CBI Vs ममता LIVE: पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी ने गृह मंत्रालय को गोपनीय रिपोर्ट भेजी

लोकसभा में सोमवार को तृणमूल कांग्रेस समेत विपक्षी दलों के सदस्यों ने कोलकाता में सीबीआई-पुलिस अधिकारियों के गतिरोध का जिक्र करते हुए केंद्र पर सीबीआई के दुरुपयोग का आरोप लगाया, वहीं सरकार ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि एजेंसी के अधिकारियों को कामकाज करने से रोकना अभूतपूर्व घटना है.

ABP News Bureau Last Updated: 04 Feb 2019 03:57 PM
बंगाल के मसले पर विरोधी दलों की बैठक शाम 4.30 बजे संसद भवन में होगी. इस बैठक में आगे की रणनीति पर चर्चा होगी .यह बैठक ग़ुलाम नबी आजाद के कमरे में होगी.
ममता बनर्जी ने कोलकाता के मेट्रो सिनेमा के सामने धरनास्थल से फोन पर किसानों के सम्मेलन को संबोधित किया जो नेताजी इंडोर स्टेडियम में बैठकर लाउडस्पीकर पर ममता का संबोधन सुन रहे थे. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने किसानों की नींद “छीन” ली है. उन्होंने दावा किया कि आम चुनावों से पहले उनके साथ धोखा किया जा रहा है.
हाल ही में बीजेपी में शामिल हुए तृणमूल कांग्रेस के पूर्व नेता सौमित्र खान ने लोकसभा में रविवार को आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल सरकार संविधान के विरुद्ध काम कर रही है. पश्चिम बंगाल के विष्णुपुर से तृणमूल कांग्रेस की टिकट पर जीतकर लोकसभा में पहुंचे खान ने शून्यकाल में कहा कि पश्चिम बंगाल में कुछ भी संवैधानिक तरीके से नहीं हो रहा है और वहां कुछ भी सही नहीं चल रहा है.
समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार लोकसभा चुनावों से पहले अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं को पूरा करने के लिए शीर्ष जांच एजेंसी का दुरुपयोग कर रही है.
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी द्वारा तैयार की गई गोपनीय रिपोर्ट केंद्रीय गृह मंत्रालय को भेजी गई. आज सुबह गृह मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया था कि गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने राज्यपाल से रिपोर्ट मांगी है.
CBI के पूर्व संयुक्त निदेशक एस सेन ने कहा कि राजनेता सीबीआई का इस्तेमाल करना चाहते होंगे, लेकिन संस्थाओं को खुद को इस्तेमाल नहीं होने देना चाहिए. इस तरह के मामलों का एकमात्र हल यह है कि जहां एफआईआर दर्ज की गई है उस सीबीआई की विशेष अदालत में मामले को ले जाया जाए. मुझे समझ नहीं आया कि इस केस में सीबीआई ने विशेष अदालत का दरवाजा क्यों नहीं खटखटाया?
विपक्ष के हंगामे के चलते राज्यसभा और लोकसभा की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित कर दी गई. इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा में कहा कि रविवार को कोलकाता में सीबीआई के अधिकारियों को कानून सम्मत कामकाज करने से केवल रोका नहीं गया बल्कि थाने में ले जाया गया जो भारत के इतिहास में अभूतपूर्व है.
कोलकाता पुलिस कमिश्नर से पूछताछ करने पहुंची सीबीआई टीम के खिलाफ पुलिस ने कलकत्ता हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है. याचिका में कहा गया है कि सीबीआई ने हाईकोर्ट के आदेश का उल्लंघन किया है. एडवोकेट जनरल ने इस संबंध में जानकारी दी. हाईकोर्ट में कल सुनवाई होगी.
तृणमूल कांग्रेस से बीजेपी में आए मुकुल रॉय ने चिटफंड घोटाले में नाम आने पर सफाई दी है. मुकुल रॉय ने कहा है कि मेरा नाम एफआईआर में नहीं था, सीपीएम और कांग्रेस नेताओं के साथ मुझसे भी पूछताछ हुई थी. उसके दो साल बाद मैं तृणमूल में रहा, कुछ नहीं हुआ क्योंकि मेरी कोई भूमिका नहीं थी. मुकुल रॉय ने आरोप लगाया कि बंगाल में विपक्ष को बैठक नहीं करने दी जाती है.
कोलकाता में जिस जगह ममता बनर्जी धरना दे रही हैं वहीं पर पश्चिम बंगाल कैबिनेट की बैठक शुरू हो गई है. बता दें कि आज विधानसभा में पश्चिम बंगाल का बजट भी पेश किया जाना है. लेकिन ममता बनर्जी विधानसभा नहीं जाएंगी. वे फोन से ही विधानसभा को संबोधित करेंगी. बंगाल के वित्त मंत्री अमित मित्रा बजट पेश करेंगे.

ममता बनर्जी के सधरने पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल का बयान आया है. केजरीवाल ने कहा है कि केंद्र सरकार ने पश्चिम बंगाल में जो भी किया है वो बहुत खतरनाक है. ये संविधान और लोकतंत्र के खिलाफ है. हर राज्य में एक चुनी हुई सरकार है. अगर प्रधानमंत्री सीबीआई, ईडी को ऐसे भेजेंगे और अधिकारियों को डराएंगे तो देश कैसे सुरक्षित रहेगा. मोदी और शाह की जोड़ी को उखाड़ फेंकना है.

ममता बनर्जी के सधरने पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल का बयान आया है. केजरीवाल ने कहा है कि केंद्र सरकार ने पश्चिम बंगाल में जो भी किया है वो बहुत खतरनाक है. ये संविधान और लोकतंत्र के खिलाफ है. हर राज्य में एक चुनी हुई सरकार है. अगर प्रधानमंत्री सीबीआई, ईडी को ऐसे भेजेंगे और अधिकारियों को डराएंगे तो देश कैसे सुरक्षित रहेगा. मोदी और शाह की जोड़ी को उखाड़ फेंकना है.
बीजेपी का एक प्रतिनिधि मंडल चुनाव आयोग से मिला. मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि बंगाल सरकार के समरक्षण में अराजकता हो रही है. पश्चिम बंगाल में षडयंत्र के तहत बीजेपी के कार्यक्रमों को रोक रही है और नेताओं के हेलिकॉप्टर उतरने नहीं दे रही है. हमने चुनाव आयोग से कहा कि निष्पक्ष चुनाव के लिए कदम उठाएं. जो बीजेपी के कार्यक्रम हो रहे हैं, हमारे अध्यक्ष अमित शाह के कार्यक्रमों में हिंसा की जा रही है.
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भी सीबीआई बनाम ममता विवाद में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमला बोला है. स्मृति ईरानी ने कहा कि जो अधिकारी पूरी लगन से अपनी ड्यूटी कर रहे थे उनकी सुरक्षा के लिए अर्धसैनिक बलों को तैनात किया गया. पश्चिम बंगाल में अराजकता की स्थिति को लेकर जनता में पहली बार ऐसा उदाहरण गया है.



बंगाल में मचे संग्राम पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार का बयान आया है. नीतीश कुमार ने कहा कि चुनाव का दौर शुरू होने वाला है कुछ भी हो सकता है. ममता बनर्जी का नाम लिए बगैर नीतीश ने कहा कि देश की किसी को चिंता है सिर्फ वोट की चिंता है.
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कांग्रेस के पुराने ट्वीट को रीट्वीट करते हुए हमला बोला. इस ट्वीट में राहुल गांधी का बयान है जिसमें वो चिटफंड घोटाले का जिक्र कर रहे हैं.



पश्चिम बंगाल में रैली के लिए उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ का हेलिकॉप्टर ना उतरने देने को लेकर बीजेपी का एक प्रतिनिधि मंडल चुनाव आयोग के पास पहुंचा है. बीजेपी का आरोप है कि ममता बनर्जी बंगाल में बीजेपी की रैलियां नहीं होने दे रही हैं. बीजेपी के इस प्रतिनिधि मंडल में निर्मला सीतारमण, मुख्तार अब्बास नकवी, मुकुल रॉय और अनिल बलूनी शामिल हैं.
जावड़ेकर ने कहा कि ममता बनर्जी राजदार को बचाने के लिए धरने पर बैठी हैं. वो मोदी सरकार पर तानाशाही का आरोप लगाती हैं लेकिन वो खुद तानाशाह हैं. ये ममता जी का आपातकाल है बंगाल में, हमारा नहीं.
जावड़ेकर ने कहा कि ममता बनर्जी जांच से क्यों भाग रही हैं? ममता बनर्जी के समर्थन में जो भी आए हैं उन सभी पर भ्रष्टाचार के आरोप हैं. यह महागठबंधन क्षेत्रीय आधार पर बंटा हुआ लेकिन भ्रष्टाचार पर एकजुट है. ये भ्रष्टाचारियों का महागठबंधन हैं, सारे विपक्षी दल ममता के साथ सुर से सुर मिला रहे हैं.
जावड़ेकर ने कहा कि ममता बनर्जी जांच से क्यों भाग रही हैं? ममता बनर्जी के समर्थन में जो भी आए हैं उन सभी पर भ्रष्टाचार के आरोप हैं. यह महागठबंधन क्षेत्रीय आधार पर बंटा हुआ लेकिन भ्रष्टाचार पर एकजुट है. ये भ्रष्टाचारियों का महागठबंधन हैं, सारे विपक्षी दल ममता के साथ सुर से सुर मिला रहे हैं.
बीजेपी इस मामले पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ममता बनर्जी पर जमकर हमला बोला है. केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि कल कोलकाता में लोकतंत्र की हत्या हो गई, जब टीएमसी के बड़े बड़े नेता जेल गए तब ममता बनर्जी ने धरना नहीं दिया. पुलिस कमिश्नर के पास ऐसा क्या है जिसे छुपाने के लिए ममता बनर्जी सड़क पर बैठी हैं. बीजेपी ने एक पेन ड्राइव और लाल डायरी का जिक्र किया.
गृहमंत्री ने कहा कि CBI अधिकारियों को बलपूर्वक हटाया गया. सीबीआई के अफसरों को जबरन थाने ले जाया गया. राज्य सरकार के कदम से घोर अव्यवस्था उत्पन्न होगी. कल की घटना से संवैधानिक व्यवस्था टूट गई, हमने बंगाल के राज्यपाल से पूरी घटना की रिपोर्ट मांगी है.
लोकसभा की कार्यवाही 12 बजे फिर शुरू हुई, टीएमसी और कांग्रेस के सांसद सीबीआई बनाम ममता के मुद्दे पर जोरदार हंगामा कर रहे हैं. लोकसभा में CBI तोता है के नारे भी लग रहे हैं. इस हंगामे के बीच गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कल की घटना पर लोकसभा में बयान दिया. गृहमंत्री ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर सीबीआई की टीम जांच कर रही है. देश के इतिहास में ऐसी घटना कभी नहीं हुई.
सीबीआई बनमा ममता बनर्जी मामले में अब शिवसेना की प्रतिक्रिया आई है, शिवसेना ने कहा है कि अगर सीबीआई का दुरुपयोग हुआ है तो यह गंभीर मामला है. शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत ने कहा है कि अगर पश्चिम बंगाल जैसे बड़े राज्य की मुख्यमंत्री धरने पर बैठ रही हैं तो यह बेहद गंभीर मामला है. क्या यह सीबीआई बनाम ममता है या ममता बनाम बीजेपी, हम जल्द पता चल जाएगा. अगर सीबीआई का दुरुपयोग हुआ है तो तो देश के गौरव और एजेंसी (सीबीआई) की प्रतिष्ठा का मामला है.


एमपी के सीएम कमलनात ने इस मामले को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला. कमलनाथ ने एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए कहा कि ये टकराव सही नहीं है, ये टकराव केंद्र और राज्य के बीच लोकतंत्र और संबंधों को कमजोर करता है. सत्तर साल में जो नहीं हुआ वो आज हो रहा है. मैंने कल रात ममता बनर्जी से फोन पर बात की है, मैंने उन्हें पूरा समर्थन दिया है.
धरना स्थल पर ममता बनर्जी ने अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. ममता बनर्जी ने कहा कि नोटबंदी के बाद से किसानों की हालत खराब. हम किसानों की जमीन खराब नहीं होने देते. मोदी झूठ बोल रहे हैं कि वो किसानों को पैसा दे रहे हैं, 80% पैसा राज्य सरकार दे रही है.
धरना स्थल पर ममता बनर्जी ने अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. ममता बनर्जी ने कहा कि नोटबंदी के बाद से किसानों की हालत खराब. हम किसानों की जमीन खराब नहीं होने देते. मोदी झूठ बोल रहे हैं कि वो किसानों को पैसा दे रहे हैं, 80% पैसा राज्य सरकार दे रही है.
पश्चिम बंगाल के मुद्दे पर जोरदार हंगामे के कारण राज्यसभा के बाद लोकसभा 12 बजे तक के लिए स्थगित हो गई है. कांग्रेस और टीएमसी सांसद लगातार नारेबाजी कर रहे थे. राजीव साटव ने इस मुद्द पर चर्चा की मांग की. स्पीकर ने कहा कि प्रश्नकाल के बाद समय दूंगी. इसके बाद भी टीएमसी सांसद नारेबाजी करते रहे.
सीबीआई मुख्यालय में नए निदेशक ऋषि कुमार वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं. सीबीआई के सूत्रों के मुताबिक सीबीआई को एक सीडी की तलाश है. यह सीडी उस वक्त की है जब वर्तमान कोलकाता पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार शारदा चिटफंड घोटाले की जांच कर रही एसआईटी के प्रमुख थे. उसी दौरान छापेमारी में राजीव कुमार को एक ये तथाकथित सीडी और कुछ दस्तावेज बरामद की थी. इस सीडी को राजीव कुमार ने अभी तक सीबीआई को नहीं सौंपा है. जनकारी के मुताबिक इस सीडी और दस्तावेज में कुछ अहम नाम शामिल हैं.
इस पूरे विवाद पर सपा मुखिया अखिलेश यादव खुलकर ममता बनर्जी के समर्थन में आ गए हैं. अखिलेश यादव ने आज कहा कि बीजेपी की जड़ें बंगाल में नहीं हैं लेकिन उन्होंने वहां धर्म के रास्ते जाने की कोशिश की. अब वहां बीजेपी ने टीएमसी के नेताओं को अपनी पार्टी में शामिल करके उन्हें अपमानित करने का काम किया है. उत्तर प्रदेश में भी जो नेता प्रतिपक्ष थे वो बीजेपी में गए. ये बीजेपी की सोची समझी रणनीति है कि विपक्षी पार्टी के नेताओं को शामिल करो फिर उनके नेताओं का अपमान करो.
लोकसभा में गूंजा सीबीआई बनाम ममता बनर्जी मामला, विपक्ष इस मामले को लेकर लोकसभा में नारेबाजी कर रहा है. लोकसभा में अभी प्रश्नकाल चल रहा है.
गुलाम नबी आजाद ने कहा कि पांच साल से सीबीआई क्या कर रही थी, उन्होंने पहले ममता बनर्जी के सांसद, विधायकों को जेल में डाला. अब पुलिस कमिश्नर को गिरफ्तार करना चाहते हैं. सीबीआई सरकार के इशारे पर काम कर रही है. बीजेपी को सिर्फ वहां भ्रष्टाचार दिखता है जहां उनकी सरकार नहीं है. इनके मुख्यमंत्रियों और राफेल में भ्रष्टाचार के आरोप हैं, उनके खिलाफ ऐसी कार्रवाई क्यों नहीं करती.
गुलाम नबी आजाद ने कहा कि पांच साल से सीबीआई क्या कर रही थी, उन्होंने पहले ममता बनर्जी के सांसद, विधायकों को जेल में डाला. अब पुलिस कमिश्नर को गिरफ्तार करना चाहते हैं. सीबीआई सरकार के इशारे पर काम कर रही है. बीजेपी को सिर्फ वहां भ्रष्टाचार दिखता है जहां उनकी सरकार नहीं है. इनके मुख्यमंत्रियों और राफेल में भ्रष्टाचार के आरोप हैं, उनके खिलाफ ऐसी कार्रवाई क्यों नहीं करती.
गृहमंत्री इस पूरे विवाद को लेकर पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी से बात की है. राज्यपाल ने गृहमंत्री से कहा है उन्होंने मुख्य सचिव और डीजीपी से मामले को तुरंत निपटाने के लिए कहा है. जानकारी के मुताबिक गृहमंत्रालय पूरे मामले पर बेहद गंभीर तरह से नजर बनाए हुए है.
इस पर सॉलिसिटर जनरल ने कहा कि सबूत नष्ट होने का अंदेशा है. सीजेआई ने इस पर कहा कि आप कमिश्नर कगे खिलाफ सबूत दें तो हम आज ही सुनवाई के लिए तैयार हैं. अगल कमिश्नर ऐसा कर रहे हैं तो हम सख्त कार्रवाई करेंगे. सॉलिसिटर जनरल इसके लिए अर्जी दाखिल करें.
सुप्रीम कोर्ट में आज इस मामले को उठाया गया. कोर्ट ने इस मामले की जानकारी लेने के बाद कहा कि कल इस मामले पर सुनवाई होगी. सीजेआई के सामने सॉलिसिटर जनरल ने इस मामले को उठाया. सीजेआई ने सबसे पहले कहा कि दूसरे मामलों की मेंशनिंग के बाद इस मामले को उठाएं. इसके बाद सॉलिसिटर जनरल ने मामले को उठाया. दूसरे जज से मशविरा करने के बाद कहा कि कल इस मामले को सुनेंगे, आज सुनवाई हो जरूरी नहीं.
टीएमसी नेता डेरेक ओ ब्रायन ने कहा कि देश, संविधान और संघीय ढांचा बचाना है, हम सभी विपक्षी दलों से आपस में बात कर रहे हैं जो भी निर्णय होगा हम बताएंगे. वहीं आम आदमी पार्टी ने कहा कि मुकुल राय के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं हुई. मैंने 267 में राज्यसभा में नोटिस दिय है, ये संवैधानिक संकट है.
एमएनएस अध्यक्ष राज ठाकरे ने भी ममता बनर्जी का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि हम केंद्र सरकार की निरंकुशता और अत्याचार के खिलाफ उठाए गए ममता बनर्जी के रुख का समर्थन करते हैं.
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री और तेलुगू देशम पार्टी (TDP) के नेता एन चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि हम आज म को दिल्ली में विपक्षी दलों के नेताओं से चर्चा करेंगे. राष्ट्रव्यापी आंदोलन के लिए कार्ययोजना तैयार करेंगे. TDP के सांसद भी आज अन्य विपक्षी नेताओं के साथ मिलकर विरोध प्रदर्शन करेंगे.
कोलकाता में कल हुए घटनाक्रम को लेकर ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने राज्यसभा में चर्चा के लिए आदेश दिया. सीबीआी बनाम ममता बनर्जी का विवाद अब सड़क से लेकर संसद तक गूंज रहा है. एक ओर जहां ममता बनर्जी कोलकाता में सड़क पर धरना दे रही हैं, तो वहीं सीबीआई इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई है. वहीं राज्यसभा में टीएमसी की ओर से नोटिस दिए जाने के बाद संसद में आज जोरदार हंगामे के आसार हैं.
सॉलीसीटर जनरल आज सुप्रीम कोर्ट में ममता सरकार के खिलाफ मामले को उठाएंगे. सीबीआई सुप्रीम कोर्ट में अवमानना का मामला उठाएगी. सूत्रों से मिली जानकारी मुताबिक सीबीआई सुप्रीम कोर्ट से कहेगी कि आपने जांच में सहयोग करने के लिए कहा था लेकिन राज्य सरकार हमारा सहयोग नहीं कर रही है. बल्कि कल तो हद हो गई कि हमारे अधिकारियों को हिरासत में ले लिया गय़ा. इसके साथ ही सीबीआई ये भी कहेगी राजीव कुमार से पूछताछ के लिए भी आदेश दिया जाए.
समाजवादी पार्टी नेता किरणमय नंदा ने एबीपी न्यूज़ से कहा कि हम ममता बनर्जी के धरने का समर्थन करते हैं. बीजेपी जानती है कि वो 2019 में हारने वाली है, इसलिए वो सीबीआई की सहारा ले रही है. जब जब चुनाव आता है बीजेपी इस मामले को उठाती है, चुनाव के बाद वो भूल जाते हैं. पांच साल ये लोग कहां थे, ये बीजेपी की बहुत बड़ी साजिश है.
समाजवादी पार्टी नेता किरणमय नंदा ने एबीपी न्यूज़ से कहा कि हम ममता बनर्जी के धरने का समर्थन करते हैं. बीजेपी जानती है कि वो 2019 में हारने वाली है, इसलिए वो सीबीआई की सहारा ले रही है. जब जब चुनाव आता है बीजेपी इस मामले को उठाती है, चुनाव के बाद वो भूल जाते हैं. पांच साल ये लोग कहां थे, ये बीजेपी की बहुत बड़ी साजिश है.
समाजवादी पार्टी आज सबसे पहले ममता बनर्जी के समर्थन में आई है. समाजवादी पार्टी के किरणमय नंदा आज सुबह करीब 9.30 बजे ममता बनर्जी के मंच पर पहुंचे. कल रात से ममता बनर्जी धरना स्थल पर बनी हुई हैं.
समाजवादी पार्टी आज सबसे पहले ममता बनर्जी के समर्थन में आई है. समाजवादी पार्टी के किरणमय नंदा आज सुबह करीब 9.30 बजे ममता बनर्जी के मंच पर पहुंचे. कल रात से ममता बनर्जी धरना स्थल पर बनी हुई हैं.
कैलाश विजयवर्गीय ने एबीपी न्यूज़ से कहा कि जो भी लोग ममता बनर्जी के समर्थन में हैं, उन सब के पर कहीं ना कहीं भ्रष्टाचार के आरोप हैं. ये एक तरीके से भ्रष्टाचार का गुलदस्ता बन गया है.
बीजेपी इस मामले को लेकर ममता बनर्जी सरकार और विपक्ष पर हमलावर है. बीजेपी के बंगाल प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने आज सुबह एबीपी न्यूज़ से कहा कि इसमें बहुत से पेंच हैं जिन पर ध्यान देना चाहिए. सीबीआई की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट ने जांच के आदेश दिए थे, तब मोदी जी देश के प्रधानमंत्री नहीं थे. इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने टीएमसी के नेता की अर्जी पर ही जांच के आदेश दिए. टीएमसी के की बड़े नेता इस मामले में गिरफ्तार हुए लेकिन ममता जी ने कुछ नहीं कहा, लेकिन आज एक नौकरशाह के लिए वो तिलमिला गईं हैं. मेरा आरोप है कि चिटफंड मामले के सभी आरोपियों क ममता बनर्जी और उनके भतीजे ने शह दी. गरीबों की आह है, जिन्हें दोगुने पैसे का लालच दिया गया लेकिन कुछ नहीं मिला.
ममता बनर्जी और सीबीआई का विवाद सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है. ममता बनर्जी सरकार और सीबीआई दोनों की अर्जियां सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई हैं. जानकारी के मुताबिक थोड़ी देर में इन अर्जियों पर सुनवाई होगी.
सीबीआई ने दिल्ली में अपने मुख्यालय में रणनीति बनानी शुरू कर दी है. सीबीआई के अधिकारियों की एक टीम आज सुबह अटॉर्नी जनरल के पास पहुंच चुकी है. उन्हें कल कोलकाता में घटे घटनाक्रम की जानकारी दी जा रही है. इसके साथ ही अंतरिम निदेशक नागेश्वर राव ने सीबीआई मुख्यालय में बड़े अधिकारियों की टीम बुलाई है, इसमें सुप्रीम कोर्ट में आज दी कार्यवाही को लेकर रणनीती बनाई जा रही है. इसके साथ ही सीबीआई में नए निदेशक ऋषि कुमार शुक्ला आज चार्ज लेंगे. उन्हें भी पूरे घटनाक्रम की जानकारी देने के लिए नोट्स बनाए जा रहे हैं.
ममता बनर्जी कल रात से मेट्रो चैनल पर धरने पर बैठे हुए हैं. ताजा जानकारी के मुताबिक दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव कोलकाता जा सकते हैं. कल विपक्ष के कई बड़े नेताओं ने ममता बनर्जी को फोन कर समर्थन दिया था. कई विपक्षी नेताओं ने ट्वीट कर मोदी सरकार पर हमला भी बोला था.

बैकग्राउंड

कोलकाता: चिट फंड मामले में एक देश को हैरान करने वाली तस्वीरें सामने आईं. कोलकाता में जो हाईवोल्डाज ड्रामा हुआ उसे देश में बरसों तक याद रखा जाएगा. देश की दो जांच एंजेसियां आमने-सामने आ गईं. कल सीबीआई की टीम कोलकाता पुलिस कमिश्नर के घर छापा मारने पहुंची.  देश की सर्वोच्च जांच एजेंसी सीबीआई के अधिकारियों को ना सिर्फ जांच करने से रोका गया बल्कि उन्हें हिरासत में लिया गया. सिर्फ इतना ही नहीं विधाननगर पुलिस ने सीजीओ कॉम्प्लेक्स में बने सीबीआई दफ्तर को भी अपने कब्जें में लिया. हालांकि बाद में सीबीआई अधिकारियों को छोड़ दिया गया.


सीबीआई जाएगी सुप्रीम कोर्ट, टीएमसी करेगी प्रदर्शन
टीएमसी आज पूरे पश्चिम बंगाल में विरोध प्रदर्शन करेगी ही वहीं बीजेपी भी ममता सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलेगी. वहीं सीबीआई आज सुबह साढ़े 10 बजे ममता सरकार के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खट-खटाएगी. ममता दोपहर एक बजे धरना स्थल पर ही कैबिनेट की बैठक लेने वाली हैं. जिस जगह ममता बनर्जी का धरना चल रहा है वहां भारी संख्या में संमर्थक मौजूद हैं. इसके साथ ही खुद पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार भी ममता बनर्जी के साथ धरना में मौजूद है. टीएमसी समर्थकों ने रात में जोरदार नारेबाजी भी की.


ममता का आरोप- डोभाल के इशार पर हो रहा है सबकुछ
सीबीआई के छापे के तुरंत बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पुलिस कमिश्नपर राजीव कुमार के घर पहुंची. उन्होंने आला अधिकारियों के साथ बैठक भी की. इसके बाद उन्होंने मीडिया के सामने आकर सीबीआई और मोदी सरकार पर सवाल खड़े किए. ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि सीबीआई जो भी काम कर रही है वह राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के इशारे पर कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार दुनिया के बेस्ट अधिकारी हैं. पीएम मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह बदले की भावना से काम कर रहे हैं. इसके बाद ममता बनर्जी कोलकाता के मेट्रो चैनल के सामने धरने पर बैठ गईं.


ममता के समर्थन में विपक्ष एकजुट, राहुल बोले- कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं
विपक्ष एकजुट होता नजर आ रहा है. विपक्ष का आरोप है कि केंद्र सरकार संस्थाओं का दुरुपयोग कर रही है. वहीं बीजेपी कह रही है ममता बनर्जी ने भ्रष्टाचारियों को बचा रही हैं. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ममता बनर्जी से बात की है. इसके साथ ही तेजस्वी यादव, अखिलेश यादव और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी ममता बनर्जी का समर्थन किया है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ''आज रात ममता दी से बात की और उनसे कहा कि हम आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं. बंगाल में जो कुछ भी हुआ है वो बीजेपी और मोदी द्वारा भारतीय संस्थाओं पर किए जा रहे कठोर हमले का हिस्सा है. इन फासीवादी ताकतों को हराने के लिए पूरा विपक्ष एक साथ खड़ा होगा.”


अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया, ''ममता दीदी से बात की है और उनके साथ खड़े रहने की बात कही है. मोदी-शाह की जोड़ी पूरी तरह अलोकतांत्रिक हो चुकी है.'' उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी ममता को फोन कर समर्थन दिया. अखिलेश यादव ने ट्वीट किया, ''बीजेपी हर तरह से सत्ता में रहना चाहती है. उसे हार से इतना डर लग रहा है कि वो सीबीआई को इलेक्शन एजेंट की तरह इस्तेमाल कर रही है. ये पूरी तरह अलोकतांत्रिक और संविधान के खिलाफ है. हमारी मांग है कि सीबीआई को राजनैतिक मोहरे की तरह इस्तेमाल किया जाना बंद हो.''.


फोन से विधानसभाा को संबोधित करेंगी ममता बनर्जी
कोलकाता में आज विधानसभा सत्र है, ममता सरकार को राज्य का बजट पेश करना है लेकिन ममता बनर्जी अब विधानसभा नहीं जाएंगी. जानकारी के मुताबिक फोन से ही विधासनभा को संबोधित करेंगी. ममता बनर्जी घटना स्थल पर ही कैबिनेट की बैठक भी करेंगी. वहीं दूसरी ओर दिल्ली में आज संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा होनी है. लेकिन मौजूदा स्थिति को देखते हुए संसद में आज का दिन बेहद हंगामेदार होने के आसार हैं.


सीबीआई राजीव कुमार से क्यों पूछताछ करना चाहती थी?
सीबीआई शारदा चिट फंड मामले में कुछ अहम फाइलों और दस्तावेजों के गायब होने के सिलसिले में कुमार से पूछताछ करना चाहती है. राजीव कुमार ना तो पेश हो रहे थे और ना ही सीबीआई की तरफ से जारी नोटिसों का जवाब नहीं दे रहे थे. राजीव कुमार ने नेतृत्व में ही शारदा चिट फंड केस की जांच हो रही थी. राजीव कुमार की एसआईटी पर सबूतों से छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है. उन पर घोटाले से जुड़े खास लोगों को बचाने का भी आरोप है.


क्या था चिट फंड घोटाला?
पश्चिम बंगाल में चिटफंड कंपनी शारदा ग्रुप ने लोगों को ठगने के लिए कई लुभावने ऑफर दिए थे. जैसे 15 महीने में पैसे दोगुने करने का सपना दिखाना. चार कंपनियों के तहत इस तरह की स्कीम पेश की गईं. जब लौटाने की बारी आई तो दफ्तरों पर ताले लग गए. कथित तौर पर 2460 हजार करोड का ये घोटाला अप्रैल 2013 में सामने आया था. शारदा समूह पर 10 लाख से ज्यादा निवेशकों को ठगने का आरोप है.


घोटाले का टीएमसी कनेक्शन क्या है?
इस मामले में प्रमोटर सुदीप्त सलाखों के पीछे हैं. ये मामला तब और गर्म हुआ जब टीएमसी के वरिष्ठ नेता कुणाल घोष का नाम आया. कुणाल घोष इस मामले में करीब तीन साल जेल में रहे फिलहाल वो जमानत पर बाहर हैं. कुणाल घोष इस मामले में टीएमसी के बड़े नेताओं पर आरोप लगा चुके हैं. हीं शारदा चिट फंड जांच के वक्त राजीव कुमार एसआईटी के अध्यक्ष थे. फिलहाल वो कोलकाता पुलिस कमिश्नर के पद पर हैं.


राजीव कुमार के खिलाफ हमारे सबूत है, गिरफ्तारी के लिए वारंट की जरूरत नहीं: सीबीआई
सीबीआई के अंतरिम निदेशक नागेश्वर राव ने एबीपी न्यूज़ से कहा है, ''हमने सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर कार्रवाई की. उन्होंने इस बात को भी साफ कर दिया कि कल सीबीआई सुप्रीम कोर्ट जा रही है. उनके मुताबिक कोलकाता के पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार से पूछताछ करने के लिए उन्हें किसी वारंट की ज़रूरत नहीं थी.'' नागेश्वर राव ने कहा, ''सीबीआई ने स्थानीय पुलिस को बताया था लेकिन उन्होंने मदद नहीं की. सोमवार को सुप्रीम कोर्ट के सामने सारे तथ्य रखेंगे. राजीव कुमार जांच में सहयोग नहीं कर रहे थे.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.