Chhattisgarh (CG) Assembly Election Results Live Updates: रुझानों में कांग्रेस सरकार की वापसी तय, अबतक 44 सीटें जीतीं

Chhattisgarh CG Election Results: साल 2013 में हुए चुनाव में बीजेपी ने 49 सीटों पर जीत के साथ सरकार बनाई थी. वहीं कांग्रेस को 39 सीटों पर, बहुजन समाज पार्टी को एक सीट पर जीत मिली थी. जबकि एक सीट पर स्वतंत्र उम्मीदवार की जीत हुई थी. शुरुआती रूझानों में कांग्रेस को बढ़त मिलती दिखाई दे रही है, हालांकि बीजेपी कांग्रेस कड़ी टक्कर दे रही है.

ABP News Bureau Last Updated: 11 Dec 2018 11:45 PM
छत्तीसगढ़ में अबतक 56 सीटों के नतीजे आ चुके हैं. इसमें से कांग्रेस ने 44 और बीजेपी ने नौ सीटें जीत ली हैं. वहीं जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ ने दो सीटें जीत ली हैं.
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस अब 63 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं बीजेपी की बढ़त सिर्फ 19 सीट पर रह गई है. अन्य 9 सीटों पर अपनी बढ़त बनाए हुए हैं.
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस लगातार बीजेपी पर अपनी मजबूत बढ़त बनाए हुए हैं. कांग्रेस 57 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि बीजेपी को सिर्फ 26 सीटों पर बढ़त है. अन्य 7 सीटों पर आगे बने हुए हैं.
छत्तीसगढ़ में कांग्रेेस 58 सीटों पर आगे चल रही है. बीजेपी को 25 सीटों पर बढ़त है, जबकि 7 सीटों पर अन्य आगे चल रहे हैं. रुझानों से साफ है कि राज्य में बीजेपी की 15 साल की सत्ता का अंत हो सकता है और कांग्रेस की नई सरकार बन सकती है.
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की बढ़त 60 सीटों पर पहुंच गई है. बीजेपी 24 और अन्य 24 सीटों पर आगे.
कांग्रेस को छत्तीसगढ़ में बीजेपी से दोगुनी सीटें मिलती दिख रही हैं. कांग्रेस 56 सीटों पर आगे, जबकि बीजेपी 28 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.
कांग्रेस ने 54 सीटों पर बढ़त बना ली है. बीजेपी 30 सीटों पर आगे चल रही है. 6 पर अन्य को बढ़त.
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने 51 सीटों पर बढ़त बना ली है. बीजेपी 30 सीटों पर, जबकि अन्य 6 सीटों पर आगे चल रहे हैं.
कांग्रेस ने 50 सीटों पर बढ़त बना ली है. बीजेपी अब सिर्फ 30 सीटों पर आगे चल रही है. अन्य 7 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं.
कांग्रेस ने 48 सीटों पर बढ़त बना ली है. बीजेपी अब 34 सीटों पर आगे चल रही है. अन्य 7 सीटों पर अपनी बढ़त बनाए रखने में कामयाब हैं.
शुरुआती रुझानों में कांग्रेस को बहुमत मिल गया है. कांग्रेस ने 46 सीटों पर बढ़त बना ली है, जबकि बीजेपी 34 सीटों पर आगे चल रही है. अन्य 7 सीटों पर बढ़त बनाने में कामयाब हो गए हैं.
कांग्रेस ने 42 सीटों पर बढ़त बना ली हैै, जबकि बीजेपी 32 सीटों पर आगे चल रही है.
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने 36 सीटों पर बढ़त बना ली है. वहीं बीजेपी 30 और अन्य 4 सीटों पर आगे चल रही हैं.
छत्तीसगढ़ में बीजेपी अब 28 सीटों पर आगे हो गई है. कांग्रेस 33 सीटों पर अपनी बढ़त बनाए हुए है. अन्य चार सीटों पर आगे.
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की बढ़त 33 सीटों पर पहुंच गई है, जबकि बीजेपी 25 सीटों पर आगे चल रही है. अन्य भी 5 सीटों पर अपनी बढ़त बनाए हुए हैं.
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की बढ़त 30 सीटों पर पहुंच गई है, जबकि बीजेपी 24 सीटों पर आगे चल रही है.
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस हुई आगे. कांग्रेस को 22 सीटों पर बढ़त, जबकि 18 सीटों पर बीजेपी को बढ़त.
छत्तीसगढ़ में फिर कांग्रेस-बीजेेपी के बीच कांटे की टक्कर. 18 सीटों पर बीजेपी आगे, जबकि 17 सीटों पर कांग्रेस को बढ़त. 2 पर अन्य भी आगे.
छत्तीसगढ़ में बीजेपी 16 सीटों पर आगे हो गई है, जबकि कांग्रेस 14 सीटों पर आगे चल रही है.
छत्तीसगढ़ में बीजेपी 13 सीटों पर आगे हो गई है, जबकि कांग्रेस को अब 10 सीटों पर बढ़त मिली हुई है.
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को मामूली बढ़त. कांग्रेस 11 सीटों पर आगे, जबकि बीजेपी 10 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.
रूझानों में 10 सीटों पर कांग्रेस आगे, 8 सीटों पर बीजेपी आगे.
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस आगे निकली. कांग्रेस को 8 सीटों पर बढ़त, जबकि बीजेपी 7 सीटों पर आगे.
छत्तीसगढ़ में शुरुआती रूझानों में मुकाबला बराबरी का है. कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही पार्टियां चार-चार सीटों पर आगे चल रही हैं.
छत्तीसगढ़ में शुरुआती रुझानों में कांग्रेस 3 सीटों पर आगे, जबकि बीजेपी को 2 सीटों पर बढ़त

बैकग्राउंड

Chhattisgarh (CG) Assembly Election Results: छत्तीसगढ़ में 90 विधानसभा सीटों के लिए हुए चुनाव के लिये आज वोटों की गिनती होगी. छत्तीसगढ़ में 90 सीटों के लिए दो चरणों में 12 नवंबर और 20 नवंबर को मतदान कराया गया था. जिसमें राज्य के 76.60 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. रिजल्ट के साथ ही राज्य में नई सरकार के गठन के लिए रास्ता साफ हो जाएगा. राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के अधिकारियों ने सोमवार को यहां बताया कि सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 11 तारीख को सुबह आठ बजे से मतगणना होगी. मतगणना के लिए 5184 गणनाकर्मी और 1500 माइक्रोऑब्जर्वर नियुक्त किये गये हैं. प्रत्येक हॉल में मतगणना के लिए 14 टेबल, रिटर्निंग ऑफिसर मेज और डाक मतपत्रों (पोस्टल बैलेट) की गणना की अलग से टेबल की व्यवस्था की गई है. शुरुआती रुझानों में कांग्रेस बढ़त बनाती दिख रही है, हालांकि बीजेपी बराबरी की टक्कर दे रही है.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.