Rajasthan Election Results 2018 Live Updates: बहुमत के जादुई आंकड़े से एक सीट दूर रह गई कांग्रेस, 73 सीट जीतकर दूसरे नंबर पर रही बीजेपी

Rajasthan Election Results 2018: राजस्थान में कांग्रेस 99 सीटों पर अटक गई है. ऐसे में सरकार बनाने के लिए अभी भी उसे 1 सीट की दरकार है. जबकि बीजेपी इस चुनाव में 73 सीटे ही जीत पाई है.

ABP News Bureau Last Updated: 11 Dec 2018 11:58 PM
लंबी खींचतान और लगभग 15 घंटों की काउंटिंग के बाद अब राजस्थान के फाइनल नतीजे आ गए हैं. राज्य में कांग्रेस 1 सीट से बहुमत के जादुई आंकड़े को छूने से रह गई है. कांग्रेस ने 99 सीटे जीती हैं, जबकि राज्य की सत्ता पर काबिज़ बीजेपी को मतदाताओं ने बड़ा झटका दिया है. साल 2013 में 163 सीटों पर कब्ज़ा जमाने वाली बीजेपी इस बार 73 सीटे ही जीत पाई है. राजस्थान में बीएसपी ने 6 सीटों पर जीत दर्ज की है. 12 सीटों पर इंडेपेंडेंट उम्मीदवारों को जीत मिली है, जबकि एक सीट पर इंडेपेंडेंट उम्मीदवार आगे चल रहा है. सीपीआई (मार्कसिस्ट) को 2 सीट पर जीत मिली है. वहीं, भारतीय ट्राइबल पार्टी को 2, राष्ट्रीय लोक दल 1 और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी को 3 सीटों पर कामयाबी मिली है. वोट प्रतीशत के मामले में कांग्रेस 39.3 फीसदी वोटों के साथ पहले, बीजेपी 38.8 फीसदी वोटों के साथ दूसरे और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी 9.5 फिसदी वोटों के साथ तीसरे नंबर पर रही. बीएसपी को 4 फीसदी मत हासिल हुए हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीन राज्यों छत्तीसगढ़, राजस्थान और मध्य प्रदेश में मिली करारी हार को विनम्रतापूर्वक स्वीकार किया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, “हम विनम्रता के साथ लोगों का फैसला स्वीकार करते हैं. मैं छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान के लोगों का धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने हमें इन राज्यों की सेवा करने का मौका दिया. इन राज्यों में बीजेपी की सरकार ने लोगों की भलाई के लिए अथक परिश्रम किया है.”
राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने राज्यपाल ऑफिस जाकर अपना इस्तीफा सौंपा है. कांग्रेस राज्य के रुझानों में स्पष्ट बहुमत हासिल कर चुकी है. बीजेपी 67 सीटों पर जीत चुकी है जबकि 6 सीटों पर आगे चल रही है. कांग्रेस अब तक 81 सीटे जीत चुकी है.
राजस्थान के गोपालन मंत्री ओटाराम करीब 10 हज़ार वोटों से चुनाव हार गए हैं. वो सिरोही से मैदान में थे. आपको बता दें कि राजस्थान एक मात्र ऐसा राज्य है जहां अलग से गाय मंत्रालय बनाया गया था.
राजस्थान में धरियावद सीट से बीजेपी उम्मीदवार को मिली जीत. गंगानगर से निर्दलीय उम्मीदवार ने लहराया जीत का परचम. जबकि सूरतगढ़ सीट पर भी बीजेपी उम्मीदवार की जीत हुई है.
विधानसभा चुनावों में बीजेपी के प्रदर्शन पर ममता बनर्जी ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि ये बीजेपी के अंत की शुरुआत है.
विधानसभा चुनावों में बीजेपी के प्रदर्शन पर ममता बनर्जी ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि ये बीजेपी के अंत की शुरुआत है.
सचिन पायलट ने एबीपी न्यूज़ को दी जानकारी राजस्थान में कल सुबह 11 बजे होगी कांग्रेस विधायक दल की बैठक. कांग्रेस को रुझानों मे स्पष्ट बहुमत मिल गया है.
राजस्थान में रुझानों में स्पष्ट बहुमत मिलने के बाद सचिन पायलट ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि बुधवार को विधायक दल की बैठक बुलाई गई है. कांग्रेस अभी 104 सीटों पर आगे चल रही है.
राजस्थान में कांग्रेस रुझानों में बहुमत के आंकड़े को पार कर चुकी है और लंबे समय से बढ़त बनाए हुए है. कांग्रेस 104 सीटों पर आगे चल रही है. अब सीएम पद को लेकर माथापच्ची भी शुरू हो गई है. इस बीच अशोक गहलोत के समर्थकों ने नारेबाज़ी की और उन्हें राज्य का सीएम बनाने की मांग की है.
राजस्थान में कांग्रेस रुझानों में बहुमत के आंकड़े को पार कर चुकी है और लंबे समय से बढ़त बनाए हुए है. कांग्रेस 104 सीटों पर आगे चल रही है. अब सीएम पद को लेकर माथापच्ची भी शुरू हो गई है. इस बीच अशोक गहलोत के समर्थकों ने नारेबाज़ी की और उन्हें राज्य का सीएम बनाने की मांग की है.
कांग्रेस सूत्रों के हवाले से आई खबर, राजस्थान में सीएम की रेस में अशोक गहलोत आगे.
कांग्रेस सूत्रों के हवाले से आई खबर, राजस्थान में सीएम की रेस में अशोक गहलोत आगे.
भोपाल में कांग्रेस की अहम बैठक हो रही है. इस बैठक में दिग्विजय सिंह, कलमनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत मध्य प्रदेश के 5 बड़े कांग्रेसी नेता मौजूद हैं. सरकार बनाने को लेकर हो रहा है मंथन.
राजस्थान में कांग्रेस रुझानों में बहुमत से चार सीटे आगे चल रही है. बीजेपी अब 68 सीटों पर सिमटती नज़र आ रही है. वहीं, इस राज्य में अन्य का प्रदर्शन उम्मीद से बेहतर रहा है. फिलहाल अन्य 27 विधानसभा सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.
छत्तीसगढ़ के बाद अब राजस्थान में भी कांग्रेस को मिला बहुमत. रुझानों में 103 सीटों पर हुई आगे. वसुंधरा राजे की जीत के बावजूद बीजेपी ने रुझानों में गंवाई सत्ता, सिर्फ 70 सीटों पर चल रही है आगे.
बहुमत के साथ कांग्रेस 102 सीटों पर आगे, बीजेपी की बढ़त महज़ 72 सीटों पर.
राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भी अपनी सीट झालरापाटन से किला फतेह किया.
टोंक से सचिन पायलट और सरदारपुरा से अशोक गहलोत की जीत के साथ रुझानों में कांग्रेस को बहुमत.
रुझानों में 101 सीटों के साथ कांग्रेस को फिर मिला बहुमत, बीजेपी सिर्फ 74 सीटों पर आगे.
एक बार फिर बहुमत के करीब पहुंची कांग्रेस पार्टी, 97 सीटों पर बनाई बढ़त. जबकि बीजेपी 79 सीटों पर आगे. अन्य अब भी 23 सीटों पर आगे.
बिल्कुल ताज़ा अपडेट में बीजेपी 82, कांग्रेस 92 सीटों पर आगे. सत्ता का पेंच अब भी फंसा.
वहीं मुख्यमंत्री के सवाल पर सचिन पायलट ने कहा कि इसका फैसला कांग्रेस आलाकमान करेगी.
राजस्थान में 199(सभी) सीटों के रुझानों में कांग्रेस 102 सीटों पर आगे, बीजेपी की बढ़त 79 सीटों पर रुकी.
राजस्थान में कांग्रेस के अच्छे प्रदर्शन के बाद सचिन पायलट ने मीडिया से बात करते हुए कहा, 'चुनाव परिणामों से स्पष्ट हो चुका है कि राजस्थान में कांग्रेस पार्टी सरकार बनाने जा रही है. पांच सालों का कांग्रेस कार्यकर्ताओं का और जनता का जो संघर्ष रहा वो खत्म होने जा रहा है.'
VIP सीट: भले ही सूबे में बीजेपी की हालत खराब नज़र आ रही हो लेकिन झालरापाटन से मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे 10 हज़ार से अधिक वोटों से आगे चल रही हैं.
101 सीटों के साथ राजस्थान में भी कांग्रेस पार्टी के मिला बहुमत.
राजस्थान में 199(सभी) सीटों के रुझान आए सामने. कांग्रेस 96, बीजेपी 85 सीटों और अन्य 18 सीटों पर आगे.
लेटेस्ट अपडेट में कांग्रेस पार्टी 96 सीटों पर आगे, बीजेपी भी 85 सीटों पर आगे चल रही है. कांग्रेस बहुमत से 4 सीट दूर.
लेटेस्ट अपडेट में बीजेपी के लिए बुरी खबर, राजस्थान में वसुंधरा राजे सरकार के 15 मंत्री पीछे चल रहे हैं.
अब तक मिल रहे ताज़ा अपडेट के मुताबिक अजमेर उत्तर से बीजेपी प्रत्याशी वासुदेव देवनानी आगे चल रहे हैं.
बहुत बड़ी खबर: राजस्थान के रूझानों में भी कांग्रेस की सरकार, 100 सीटों पर कांग्रेस ने बनाई बढ़त. बीजेपी 76 सीटों पर आगे.
199 में से 189 सीटों के रुझान में कांग्रेस ने एक बार फिर लगाई लंबी छलांग, 97 सीटों पर बनाई बढ़त बहुमत से 3 सीट दूर कांग्रेस. बीजेपी 77 सीटों पर दिख रही है आगे.
VIP सीट: बीजेपी के लिए चिंता की खबर लोहावट सीट से बीजेपी के मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर चार हज़ार से अधिक वोटों से पीछे चल रहे हैं.
VIP सीट: टोंक सीट से वसुंधरा राजे सरकार में कृषि मंत्री प्रभुलाल सैनी इस समय पीछे चल रहे हैं.
राजस्थान में 180 सीटों के रुझानों में कांग्रेस की 89 सीटों पर बढ़त, बीजेपी 79 सीटों पर आगे. अन्य भी 12 सीटों पर चल रहे हैं आगे.
राजस्थान में 175 सीटों की रुझानों में एक बार फिर कांग्रेस और बीजेपी के बीच का फासला एक बार फिर हुआ कम. कांग्रेस 88, जबकि बीजेपी 76 सीटों पर आगे. अन्य ने 12 सीटों पर बनाई बढ़त.
राजस्थान में 174 सीटों की रुझानों में कांग्रेस पार्टी पहली बार 90 सीटों पर आगे, बहुमत से सिर्फ 10 सीट दूर कांग्रेस. बीजेपी सिर्फ 72 सीटों पर आगे चल रही है.
VIP सीट: कांग्रेस के लिए अच्छी खबर उदयपुर से बीजेपी के कद्दावर नेता गुलाब चंद कटारिया को पीछे कर कांग्रेस की गिरीजा व्यास आगे चल रही है.
राजस्थान में कांग्रेस पार्टी 87 सीटों के साथ बहुमत से 13 सीट दूर, बीजेपी 73 सीटों पर आगे चल रही है.
एक बार फिर 15 सीटों पर आगे हुई कांग्रेस पार्टी, बीजेपी अब भी 70 सीटों पर आगे. अन्य भी 8 सीटों पर चल रहे हैं आगे.
राजस्थान में बीजेपी और कांग्रेस के बीच का फासला हुआ और कम, बीजेपी ने 68 सीटों पर बनाई बढ़त. जबकि कांग्रेस 78 सीटों पर आगे. अब दोनों दलों के बीच का फासला सिर्फ 10 सीटों का.
राजस्थान में बीजेपी और कांग्रेस के बीच की खाई हुई थोड़ी कम, बीजेपी 63 जबकि कांग्रेस 77 सीटों पर आगे, अन्य 8 सीटों पर बनाई अपनी बढ़त.
VIP सीट: शिवपुरी से आगे चल रही हैं यशोधरा राजे
राजस्थान में कांग्रेस पार्टी ने 80 सीटों पर बनाई अपनी बढ़त, बीजेपी 60 सीटों पर आगे. अब भी 20 सीटों से आगे चल रही है कांग्रेस.
कांग्रेस पार्टी ने 77 सीटों पर बनाई अपनी बढ़त, 55 सीटों पर आगे है बीजेपी. कांग्रेस को बहुमत के लिए अब सिर्फ 23 सीटों की दरकार.
राजस्थान से शुरुआती 127 सीटों के रुझानों में बीजेपी ने भी पूरा किया अर्धशतक. बीजेपी 51, कांग्रेस 73 सीटों पर आगे.
VIP सीट: उदयपुर से बीजेपी के लिए आई अच्छी खबर, दिग्गज नेता गुलाब चंद कटारिया आगे चल रहे हैं.
राजस्थान से कांग्रेस पार्टी के लिए खुशखबरी, शुरुआती रुझानों के मुताबिक राजस्थान की जनता ने हर पांच साल में बदलने वाली परम्परा को रखा ज़िंदा. कांग्रेस की वापसी तय नज़र आती हुई. कांग्रेस 65, जबकि बीजेपी 43 सीटों पर आगे चल रही है.
शुरुआती 102 सीटों के रुझान आए सामने. कांग्रेस 58, बीजेपी 42 और अन्य 2 सीटों पर आगे.
शुरुआत में पिछड़ने के बाद बीजेपी ने 34 सीटों पर बनाई बढ़त, कांग्रेस से अंतर हुआ थोड़ा कम.
राजस्थान की शुरुआती 83 सीटों के रुझानों में कांग्रेस पार्टी ने लगाया अर्धशतक, 51 सीटों पर आगे हुई कांग्रेस पार्टी.
राजस्थान की शुरुआती 67 सीटों के रुझानों में कांग्रेस पार्टी 45 सीटों पर जबकि बीजेपी 25 सीटों पर आगे चल रही है. जबकि 2 सीटों पर अन्य पार्टियों के उम्मीदवार आगे नज़र आ रहे हैं.
पूरे प्रदेश में 39 सीटों पर बढ़त के बावजूद झालरापाटन से मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे आगे चल रही है. जबकि कांग्रेस के मानवेंद्र सिंह इस सीट से पीछे चल रहे हैं.
कांग्रेस पार्टी की राजस्थान में धमाकेदार शुरुआत, 42 सीटों में से 30 सीटों पर बनाई कांग्रेस ने बढ़त जबकि बीजेपी सिर्फ 12 सीटों पर आगे चल रही है. राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे इस समय पूजा अर्चना करने में मंदिर में पहुंची हैं लेकिन उनकी पूजा काम करती नज़र नहीं आ रही है.
कांग्रेस के लिए आई एक और अच्छी खबर, दिग्गज नेता और राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपनी सरदारपुरा सीट से आगे चल रहे हैं.
कांग्रेस की धमाकेदार बढ़त. 25 सीटों पर आगे हुई कांग्रेस, बीजेपी अब भी सिर्फ 12 सीटों पर आगे. कांग्रेस दोगुने से भी ज्यादा अंतर से आगे चल रही है
आदर्शनगर से बीजेपी के लिए आई अच्छी खबर, बीजेपी के अशोक परनामी आगे चल रहे हैं.
राजस्थान में नज़र आ रही है कांग्रेस की लहर, अब तक आए 28 सीटों के रुझानों में कांग्रेस ने बनाई 19 सीटों पर बढ़त. बीजेपी दोहरे से भी बड़े अंतर से पिछड़ी अब भी सिर्फ 9 सीटों पर आगे.
कांग्रेस के लिए खुशखरी, शुरुआती रुझानों में पहली बार दोहरे आंकड़े पर पहुंची कांग्रेस पार्टी. 12 सीटों पर बनाई बढ़त, जबकि बीजेपी सिर्फ 7 सीटों पर आगे. बीजेपी के चेहरों पर इस समय मायूसी.
शुरुआती 15 सीटों के रुझान में कांग्रेस 9 और बीजेपी 6 सीटों पर आगे हो गई है. शुरुआती रुझान के हिसाब से कांग्रेस मजबूत तरीके से आगे बढ़ रही है.
लंबे वक्त तक 7 सीटों पर टिके रहने के बाद कांग्रेस ने आठवीं सीट पर बनाई अपनी बढ़त.
कांग्रेस पार्टी के समर्थकों ऐसी उम्मीद है कि अगर पार्टी इस बार प्रदेश में सरकार बनाने में कामयाब रहती है तो उनके युवा चेहरे सचिन पायलट इस बार मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी संभालेंगे. सचिन टोंक सीट से चुनाव लड़ रहे हैं और इस वक्त आगे चल रहे हैं.
लगातार पिछड़ रही बीजेपी ने की दमदार वापसी, 2 सीटों पर आगे रहते-रहते अचानक 5 सीटों पर आगे हुई बीजेपी. कांग्रेस अब भी 7 सीटों के साथ प्रदेश की सबसे बड़ी पार्टी के रूप में आगे चल रही है.
राजस्थान के नाथद्वारा से कांग्रेस पार्टी के सीपी जोशी आगे चल रहे हैं. सीपी जोशी ने एक चुनावी सभा में केन्द्रीय मंत्री उमा भारती को लेकर विवादित बयान दिया था. जिसके बाद उनकी आलोचना हुई और उन्होंने इसके लिए माफी भी मांगी थी.
राजस्थान के शुरुआती रुझान में कांग्रेस को मिली बढ़त 4 सीटों पर आगे हुई पार्टी, बीजेपी का ताज़ा आंकड़ा 2 पर अटका.
राजस्थान के शुरुआती रुझान में बीजेपी 2, कांग्रेस 3 सीटों पर हुई आगे. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट भी अपनी सीट पर आगे.
राजस्थान में कांग्रेस का भी खाता खुला, राजस्थान के कांग्रेस के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार माने जा रहे सचिन पायलट आगे.
राजस्थान में वसुंधरा राजे के लिए शुभ शुरुआत, पहला रुझान बीजेपी के पक्ष में आया.
राजस्थान में 199 सीटों के लिए वोटों की गिनती शुरु हो चुकी है. अब से चंद मिनटों में ही पहला रुझान आना शुरु हो जाएगा.
राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018 में वोटों की गिनती शुरु हो चुकी है.

बैकग्राउंड

Rajasthan Assembly Election Results 2018: रुझानों में कांग्रेस पार्टी को राजस्थान में स्पष्ट बहुमत मिल गया है. कांग्रेस 103 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि बीजेपी के खाते में 69 सीटे जाती नज़र आ रही हैं. अन्य 27 सीटों पर आगे चल रही है. राजस्थान की सीएम वसुंधरा राजे अपनी सीट से जीत गई हैं. इसके अलावा सचिन पायलट और अशोक गहलोत ने भी अपनी अपनी सीटों पर जीत दर्ज की है. आपको बता दें कि राजस्थान के गोपालन मंत्री ओटाराम सिरोही सीट से करीब 10 हज़ार वोटों से हार गए हैं.

अब से चंद मिनट बाद राजस्थान की 200 विधानसभा सीटों के चुनाव परिणाम घोषित किये जायेंगे. आज आने वाले चुनाव परिणामों के बाद तय हो जाएगा कि राज्य में वसुंधरा राजे का राज कायम रहता है, या फिर हर पांच साल बाद सत्ता परिवर्तन करने वाला राजस्थान इस बार भी अपनी इसी रीत को कायम रखता है. राजस्थान में कुल 199 सीटों पर चुनाव हुए हैं. जिनमें से 100 सीटों पर बहुतम का आंकड़ा मिल जाएगा.

एग्ज़िट पोल्स में कांग्रेस है फेवरेट:
लगभग सभी एग्जिट पोल के नतीजों में वसुंधरा राजे को सत्ता से बाहर जाता हुआ बताया गया था. लेकिन आज आने वाले एग्जेक्ट रिजल्ट से परिणाम पूरी तरह साफ हो जायेंगे.
राजस्थान का राजनीतिक इतिहास: आजादी के बाद भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के कद्दावर नेता हीरालाल शास्त्री सूबे के पहले मुख्यमंत्री बने. उसके बाद से लगभग राज्य में मुख्य तौर पर 1993 तक कांग्रेस की सरकार रही. लेकिन उसके बाद से जो सरकारों की अदला-बदली की शुरुआत हुई वो आज तक जारी है. अब देखना दिलचस्प होगा की राजस्थान अपनी इस रीत को कायम रखता है या फिर वसुंधरा इस मिथक को तोड़ देती हैं. आज हम आपको राजस्थान चुनाव से जुड़ी ऐसी ही कुछ खास बातें बताते हैं.

राजस्थान चुनाव से जुड़ी ज़रुरी बातें

200 सदस्यों वाली राजस्थान में विधानसभा में सरकार बनाने के लिए 100+1 का आंकड़ा पार करना होता है.
इस वक्त तक राज्य की कमान वसुंधरा राजे के हाथ में है. वसुंधरा इससे पहले भी एक बार राजस्थान की सत्ता संभाल चुकी हैं.
200 विधानसभा सीटों के लिए होने वाले चुनाव में इस बार 2,274 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है.
इस बार के चुनाव में लगभग 73.62 फीसदी लोगों ने मतदान किया जो कि पिछली बार के मुकाबले लगभग 2 फीसदी कम था.
राजस्थान में कुल 477,89,815 मतदाता थे. जिनमें से 248,36,699 पुरुष और 227, 17, 518 महिला वोटर्स थी.
राजस्थान का रण जीतने के लिए पीएम मोदी ने 13, राहुल गांधी ने 24, अमित शाह ने 21 और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने 24 रैलियां की थी.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.