LIVE: मिजोरम की 40 सीटों पर वोटिंग शुरू, MP में सभी 230 सीटों पर आठ बजे से डाले जाएंगे वोट

Madhya Pradesh (MP) and Mizoram Election Polling 2018: मध्य प्रदेश में पिछले 15 साल से बीजेपी सत्तारूढ़ है. यहां कांग्रेस कड़ी चुनौती पेश कर रही है. मिजोरम की बात करें तो यहां कांग्रेस का कब्जा है और मुख्य विपक्षी मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) है.

ABP News Bureau Last Updated: 28 Nov 2018 07:29 AM

बैकग्राउंड

मिजोरम की 40 विधानसभा सीटों पर वोटिंग शुरू हो चुकी है. वहीं मध्य प्रदेश में सभी 230 सीटों पर सुबह आठ बजे वोटिंग शुरू होगी. मध्य प्रदेश में चौथी बार मुख्यमंत्री कुर्सी पर बैठने का सपना देख रहे शिवराज सिंह चौहान को इस बार कांग्रेस से कड़ी टक्कर मिलने उम्मीद है. वहीं मिजोरम में फिलहाल कांग्रेस सत्तारूढ़ है. साल 2013 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 34 सीटों पर जीत दर्ज की थी. वहीं मुख्य विपक्षी मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) के खाते में पांच और मिजोरम पीपुल्स कांफ्रेंस की झोली में एक सीट आई थी. दोनों ही राज्यों के चुनाव परिणाम की घोषणा 11 दिसंबर को की जाएगी. इस चुनावी समर में छत्तीसगढ़ में वोटिंग हो चुकी है. वहीं तेलंगाना और राजस्थान में सात दिसंबर को वोटिंग होगी.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2025.ABP Network Private Limited. All rights reserved.