किसान मार्च LIVE: किसानों का भविष्य बदलने के लिए पीएम बदलेंगे : राहुल गांधी

Farmers March in Delhi Live: अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति मार्च संसद मार्ग (पुलिस स्टेशन के पास) पहुंच गया है. किसानों को कई राजनीतिक दलों का समर्थन मिल रहा है. खबर है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी दोपहर दो बजे किसानों के प्रदर्शन में शामिल होंगे. दिल्ली पहुंचे किसान कर्जमाफी और फसलों के उचित दामों की मांग कर रहे हैं.

ABP News Bureau Last Updated: 30 Nov 2018 04:13 PM
किसान रैली में विपक्षी एकता देखने को मिली है. राहुल गांधी, केजरीवाल, येचुरी, फारूक अब्दुल्ला, शरद यादव आदि नेताओं ने मंच साझा किया है.
दिल्ली में किसानों के विरोध प्रदर्शन में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी पहुंच गए हैं. उन्होंने कहा है कि पांच महीने बाकी हैं, मैं मांग करता हूं कि केंद्र सरकार स्वामीनाथन की रिपोर्ट को लागू करे नहीं तो 2019 में किसान कयामत ढा देंगे.
दिल्ली में किसानों के विरोध प्रदर्शन में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी पहुंच गए हैं. उन्होंने कहा है कि पांच महीने बाकी हैं, मैं मांग करता हूं कि केंद्र सरकार स्वामीनाथन की रिपोर्ट को लागू करे नहीं तो 2019 में किसान कयामत ढा देंगे.
किसानों के प्रदर्शन में पहुंचे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी. उन्होंने कहा कि किसानों का कर्ज सरकार माफ करे. किसान अपना हक मांग रहे हैं.
राहुल गांधी ने कहा- पीएम मोदी अपना वादा निभाए. किसान कर्जमाफी के लिए आंदोलन कर रहे हैं. सरकार ने अमीरों का कर्ज तो माफ कर दिया है. यह किसानों की आवाज है. इसे आप बंद नहीं कर सकते हैं.
राहुल गांधी ने कहा- पीएम मोदी अपना वादा निभाए. किसान कर्जमाफी के लिए आंदोलन कर रहे हैं. सरकार ने अमीरों का कर्ज तो माफ कर दिया है. यह किसानों की आवाज है. इसे आप बंद नहीं कर सकते हैं.
दिल्ली में किसानों के प्रदर्शन के बीच कांग्रेस ने ट्वीट कर कहा कि यूपीए सरकार के दोनों कार्यकाल में किसानों को फसल के मूल्य के लिए चिंतित नहीं होना पड़ा. लेकिन, मोदी सरकार ने प्रत्येक फसल के न्यूनतम समर्थन मूल्य में कमी करके किसान की कमर तोड़ने का कार्य किया है.
दिल्ली में किसानों के प्रदर्शन के बीच कांग्रेस ने ट्वीट कर कहा कि यूपीए सरकार के दोनों कार्यकाल में किसानों को फसल के मूल्य के लिए चिंतित नहीं होना पड़ा. लेकिन, मोदी सरकार ने प्रत्येक फसल के न्यूनतम समर्थन मूल्य में कमी करके किसान की कमर तोड़ने का कार्य किया है.
किसानों को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का भी साथ मिला है. वह शाम के करीब चार बजे किसानों के प्रदर्शन में शामिल हो सकते हैं.
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज किसानों के प्रदर्शन में शामिल हो सकते हैं. वह करीब दो बजे दिल्ली के संसद मार्ग पर पहुंचे किसानों को संबोधित कर सकते हैं.
किसानों के मार्च में योगेंद्र यादव का संगठन स्वराज इंडिया भी शामिल है. किसान कर्ज राहत और उपज का उचित मूल्य देने समेत कई मांगें कर रहे हैं.


अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति मार्च अब संसद मार्ग (पुलिस स्टेशन के पास) पहुंच गया है रामलीला मैदान, जवाहरलाल नेहरु मार्ग, गुरुनानक चौक, रणजीत सिंह फ्लाईओवर ,बाराखंबा चौक पर यातायात अब सामान्य है.
अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति मार्च संसद मार्ग (पुलिस स्टेशन के पास) पहुंच गया है. किसान कर्जमाफी की मांग कर रहे हैं. आंध्र प्रदेश, गुजरात, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश समेत देशभर से आए किसान कल रामलीला मैदान में इकट्ठे हुए थे. जिसके बाद उन्होंने आज मार्च निकाला.
अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के बैनर तले हजारों किसानों का मार्च संसद मार्ग पर पहुंच चुका है. यहां पर यातायात प्रभावित है.
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मध्य दिल्ली और नई दिल्ली पुलिस जिलों में मार्च को देखते हुए विशेष बंदोबस्त किए गए हैं. उन्होंने बताया कि उप-निरीक्षक रैंक तक के लगभग 850 पुलिसकर्मियों को मध्य जिले में तैनात किया गया है. उनके अलावा 12 पुलिस कंपनियां होंगी जिनमें से दो कंपनियां महिला पुलिसकर्मियों की होंगी. प्रत्येक कंपनी में 75-80 पुलिसकर्मी हैं.
अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति मार्च कस्तूरबा गांधी मार्ग पर है. यहां पर यातायात प्रभावित है.
अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति मार्च टॉलस्टॉय मार्ग-जनपथ क्रासिंग पर है. यहां पर यातायात प्रभावित है. किसानों का यह मार्च कर्जमाफी और फसलों के उचित दाम को लेकर हो रहा है.


ज्वाइंट कमीश्नर (ट्रैफिक) ने कहा कि दिल्ली पुलिस फेसबुक और ट्विटर के माध्यम से लोगों को ट्रैफिक के बारे में रियल टाइम जानकारी देती रहेगी. उन्होंने लोगों को सलाह दी कि वह सोशल मीडिया के माध्यम से ट्रैफिक अपडेट लेते रहें. लगभग 1000 जवानों को किसान मार्च की देखरेख में लगाया गया है. ताकि ट्रैफिक का संचालन आराम से हो सके
अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति मार्च टॉलस्टॉय मार्ग पर है. यहां पर यातायात प्रभावित है.
दिल्ली पुलिस ने कहा कि अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति मार्च बाराखंबा चौक पर है. यहां पर यातायात प्रभावित है.
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने कहा कि अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति मार्च अभी रणजीत सिंह फ्लाईओवर पर है. जिसमें 7000 से 8000 लोग शामिल हैं. यहां पर यातायात प्रभावित है.
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ट्वीट कर कहा कि अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति मार्च जो अभी रामलीला मैदान से चला है जो अभी जवाहर लाल नेहरू मार्ग पर है जिसमें 7000 से 8000 लोग शामिल हैं. यातायात प्रभावित है.
वरिष्ठ नेता शरद यादव ने किसानों को समर्थन देने का एलान किया है. उन्होंने कहा कि मैं देश से आए किसानों को संबोधित करूंगा जो इस सरकार के शासनकाल में बेहद परेशान और बेचैन हैं. फसल बीमा योजना से लेकर न्यूनतम समर्थन मूल्य तक सारे वादे ढकोसला साबित हुए हैं. हमारे अन्नदाता ही नहीं बल्कि देश की बाकी जनता भी बेहाल है. इस सरकार को उखाड़ फेंकना है.
रातभर रामलीला मैदान में जुटे रहे हजारों किसान. कर्ममाफी, फसलों के उचित दाम और कृषि के मुद्दे पर संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांगों को लेकर आज संसद तक मार्च करेंगे.


अपने हक के लिए आंदोलन कर रहे किसानों के प्रति पूर्ण समर्थन का आश्वासन देते हुए पूर्व प्रधानमंत्री और जेडीएस प्रमुख एचडी देवेगौड़ा ने कहा कि कोई भी सरकार किसानों के समर्थन के बिना नहीं टिक सकती है. रामलीला मैदान में किसानों को संबोधित करते हुए गौड़ा ने कहा कि वह उनके दुख और दिक्कतों को समझते हैं क्योंकि वह खुद किसान के बेटे हैं.


बैकग्राउंड

Farmers March in Delhi Live: आज एक बार फिर करीब एक लाख किसान दिल्ली की सड़कों पर हैं. सभी रामलीला मैदान से संसद मार्ग पर पहुंच चुके हैं. किसानों को विपक्षी पार्टियों और करीब 200 किसान हितैषी संगठनों का समर्थन हासिल है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी दोपहर दो बजे के करीब किसानों के प्रदर्शन में शामिल हो सकते हैं. आंदोलनकारी किसान कर्जमाफी, फसल की लागत का डेढ़ गुना न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) और कृषि के लिए संसद का विशेष सत्र बुलाए जाने की मांग कर रहे हैं. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मार्च के मार्ग पर साढ़े तीन हजार से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.