एक्सप्लोरर
Advertisement
Chhattisgarh (CG) Assembly Election Results Live Updates: रुझानों में कांग्रेस सरकार की वापसी तय, अबतक 44 सीटें जीतीं
LIVE
Background
नासिक 2014 लोकसभा चुनाव
नासिक लोकसभा क्षेत्र में हुए 2014 के चुनाव में लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था| यहाँ कुल 58.84% प्रतिशत लोगों ने मतदान किया था, जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 61.68% प्रतिशत और महिला मतदाताओं की संख्या 55.58% प्रतिशत रही थी तो वहीं 8916 लोगों ने नोटा का इस्तेमाल किया था|
2014 के लोकसभा चुनाव में यहाँ से 29 प्रतिनिधियों ने चुनाव लड़ा था जिनमें से 13 प्रतिनिधियों की जमानत जप्त हो गयी थी| 2014 के चुनाव में नासिक लोकसभा क्षेत्र के लोगों ने शिव सेना के हेमंत तुकाराम पर अपना भरोसा जताया था जिन्होंने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के छगन भुजबल को 187336 वोटों से हरा दिया था|
नासिक लोकसभा क्षेत्र का इतिहास- 2014 लोकसभा चुनाव - 16वें लोकसभा चुनाव में शिव सेना के हेमंत तुकाराम ने 2014 के लोकसभा चुनाव में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के छगन भुजबल को 187336 वोटों के अंतर से हरा दिया था|
- 2009 लोकसभा चुनाव - 15वें लोकसभा चुनाव में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी ने जीत दर्ज की थी, नासिक में NCP के प्रत्याशी ने 22032 वोटों के अंतर से MNS के प्रत्याशी को हरा दिया था|
- 2004 लोकसभा चुनाव - 14वें लोकसभा चुनाव में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी ने जीत दर्ज की थी, नासिक में NCP के प्रत्याशी ने 15058 वोटों के अंतर से SHS के प्रत्याशी को हरा दिया था|
- 1999 लोकसभा चुनाव - 13वें लोकसभा चुनाव में शिव सेना के प्रत्याशी ने जीत दर्ज की थी, नासिक में SHS के प्रत्याशी ने 36812 वोटों के अंतर से NCP के प्रत्याशी को हरा दिया था|
- 1998 लोकसभा चुनाव - 12वें लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी ने शिव सेना के प्रत्याशी को 102392 वोटों के बड़े अंतर से हराया था| कांग्रेस पार्टी को 381300 और शिव सेना को 278908 वोट मिले थे
- 1996 लोकसभा चुनाव - 11वें लोकसभा चुनाव में शिव सेना के प्रत्याशी ने कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी को 73539 वोटों के अंतर से हरा दिया था| यहाँ पर SHS के Godase Rajaram Parashram को 295044 वोट और INC के Pawar Vasant Nivrutti को 221505 वोट मिले थे
- 1991 लोकसभा चुनाव - 10वें लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी ने भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को 141366 वोटों के बड़े अंतर से हराया था| कांग्रेस पार्टी को 310247 और भारतीय जनता पार्टी को 168881 वोट मिले थे
- 1989 लोकसभा चुनाव - नौवें लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी ने जीत दर्ज की थी, नासिक में BJP के प्रत्याशी ने 30653 वोटों के अंतर से INC के प्रत्याशी को हरा दिया था|
- 1984 लोकसभा चुनाव - आठवें लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी ने जीत दर्ज की थी, नासिक में INC के प्रत्याशी ने 37546 वोटों के अंतर से ICS के प्रत्याशी को हरा दिया था|
- 1980 लोकसभा चुनाव - सातवें लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी ने जीत दर्ज की थी, नासिक में INC(I) के प्रत्याशी ने 46255 वोटों के अंतर से INC(U) के प्रत्याशी को हरा दिया था|
- 1977 लोकसभा चुनाव - छटवें लोकसभा चुनाव में BLD के प्रत्याशी ने जीत दर्ज की थी, नासिक में BLD के प्रत्याशी ने 11241 वोटों के अंतर से INC के प्रत्याशी को हरा दिया था|
- 1971 लोकसभा चुनाव - पांचवें लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी ने BKD के प्रत्याशी को 145741 वोटों के बड़े अंतर से हराया था| कांग्रेस पार्टी को 208898 और BKD को 63157 वोट मिले थे
- 1967 लोकसभा चुनाव - चौंथे लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी ने जीत दर्ज की थी, नासिक में INC के प्रत्याशी ने 36307 वोटों के अंतर से RPI के प्रत्याशी को हरा दिया था|
- 1962 लोकसभा चुनाव - तीसरे लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी ने REP के प्रत्याशी को 59654 वोटों के अंतर से हरा दिया था| यहाँ पर INC के Govind Hari Deshpande को 110242 वोट और REP के Bhaurao Krishnarao Gaikwad को 50588 वोट मिले थे
- 1957 लोकसभा चुनाव - दूसरे लोकसभा चुनाव में SCF के प्रत्याशी ने जीत दर्ज की थी, नासिक में SCF के प्रत्याशी ने 11369 वोटों के अंतर से INC के प्रत्याशी को हरा दिया था|
23:43 PM (IST) • 11 Dec 2018
छत्तीसगढ़ में अबतक 56 सीटों के नतीजे आ चुके हैं. इसमें से कांग्रेस ने 44 और बीजेपी ने नौ सीटें जीत ली हैं. वहीं जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ ने दो सीटें जीत ली हैं.
12:02 PM (IST) • 11 Dec 2018
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस अब 63 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं बीजेपी की बढ़त सिर्फ 19 सीट पर रह गई है. अन्य 9 सीटों पर अपनी बढ़त बनाए हुए हैं.
10:37 AM (IST) • 11 Dec 2018
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस लगातार बीजेपी पर अपनी मजबूत बढ़त बनाए हुए हैं. कांग्रेस 57 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि बीजेपी को सिर्फ 26 सीटों पर बढ़त है. अन्य 7 सीटों पर आगे बने हुए हैं.
10:22 AM (IST) • 11 Dec 2018
छत्तीसगढ़ में कांग्रेेस 58 सीटों पर आगे चल रही है. बीजेपी को 25 सीटों पर बढ़त है, जबकि 7 सीटों पर अन्य आगे चल रहे हैं. रुझानों से साफ है कि राज्य में बीजेपी की 15 साल की सत्ता का अंत हो सकता है और कांग्रेस की नई सरकार बन सकती है.
09:59 AM (IST) • 11 Dec 2018
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की बढ़त 60 सीटों पर पहुंच गई है. बीजेपी 24 और अन्य 24 सीटों पर आगे.
Load More
Tags :
Assembly Election 2018 Chhattisgarh Assembly Election 2018 Chhattisgarh Election Results Lok Sabha Election 2019हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें abp News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ पर पढ़ें बॉलीवुड, खेल जगत, कोरोना Vaccine से जुड़ी ख़बरें। For more related stories, follow: News in Hindi
New Update
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
मूवी रिव्यू
क्रिकेट
Advertisement
विनोद बंसल, राष्ट्रीय प्रवक्ता, VHPवीएचपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता
Opinion