचे तस्वीर में आप देख सकते हैं कि इस शादी को अटेंड करने पहुंचे सभी लोग नाव में सवार होकर नाचते गाते शादी के लिए पहुंचे हैं.
नीचे तस्वीर में आप देख सकते हैं कि इस शादी को अटेंड करने पहुंचे सभी लोग नाव में सवार होकर नाचते गाते शादी के लिए पहुंचे हैं.
रणवीर सिंह इस दौरान ह्वाइट कलर की शेरवानी में नज़र आए.
रणवीर सिंह इस दौरान ह्वाइट कलर की शेरवानी में नज़र आए.
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की झलक भी एबीपी न्यूज़ ने दिखाई है. आज दीपिका लाल साड़ी में नज़र आईं.
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की झलक भी एबीपी न्यूज़ ने दिखाई है. आज दीपिका लाल साड़ी में नज़र आईं.
पहली बार ऐसा हुआ है जब इटली के लेक कोमो के इस विला में किसी भारतीय जोड़े की शादी हो रही है.
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह आज सिंधी रीति रिवाजों से शादी कर रहे हैं. बहुत ही धूमधाम से रणवीर सिंह का परिवार बारात लेकर नाचते गाते शादी के लिए मंडप में पहुंचा है.
बैकग्राउंड
रिपोर्ट्स का तो ये भी दावा है कि रणवीर और दीपिका ने अपनी शादी को खासा प्राइवेट रखा है और इस शादी में बाहर के किसी शख्स की कोई दखल अंदाजी न हो इसके लिए सिक्योरिटी के खास इंतेजाम किए गए थे. सिक्योरिटी के इंतजामों पर इन दोनों सितारों ने करीब एक करोड़ रुपए खर्च किए हैं. खास था शादी का जोड़ा रणवीर-दीपिका ने साउथ इंडियन परंपराओं से शादी कर ली है. इस शादी में सभी मेहमान साउथ के पारंपारिक लुक में ही तैयार हुए थे. सबसे खास थे इस दौरान रणवीर और दीपिका के आउटफिट्स और उनका लुक.
शादी में दीपिका के आउटफिट्स फैशन डिजाइनर सब्यसाची ने डिजाइन किए थे. बुद्धवार को हुई शादी में दीपिका ने सब्यसाची का डिजाइनर जोड़ा पहना था. इस दौरान दीपिका सब्यसाची के रेड और गोल्डन कलर के ब्राइडल लहंगें में पारंपारिक साउथ इंडियन दुल्हन की तरह सजी बेहद खूबसूरत दिखाई दे रही थीं. वहीं रणवीर सिंह की बात करें तो अपनी शादी में सफेद रंग साउथ इंडियन आउटफिट्स पहने हुए थे. व्हाइट कुर्ता और मुंडु में रणवीर बेहद हैंडसम दिखाई दे रहे थे.
साउथ इंडियन था खाना दीपिका-रणवीर की शादी के मेन्यू में मंगलोरियन भोजन सर्व किया गया था. पूरन पोली और रसम को भी शादी के मेन्यू में शामिल किया गया था. दीपिका रणवीर की शादी के मेन्यू को तैयार करने के लिए कर्नाटक से साउथ इंडियन शेफ इटली पहुंचे थे. सभी मेहमानों को खाना केले के पत्तों पर परोसा गया था. इतना ही नहीं इटली के सर्विंग स्टाफ ने भी साउथ इंडियन आउटफिट्स पहने थे और खाना सर्व करने के लिए और थीम को फॉलो करने के लिए उन्हें खास साउथ इंडियन ट्रेनिंग भी दी गई थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -