एक्सप्लोरर
Advertisement
CBI vs CBI: CVC से आलोक वर्मा को क्लीनचिट नहीं, कोर्ट ने कहा- हम अभी आदेश नहीं दे सकते
LIVE
Background
मल्लपुरम 2014 लोकसभा चुनाव
मल्लपुरम लोकसभा क्षेत्र में हुए 2014 के चुनाव में लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था| यहाँ कुल 71.21% प्रतिशत लोगों ने मतदान किया था, जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 69.54% प्रतिशत और महिला मतदाताओं की संख्या 72.89% प्रतिशत रही थी तो वहीं 21829 लोगों ने नोटा का इस्तेमाल किया था|
2014 के लोकसभा चुनाव में यहाँ से 18 प्रतिनिधियों ने चुनाव लड़ा था जिनमें से 8 प्रतिनिधियों की जमानत जप्त हो गयी थी| 2014 के चुनाव में मल्लपुरम लोकसभा क्षेत्र के लोगों ने इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के ई. अहमद पर अपना भरोसा जताया था जिन्होंने भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के पी के साईनबां को 194739 वोटों से हरा दिया था|
मल्लपुरम लोकसभा क्षेत्र का इतिहास- 2014 लोकसभा चुनाव - 16वें लोकसभा चुनाव में इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के ई. अहमद ने 2014 के लोकसभा चुनाव में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के पी के साईनबां को 194739 वोटों के अंतर से हरा दिया था|
- 2009 लोकसभा चुनाव - 15वें लोकसभा चुनाव में इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के प्रत्याशी ने भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के प्रत्याशी को 115597 वोटों के बड़े अंतर से हराया था| इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग को 427940 और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी को 312343 वोट मिले थे
- 1951 लोकसभा चुनाव - स्वतंत्र भारत में हुए पहले लोकसभा चुनाव में ML के प्रत्याशी ने जीत दर्ज की थी, मल्लपुरम में ML के प्रत्याशी ने 16976 वोटों के अंतर से INC के प्रत्याशी को हरा दिया था|
11:45 AM (IST) • 16 Nov 2018
सीवीसी जांच की रिपोर्ट की कॉपी अटॉर्नी जनरल और सॉलिसिटर जनरल को भी देने का आदेश. साथ ही कोर्ट ने कहा कि याचिकाकर्ता (वर्मा) के वकील को सीलबंद लिफाफे में रिपोर्ट दी जाए. जिसके बाद वो सीलबंद जवाब दें. रिपोर्ट और जवाब को अभी गोपनीय रखा जाए.
11:41 AM (IST) • 16 Nov 2018
सीवीसी की विस्तृत रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट में रखी गई. कोर्ट ने कहा कि ये रिपोर्ट आलोक वर्मा के वकील को सील्ड कवर में दी जाएगी जिस पर वो अपना जवाब देंगे. मामले की अगली सुनवाई मंगलवार 20 नवंबर को होगी.
11:33 AM (IST) • 16 Nov 2018
आज की सुनवाई की सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि सीवीसी की रिपोर्ट में कुछ बातें आपके (आलोक वर्मा) पक्ष में तो कुछ खिलाफ (यानि इस मामले में आलोक वर्मा को पूरी तरह से क्लीनचिट नहीं) है. लिहाजा आलोक वर्मा के वकील से इस पर जवाब मांगा गया है. यानि तब तक आलोक वर्मा की बहाली नहीं होगी. मामले की सुनवाई अब मंगलवार को होगी.
11:26 AM (IST) • 16 Nov 2018
सीवीसी ने अपनी रिपोर्ट में सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा को क्लीनचिट नहीं दी है. सीवीसी ने कुछ आरोपों पर और जांच की बात कही है.
11:20 AM (IST) • 16 Nov 2018
सीबीआई को लेकर सुप्रीम कोर्ट में दाखिल याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू, सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा की याचिका पर सुनवाई हो रही है. सीवीसी ने 12 नवंबर को सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा के खिलाफ उनके विशेष निदेशक राकेश अस्थाना द्वारा लगाए गए आरोपों की प्रारंभिक जांच की रिपोर्ट सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में जमा की थी.
Load More
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें abp News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ पर पढ़ें बॉलीवुड, खेल जगत, कोरोना Vaccine से जुड़ी ख़बरें। For more related stories, follow: News in Hindi
New Update
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
चुनाव 2024
झारखंड
टेलीविजन
यूटिलिटी
Advertisement
कमर आगाअंतरराष्ट्रीय मामलों के जानकार
Opinion