Bigg Boss 12 Grand Finale Highlights:दीपिका बनीं विजेता, श्रीसंत को हराया

Bigg Boss 12 Grand Fiinale Live Updates: ग्रैंड फिनाले में 105 दिन के सफर के बाद दीपिका इस शो की विजेता बनीं

ABP News Bureau Last Updated: 30 Dec 2018 11:42 PM
दीपिका कक्कड़ सीजन 12 की विजेता चुनी गई हैं. दीपिका ने श्रीसंत को मात देकर सीजन 12 का खिताब अपने नाम किया.
रोमिल के बेघर होने के साथ ही श्रीसंत, दीपिका और दीपक को टॉप 3 में एंट्री मिल गई है. अब इनमें से किसी एक कंटेस्टेंट को पैसे लेकर शो जीतने का मौका मिलेगा.
करणवीर के बाद रोमिल भी बिग बॉस 12 के घर से बाहर हो गए हैं. रोमिल के बेघर होने का एलान रोहित शेट्टी ने किया.
सलमान खान ने घर से बेघर होने वाले पहले कंटेस्टेंट के नाम का एलान कर दिया है. सलमान खान के एलान के साथ करणवीर का बिग बॉस 12 के घर में सफर खत्म हो गया है.
बिग बॉस के घर में कॉमेडियन भारती ने अपने मजाक से सबको खूब हंसाया. भारती सिंह के बाहर आने के बाद सलमान खान जल्द ही घर से बेघर होने वाले पहले कंटेस्टेंट की घोषणा करने वाले हैं.


सलमान खान ने सभी कंटेस्टेंट्स को ट्रॉफी की झलक दिखाई है.



सलमान खान ने खुलासा किया है कि श्रीसंत ने 299 बार घर छोड़ने की धमकी दी. हालांकि श्रीसंत ने सलमान खान को जवाब देते हुए कहा कि अब वह विजेता बनकर जाना चाहते हैं.
बिग बॉस ने कंटेस्टेंट्स को उनके घरवालों का वीडियो दिखाया है. इस वीडियो में कंटेस्टेंट के परिवारवालों ने अपनी राय रखी, जिसे देखकर कंटेस्टेंट काफी इमोशनल हो गए.
नेहा पेंडसेे ने श्रीसंत और दीपक को इस सीजन के विजेता के तौर पर सबसे मजबूत दावेदार बताया है.

.@NehhaPendse is of the view that #DeepakThakur and @sreesanth36 both are pretty strong contenders for winning the #BB12GrandFinale. #BB12 #BiggBoss12— COLORS (@ColorsTV) December 30, 2018

बिग बॉस ने टॉप 5 में पहुंचने वाले सभी कंटेस्टेंट रोमिल, दीपक, श्रीसंत, दीपिका और करणवीर को इस सफर के लिए बधाई दी है. इतना ही नहीं बिग बॉस ने फाइनल में पहुंचने वाले सभी कंटेस्टेंट्स को जश्न मनाने का भी मौका दिया है.


105 दिन के मुश्किल सफर के बाद आज विजेता का नाम सामने आने वाला है. लेकिन सलमान खान ने एलान किया है कि विजेता का नाम आने से पहले बिग बॉस का बहुत बड़ा दांव देखने को मिलेगा.
सलमान खान की परफॉर्मेंस के साथ ग्रैंड फिनाले की शुरुआत हुई है.सलमान खान एक एक करके टॉप 5 कंटेस्टेंट्स के साथ डांस करते हुए दिख रहे हैं.
ग्रैंड फिनाले शुरू होने में अब एक घंटे से भी कम का वक्त बाकी है.




ग्रैंड फिनाले शुरू होने में अब करीब 2 घंटे का वक्त बचा है. इस सीजन में 105 दिन के मुश्किल सफर के बाद रोमिल, करणवीर, दीपक, दीपिका और श्रीसंत फिनाले में पहुंचने में कामयाब हुए हैं.
कौन बनेगा इस सीजन का विजेता.









ग्रैंड फिनाले में बिग बॉस सबसे बड़ा दांव खेलने जा रहे हैं. इस दांव का हिंट चैनल की ओर से जारी प्रोमो में मिला है. प्रोमो से मिली जानकारी के मुताबिक एक कंटेस्टेंट को पैसे लेकर शो से जाने का मौका दिया जाएगा. हालांकि पिछले सीजन में ऐसा कोई दांव देखने को नहीं मिला था.


बैकग्राउंड

Bigg Boss 12 Grand Finale Live: आज कलर्स टीवी पर बिग बॉस सीजन 12 का ग्रैंड फिनाले टेलीकास्ट होने जा रहा है. इस ग्रैंड फिनाले में 105 दिन के सफर के बाद रोमिल, करणवीर, श्रीसंत, दीपक और दीपिका में से किसी एक से सिर पर विजेता का ताज सजेगा. इस सीजन की शुरुआत में 17 कंटेस्टेंट्स ने घर में एंट्री ली थी, जिनमें से 6 जोड़ियों और 5 सिंगल कंटेस्टेंट्स थे. हालांकि बाद 3 वाइल्ड कार्ड एंट्रीज को भी बिग बॉस के घर में जगह मिली.

इस सीजन में सुरभि राणा 5 बार घर की कैप्टन बनने में कामयाब रहीं, पर फिनाले से ठीक पहले वह मीड वीक इविक्शन की वजह से घर से बेघर हो गई. मेकर्स ने सीजन 12 में कई बड़ा बदलाव किए थे. सबसे पहले तो इस सीजन की टाइमिंग को 10.30 की बजाए रात 9 बजे ही कर दिया गया. हालांकि मेकर्स का यह प्रयोग ज्यादा कारगर नहीं रहा और पूरे सीजन में यह शो टीआरपी रेटिंग्स में टॉप 15 में जगह बनाने के लिए तरसता रहा. इसके अलावा विचित्र जोड़ियों के कॉन्सेप्ट के जरिए पहली बार बिग बॉस के घर में एक ही परिवार के दो सदस्यों सोमी खान और सबा खान ने कंटेस्टेंट्स के रूप में एंट्री की. पर जोड़ियों का कॉन्सेप्ट पर कामयाब नहीं होने के चलते मेकर्स ने 1 महीने के बाद ही सभी कंटेस्टेंट्स को सिंगल कंटेस्टेंट ही बना दिया.

इस सीजन में सबसे ज्यादा सुर्खियां अनूप जलोटा और जसलीन की विचित्र जोड़ी को मिली. इस जोड़ी को लेकर काफी विवाद भी हुआ. प्रीमियर के दौरान जसलीन ने बोला कि वह अनूप जलोटा को डेट कर रही हैं, पर अनूप जलोटा ने बेघर होने के बाद इस बात को झूठ बताया. इतना ही नहीं जसलीन ने भी घर से बेघर होने के बाद अनूप जलोटा को डेट करने से इंकार किया.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2025.ABP Network Private Limited. All rights reserved.