LIVE UPDATES: आज तय होगा राजस्थान का सीएम, एमपी में कांग्रेस पेश करेगी दावा

Election Results: लोकसभा चुनाव से पहले हुए पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने बीजेपी को शिकस्त देकर जबरदस्त वापसी की है. छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में जहां कांग्रेस ने बीजेपी के 15 सालों के किले को ढहाया है तो वहीं राजस्थान में पांच साल बाद वापसी की है. हिंदी पट्टी में इस जीत के साथ ही कांग्रेस ने 2019 के लोकसभा चुनाव को दिलचस्प बना दिया है. कुछ महीने पहले तक माना जा रहा था कि लोकसभा चुनाव के लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में राजग का पलड़ा भारी है.

ABP News Bureau Last Updated: 12 Dec 2018 08:23 AM

बैकग्राउंड

LIVE UPDATES: लोकसभा चुनाव से पहले हुए पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने बीजेपी को शिकस्त देकर जबरदस्त वापसी की है. छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में जहां कांग्रेस ने बीजेपी के 15 सालों के किले को ढहाया है तो वहीं राजस्थान में पांच साल बाद वापसी की है. हिंदी पट्टी में इस जीत के साथ ही कांग्रेस ने 2019 के लोकसभा चुनाव को दिलचस्प बना दिया है. कुछ महीने पहले तक माना जा रहा था कि लोकसभा चुनाव के लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में राजग का पलड़ा भारी है.


मध्य प्रदेश में हालांकि अभी तक चुनाव आयोग का आखिरी आधिकारिक आंकड़ा नहीं आया है. यानि 3 सीटों पर काउंटिंग अभी भी जारी है. सूबे में कांग्रेस और बीजेपी में जबरदस्त टक्कर है. यहां कांग्रेस बहुमत से मात्र दो कदम दूर है. अब तक 112 सीटों पर जीत दर्ज कर चुकी है और 2 सीटों पर आगे है. वहीं बीजेपी 107 सीट जीतकर दूसरे नंबर पर है. वह एक पर आगे है. मायावती की बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) ने दो और अखिलेश की समाजवादी पार्टी ने एक सीट पर जीत दर्ज की है. वहीं चार सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है. चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार राज्य में बीजेपी को 41 और कांग्रेस को उससे कम 40.9 प्रतिशत वोट मिले हैं.


मध्य प्रदेश 230 सीट कांग्रेस- 112 पर जीती और 2 पर आगे (कुल 114) बीजेपी- 108 पर जीती और एक पर आगे बीएसपी- दो सीट पर जीती समाजवादी पार्टी - एक सीट पर जीती निर्दलीय- चार सीटों पर जीते


मध्य प्रदेश में बड़ा सवाल है कि आखिर मुख्यमंत्री कौन होगा. कांग्रेस की तरफ से कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं. कांग्रेस ने सरकार बनाने का दावा पेश करने के लिए राज्यपाल से वक्त मांगा है. वहीं राज्यपाल ऑफिस ने चुनाव आयोग के अंतिम आंकड़ों का इंतजार करने के लिए कहा है.


मध्य प्रदेश से अलग होकर बने छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने जा रही है. चुनाव आयोग के मुताबिक, कांग्रेस ने 90 सदस्यीय छत्तीसगढ़ विधानसभा में 68 सीटों पर जीत हासिल की है. वहीं, 15 सालों तक सत्ता में रही बीजेपी ने 10 सीटों पर जीत दर्ज की है. अजीत जोगी की पार्टी जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ ने पांच और बीएसपी ने दो सीटों पर जीत दर्ज की है. यहां सरकार बनाने के लिए 46 सीटों की जरूरत होती है. वोट प्रतिशत के हिसाब से देखें तो यहां कांग्रेस को 43 और बीजेपी को 33 प्रतिशत वोट मिले हैं.


छत्तीसगढ़- 90 सीट कांग्रेस- 68 पर जीती बीजेपी- 15 पर जीती बीएसपी-2 पर जीती जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़- 5 पर जीती


चुनाव नतीजों के बाद मुख्यमंत्री रमन सिंह ने राज्यपाल आनंदी बेन पटेल को अपना इस्तीफा सौंप दिया और उन्होंने कहा कि वह बीजेपी के खराब प्रदर्शन की जिम्मेदारी स्वीकार करते हैं. उन्होंने रायपुर में कहा, ‘‘हम (पार्टी) बैठेंगे और आत्ममंथन करेंगे.’’


राजस्थान


राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भी जयपुर में राज्यपाल कल्याण सिंह को अपना त्यागपत्र सौंप दिया. सूबे में पिछले पांच सालों से सत्तारूढ़ बीजेपी ने कुल 199 सीटों में से 73 पर जीत हासिल की है. कांग्रेस 99 सीट जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. यहां बीएसपी ने छह, सीपीआईएम ने दो, बीटीपी ने दो, आरएलडी ने एक, आरएलपी ने एक सीट जीत दर्ज की है. वहीं निर्दलीय के खाते में 13 सीटें गई है. माना जा रहा है कि बीएसपी और सीपीआईएम के विधायक कांग्रेस का समर्थन कर सकते हैं.


यहां सरकार बनाने के लिए 100 सीटों की जरूरत है. राजस्थान में विधानसभा की 200 सीटें हैं, लेकिन अलवर की रामगढ़ सीट से बसपा उम्मीदवार की मृत्यु की वजह से वहां चुनाव स्थगित हो गया.


विधायक दल की बैठक आज


बहुमत मिलने के बाद कांग्रेस ने मंगलवार को छत्तीसगढ़, राजस्थान और मध्य प्रदेश में अपने केंद्रीय पर्यवेक्षकों को भेजा है जो विधायक दल के नेताओं के चुनाव की निगरानी करेंगे. सूत्रों ने बताया कि लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे को छत्तीसगढ़ में पर्यवेक्षक के तौर पर भेजा गया है. कांग्रेस नेता के सी वेणुगोपाल को राजस्थान जबकि ए के एंटनी को मध्य प्रदेश के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है.


तीनों राज्यों में कांग्रेस विधायक दल की बैठक आज होगी, जिसमें विधायक दलों के नेता चुने जाएंगे. केंद्रीय पर्यवेक्षक नवनिर्वाचित विधायकों से बात करेंगे, उनकी राय जानेंगे और विधायक दल के नेता के चुनाव की निगरानी करेंगे.


राहुल गांधी ने भरी हुंकार, बोले- आज हराया है, 2019 में भी हराएंगे


राजस्थान में कौन मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला करने के लिये कांग्रेस बुधवार को जयपुर में विधायक दल की बैठक करेगी. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से सलाह-मशविरा करने के बाद पार्टी राज्य में अगला मुख्यमंत्री कौन होगा, इसकी घोषणा करेगी. पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट इस पद के लिये प्रमुख दावेदार हैं.


तेलंगाना तेलंगाना में तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) लगातार दूसरी बार अपनी सरकार बनाएगी. वहां पार्टी को प्रचंड बहुमत मिला है. टीआरएस ने 88 सीटों पर जीत हासिल की है. ये नतीजे मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की लोकप्रियता पर मुहर लगाते हैं. कांग्रेस ने 19, बीजेपी ने एक, एआईएमआईएम ने सात, टीडीपी ने दो, एआईएफबी ने एक और निर्दलीय ने एक सीट जीती है.


तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव ने कहा कि तेलंगाना गैर कांग्रेसी, गैर बीजेपी राज्य साबित हुआ. उन्होंने साथ कहा कि टीआरएस राष्ट्रीय राजनीति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी. राव आज मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं.


राव ने निर्धारित कार्यकाल से आठ महीने पहले ही सितंबर में विधानसभा को भंग करके जो राजनैतिक दांव चला था, उसका अच्छा नतीजा उन्हें देखने को मिला. राज्य की 119 सदस्यीय विधानसभा में पिछले चुनाव में टीआरएस को 63 सीटें मिली थीं. कांग्रेस और तेदेपा विधायकों के दलबदल करके टीआरएस में शामिल हो जाने से उसके विधायकों की संख्या पिछली विधानसभा में 82 हो गई थी.


DETAIL: आज की हार का ब्रैंड मोदी पर क्या होगा असर?


मिजोरम मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) ने राज्य की 40 सीटों में से 26 सीटें जीतकर राज्य में साधारण बहुमत हासिल कर लिया है. इसके साथ ही पूर्वोत्तर में एकमात्र राज्य जहां कांग्रेस सत्ता में थी, वह भी उसके हाथ से निकल गई. राज्य में कांग्रेस को पांच सीटें मिली हैं. मिजोरम के मुख्यमंत्री और कांग्रेस उम्मीदवार ललथनहवला सेरछिप और चम्फाई दक्षिण दोनों सीटों से चुनाव हार गए हैं.


- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.