LIVE: राम मंदिर की मांग को लेकर आज अयोध्या पहुंचेंगे उद्धव ठाकरे, सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त
राम मंदिर निर्माण की मांग को हवा देने के लिए कल विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) ने धर्म संसद बुलाई है और आज शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे अयोध्या पहुंच रहे हैं. ठाकरे अयोध्या में साधु-संतों से मुलाकात करेंगे.
ABP News Bureau
Last Updated:
24 Nov 2018 09:01 AM
बैकग्राउंड
उत्तर प्रदेश का अयोध्या एक बार फिर किले में तब्दील हो चुका है. वजह है हजारों हिंदूवादी कार्यकर्ताओं की 'रामनगरी' में मौजूदगी. राम मंदिर निर्माण की मांग को हवा देने के लिए कल विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) ने धर्म संसद बुलाई है और आज शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे अयोध्या पहुंच रहे हैं. ठाकरे अयोध्या में साधु-संतों से मुलाकात करेंगे. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, रविवार को दो लाख से ज्यादा लोगों के अयोध्या आने की संभावना है. इस दौरान किसी प्रकार की अप्रिय घटना न हो इसके लिए सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये गए हैं. इसी सिलसिले में सभी संबंधित पक्षों की राय जानने और विस्तृत चर्चा के लिए एबीपी न्यूज़ खास कार्यक्रम 'रामसम्मेन' का आयोजन कर रहा है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -