Telangana Assembly Election Results 2018 Live Updates: रुझानों में टीआरएस ने महागठबंधन को रौंदा

Telangana Election Results 2018 Live: यहां देखें तेलंगाना विधानसभा चुनाव से जुड़े सभी नतीजे. ताजा रुझानों में टीआरएस की सरकार बनती नजर आ रही है. कांग्रेस+ 21 और बीजेपी 1 सीटों पर आगे चल रही है.

ABP News Bureau Last Updated: 09 Jan 2019 10:58 PM
ताजा रुझान में कांग्रेस की बढ़त 22 से घटकर 21 हो गई है. टीआरएस 87 सीटों पर अपनी बढ़ती बनाई हुई है. वहीं बीजेपी 1 और अन्य के खाते में 10 सीटें मिलती नजर आ रही है.

विधानसभा चुनाव के लिए हुए मतदान की गिनती जारी है. शाम 6 बजे तक तेलंगाना में टीआरएस 87, कांग्रेस+ 22, बीजेपी 1 और अन्य 9 सीटों पर आगे.
ताजा रुझान में टीआरएस की बढ़त 87 सीटों पर आ गई है. कांग्रेस पार्टी एक सीट के नुकसान के साथ 22 सीटों पर अपनी बढ़त बना रही है. वहीं बीजेपी 1 और अन्य के खाते में 9 सीटें मिलती नजर आ रही है.
ताजा रुझान में बीजेपी को सिर्फ एक सीट पर बढ़त मिल रही है. टीआरएस 86 और कांग्रेस पार्टी 23 सीटों पर अपनी बढ़त बना रही है. वहीं अन्य के खाते में 8 सीटें मिलती नजर आ रही है.
ताजा रुझाम में टीआरएस 86 से 85 सीटों पर आ गई है. कांग्रेस पार्टी एक सीट के फायदे के साथ 23 सीटों पर अपनी बढ़त बना रही है. वहीं बीजेपी 2 और अन्य के खाते में 8 सीटें मिलती नजर आ रही है.
ताजा रुझानों के आंकड़ों में टीआरएस की 86 सीटों पर बढ़त. कांग्रेस+ 22, बीजेपी 2 और अन्य की 9 सीटों पर आगे.
ताजा रुझाम में कांग्रेस को दो सीटों पर नुकसान हो रहा है. वहीं टीआरएस को दो सीटों पर फायदा मिल रहा है. टीआरएस को 86 सीटों पर मिली बढ़त. कांग्रेस+ 22 और बीजेपी 3 सीटों पर आगे.
हालिया रुझानों में टीआरएस को 84 सीटों पर बढ़त मिलती नजर आ रही है. कांग्रेस+ 24, बीजेपी 3 और अन्य की 8 सीटों पर आगे.
ताजा रुझानों में टीआरएस 86 सीटों पर बढ़त. कांग्रेस+ 22, बीजेपी 3 और अन्य की 8 सीटों पर आगे.
विधानसभा चुनाव के लिए हुए मतदान की गिनती जारी है. 2 बजे तक तेलंगाना में टीआरएस 85 सीटों पर बढ़त. कांग्रेस+ 23, बीजेपी 3 और अन्य की 6 सीटों पर आगे.
ताजा रुझानों के आंकड़ों में टीआरएस 87 सीटों पर बढ़त. कांग्रेस+ 22, बीजेपी 2 और अन्य की 8 सीटों पर आगे.
टीआरएस की सीटों पर बढ़त लगातार घट-बढ़ रही है. ताजा रुझानों के आंकड़ों में टीआरएस 90 सीटों पर बढ़त. कांग्रेस+ 21, बीजेपी 2 और अन्य की 6 सीटों पर आगे.
हालिया रुझानों में टीआरएस को 89 सीटों पर बढ़त मिलती नजर आ रही है. कांग्रेस+ 20, बीजेपी 2 और अन्य की 8 सीटों पर आगे.

ताजा रुझानों के आंकड़ों में टीआरएस को 89 सीटों पर बढ़त. कांग्रेस+ 22, बीजेपी 2 और अन्य की 6 सीटों पर आगे.

ताजा रुझानों में टीआरएस का आंकड़ा पहुंचा 84 तक. कांग्रेस+ 26, बीजेपी 2 और अन्य की 7 सीटों पर बढ़त.


ताजा रुझानों में कांग्रेस+ 28 और टीआरएस 82 सीटों पर आगे. बीजेपी 2 और अन्य 7 सीटों पर आगे.
वोटों की गिनती शुरू होने के ढ़ाई घंटे बाद विधानसभा चुनाव के नतीजों के रुझानों में टीआरएस को बहुमत हासिल होती नजर आ रही है. ताजा रुझानों में कांग्रेस+ 26 और टीआरएस 80 सीटों पर आगे. बीजेपी 3 और अन्य 7 सीटों पर आगे.
ताजा रुझानों में टीआरएस 80, कांग्रेस+ 26, बीजेपी 3 और अन्य 7 सीटों पर आगे है. रुझानों में टीआरएस की सरकार.
ताजा रुझानों में टीआरएस 76, कांग्रेस+ 30, बीजेपी 2 और अन्य 7 सीटों पर आगे है.
तेलंगाना में AIMIM अकबरुद्दीन ओवैसी की जीत
टीआरएस 72, कांग्रेस+ 34, बीजेपी 2 और अन्य 10 सीटों पर आगे है.


ताजा रुझानों में तेलंगाना में टीआरएस की सरकार. टीआरएस 71, कांग्रेस+ 33, बीजेपी 2 और अन्य 10 सीटों पर आगे है.
ताजा रुझानों में 71 सीटों पर टीआरएस आगे.
ताजा रुझानों में टीआरएस 64, कांग्रेस+ 33, बीजेपी 2 और अन्य 10 सीटों पर आगे है. रुझानों में टीआरएस बना रही है सरकार.
टीआरएस 66, कांग्रेस+ 32, बीजेपी 2 और अन्य 9 सीटों पर आगे है. तेलंगाना में टीआरएस की सरकार.
तेलंगाना में टीआरएस को बहुमत हासिल. टीआरएस 66, कांग्रेस+ 31, बीजेपी 2 और अन्य 9 सीटों पर आगे है.
ताजा रुझानों में तेलंगाना में टीआरएस की सरकार. टीआरएस 64, कांग्रेस+ 34, बीजेपी 2 और अन्य 9 सीटों पर आगे है.
हालिया रुझानों में तेलंगाना में टीआरएस की सरकार बनती नजर आ रही है. सीटों पर बढ़त का आंकड़ा 60 तक पहुंचा.
टीआरएस लगातार आगे बढ़ रही है. इस वक्त के रुझानों के मुताबिक कांग्रेस+ 32 और टीआरएस 59 सीटों पर आगे.
कांग्रेस 34 और टीआरएस 55 सीटों पर आगे चल रही है. अन्य 8 और बीजेपी 4 सीटों पर आगे है.
टीआरएस की सोटों में लगातार इजाफा हो रहा है. कांग्रेस 34 और टीआरएस 53 सीटों पर आगे चल रही है. अन्य 8 और बीजेपी 4 सीटों पर आगे है.
ताजा रुझानों में टीआरएस लगातार बढ़त पर काबिज है. कांग्रेस 39 और टीआरएस 47 सीटों पर आगे चल रही है. अन्य 8 और बीजेपी 5 सीटों पर आगे है.
टीआरएस लगातार आगे बढ़ रही है. इस वक्त के रुझानों के मुताबिक कांग्रेस+ 35 और टीआरएस 41 सीटों पर आगे.
कांग्रेस+ और टीआरएस में आगे बढ़ने की होड़ जारी है. कांग्रेस+ 34 और टीआरएस 40 सीटों पर आगे. बीजेपी 6 और अन्य 8 सीटों पर आगे.
ताजा रुझानों में कांग्रेस+ 34 और टीआरएस 37 सीटों पर आगे. बीजेपी 4 और अन्य 7 सीटों पर आगे.
कांग्रेस+ और टीआरएस में एक दूसरे से आगे बढ़ने की होड़ जारी. टीआरएस 36 तो अब कांग्रेस 35 सीटों पर आगे.
वोटों की गिनती शुरू होने के एक घंटे बाद विधानसभा चुनाव के नतीजों में कांग्रेस+ और टीआरएस के बीच कांटे की टक्कर चल रही है. ताजा रुझानों में कांग्रेस+ 36 और टीआरएस 33 सीटों पर आगे. बीजेपी 4 और अन्य 7 सीटों पर आगे.
कांग्रेस+ 35 सीटों पर बढ़त हासिल किए हुए है. टीआरएस 29 सीटों पर आगे. बीजेपी 4 और अन्य 6 सीटों पर आगे.
ताजा रुझानों में कांग्रेस+ और टीआरएस के बीच कांटे की टक्कर. 30-30 सीटों पर दोनों पार्टियां आगे हैं.
कांग्रेस+ की सीटों का आंकड़ा 30 तक पहुंचा. ताजा रुझानों में कांग्रेस+ 30 और टीआरएस 25 सीटों पर आगे. बीजेपी 3 और अन्य 4 सीटों पर आगे.
कांग्रेस+ लगातार आगे बढ़ रही है. इस वक्त के रुझानों के मुताबिक कांग्रेस+ 28 सीटों पर आगे.
राज्य में 22 सीटों पर आगे चल रही है कांग्रेस+. टीआरएस को 15, बीजेपी 3 और अन्य 5 सीटों पर आगे.
कांग्रेस और टीआरएस लगातार बढ़त हासिल किए हुए है. ताजा रुझानों में कांग्रेस 17 और टीआरएस 15 सीटों पर आगे चल रही है. अन्य 5 और बीजेपी 2 सीटों पर आगे है.
अन्य की सीटों में बढ़त के रुझान हैं. अन्य के खाते 4 सीटों की बढ़त. बीजेपी 2, कांग्रेस 11 और टीआरएस 8 सीटों पर आगे.
ताजा रुझानों में कांग्रेस 11 और टीआरएस 8 सीटों पर आगे. बीजेपी 2 और अन्य 3 सीटों पर आगे.
ताजा रुझानों में बीजेपी का खाता खुला. कांग्रेस और टीआरएस की बढ़ता काबिज. बीजेपी 1 और कांग्रेस 8 और टीआरएस 6 सीटों पर आगे. अन्य के खातों से 2 सीटें.
कांग्रेस और टीआरएस की बढ़त काबिज है. कांग्रेस 10 सीटों और टीआरएस 7 सीटों पर आगे. बीजेपी और अन्य 2 सीटों पर आगे.
कांग्रेस को एक सीट की बढ़त. अब टीआरएस और कांग्रेस 2-2 सीटों पर आगे.
टीआरएस को एक सीट की बढ़त. कांग्रेस की एक सीट के मुकाबले टीआरएस दो सीटों पर आगे.
तेलंगाना से पहला रुझान आया टीआरएस और कांग्रेस के एक उम्मीदवार आगे चल रहे हैं.
तेलंगाना की 119 सीटों पर वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है. सूबे में 7 दिसंबर को विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग हुई थी. यहां पिछले चार सालों से के चंद्रशेखर राव की पार्टी टीआरएस सत्ता में है. इस चुनाव में कांग्रेस गठबंधन से टीआरएस का मुख्य मुकाबला है.

बैकग्राउंड

Telangana Election Results 2018: पांच साल पहले आंध्र प्रदेश से अलग करके गठित किये गये तेलंगाना में दूसरी बार विधानसभा चुनाव परिणाम घोषित करने की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. आज तय हो जाएगा कि के. चंद्रशेखर राव (केसीआर) दूसरी बार सत्ता में वापसी करते हैं या फिर प्रदेश की कमान किसी अन्य सियासी चेहरों  के हाथों में जाती है. जून 2014 में गठित हुए तेलंगाना में हुए पहले चुनाव में कल्वाकुंतला चंद्रशेखर राव ने रिकॉर्ड जीत दर्ज करते हुए मुख्यमंत्री की कुर्सी हासिल की थी. लेकिन उन्होंने तय समय से एक साल पहले ही अपना पद छोड़कर चुनाव में जाने का फैसला किया.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.