MP Shikhar Sammelan IN Depth: बीजेपी में नरेंद्र मोदी और अमित शाह के अलावा कोई चेहरा नहीं: ज्योतिरादित्य सिंधिया

MP Shikhar Sammelan 2018: मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव में जीत के लिए सत्ताधारी बीजेपी और विपक्षी कांग्रेस अपनी-अपनी कमर कस चुकी हैं. एमपी शिखर सम्मेलन में कांग्रेस के दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि बीजेपी में खुद आंतरिक लोकतंत्र नहीं है और वहां पीएम मोदी, अमित शाह के अलावा कोई चेहरा नहीं है.

ABP News Bureau Last Updated: 19 Nov 2018 10:30 PM
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि 2019 के लिए निश्चित तौर पर गठबंधन बनेगा. अभी जो लोग साथ आते नहीं दिख रहे हैं वो साथ आ जाएंगे. बीजेपी का सिर्फ एक एजेंडा है कि ध्रुवीकरण करो, हिंदू, मुस्लिम की राजनीति करो. बीजेपी देश को बांटने का काम कर रही है. बीजेपी सोचती है कि हिंदू धर्म की बपौती सिर्फ उसके पास है. मैं एक हिंदू हूं और मेरे धर्म के लिए किसी के एडवर्टाइजिंग की जरूरत नहीं है. राहुल गांधी बचपन से मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारे गए हैं और इस बात को किसी के प्रमाण की जरूरत नहीं है.

शिवराज सरकार ने मध्य प्रदेश में भ्रष्टाचार का विकेंद्रीकरण किया है. बीजेपी वाले धरातल से हट गए हैं और अब कुर्सी से भी हट जाने वाले है. मेरे और मेरे परिवार के लिए जनता की सेवा ही सबसे बड़ा लक्ष्य है. हमारी सरकार जनता के आशीर्वाद से बनेगी और इसके माध्यम से हम सेवा करेंगे. मध्य प्रदेश में कांग्रेस का चेहरा प्रदेश की साढ़े सात करोड़ जनता है. ना मेरे पिता कुर्सी के पीछे भागे और न ही मुझे कुर्सी की अभिलाषा है.

कांग्रेस में आंतरिक लोकतंत्र नहीं है इस सवाल के मुद्दे पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उल्टा सवाल पूछा कि क्या बीजेपी में नरेंद्र मोदी और अमित शाह के अलावा कोई और चेहरा है? बीजेपी में अमित शाह और नरेंद्र मोदी के अलावा आंतरिक लोकतंत्र नहीं है. कांग्रेस ने किसी को भी चुनाव लड़ने से रोका नहीं और कोई भी अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ सकता है.

मध्य प्रदेश में इतने सालों से बीजेपी की सरकार रही है लेकिन आज भी प्रदेश में विकास क्यों नहीं दिख रहा है. 15 सालों से सत्ता में राज कर रही पार्टी को अब जवाब देना चाहिए कि अभी भी हजारों बच्चे कुपोषण को क्यों झेल रहे हैं?

शिखर सम्मेलन में मध्य प्रदेश के दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि एमपी में एक ही सामंत बचा है और वो हैं शिवराज सिंह चौहान. शिवराज सिंह चौहान ने किसान की छाती पर गोलियां चलवाई हैं. मध्य प्रदेश में एक करोड़ बेरोजगार हैं, एमपी महिलाओं के अपराध के मामले में विश्व में जाना जाने लगा है. इन सब बातों की माफी उन्हें कैसे दी जा सकती है.

विपक्ष में जो लामबंदी हो रही है वो चाहती है कि मजबूर सरकार आए, लेकिन बीजेपी चाहती है कि देश में ऐसी मजबूत सरकार आए जो लोगों के समग्र विकास के लिए काम कर सके. मजबूत सरकार और मजबूर सरकार के बीच जो फर्क है उसे बीजेपी की केंद्र सरकार ने समझाने का काम किया है. लोगों के जरिए चुनी हुई सरकार ने देश की मजबूती के लिए काम किया है और मजबूरी में आकर कोई काम नहीं किया जैसे पहले की सरकारों में होता था. अमित शाह

सबरीमाला के मुद्दे पर अमित शाह ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का आदेश माना जाना चाहिए लेकिन इसे लेकर भावनाओं का भी ख्याल रखा जाना चाहिए. देश में 13 मंदिर ऐसे हैं जहां पुरुष नहीं जा पाते हैं तो क्या इसमें भी कोई दिक्कत है. मंदिर में यदि कोई जाना चाहता है तो इसे लेकर हंगामा नहीं किया जाना चाहिेए लेकिन जिस मंदिर की जो परंपरा है, वह बनी रहनी चाहिए.

बीजेपी के साथी उससे नाराज हैं, इस सवाल के जवाब में अमित शाह ने कहा कि उत्तर प्रदेश और बिहार सरकार में जिन साथियों की नाराजगी की बात कही जा रही है, वो दूर कर ली जाएंगी. ये सब चलता रहता है.

गठबंधन के मुद्दे पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि सब एक-एक राज्यों के नेता हैं जिन्हें हराकर 2014 में बीजेपी की सरकार आई थी और इस बार भी ऐसा ही होगा. चंद्रबाबू नायडू के कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ जाने की बात पर उन्होंने कहा कि विपक्ष एक साथ राहुल गांधी के नेतृत्व में आकर लड़ेगा तो ये बीजेपी के लिए अच्छा ही होगा.
जनता सब जानती है. बीजेपी और कांग्रेस दोनों का चरित्र लोगों के सामने है और समय आने पर इन्हें पता चल जाएगा कि जनता झूठे आरोपों पर भरोसा नहीं करने वाली है. मैं तो कहता हूं कि अच्छा है जितना इस राफेल विमान के मुद्दे को विपक्ष उछालेगा, उतना बीजेपी को फायदा होगा. अमित शाह
राफेल के मुद्दे पर कांग्रेस जितना हमलावर होगी, उतना मुंह की खाएगी. जब सत्य सामने आएगा तो कांग्रेस को झटका लगेगा. राफेल विवाद के तथ्यों की जानकारी इन्हें कौन दे रहा है इसका पता चलना चाहिए. राफेल विवाद में एक पैसे, एक पाई का भी भ्रष्टाचार नहीं हुआ है और सरकार ने कोर्ट को सब बता दिया है.

नोटबंदी, जीएसटी करने में बीजेपी, पीएम मोदी का क्या कोई स्वार्थ था? नहीं था. वोटर भी इसे जानता है कि ये फैसले देश की भलाई के लिए लिए गए थे और इसी के चलते नोटबंदी के बाद हुआ चुनावों में भी बीजेपी को सफलता हाथ लगी थी. मोदी सरकार ने जातिवाद, परिवारवाद, भ्रष्टाचार को इस देश को निकालने का काम किया है और इसका नतीजा आने वाले
चुनाव में हमें देखने को मिलेगा.
क्या आप बता सकते हैं कि मेरे बाद बीजेपी का अध्यक्ष कौन होगा? पीएम मोदी के बाद नया प्रधानमंत्री कौन होगा? नहीं बता सकते लेकिन कांग्रेस में कभी इस तरह के सवाल नहीं रहे क्योंकि वहां एक ही परिवार का शासन चलता है और चलता रहेगा. जो पार्टी अपने ही संगठन में लोकतंत्र का सम्मान नहीं करती, वो देश के लोकतंत्र का सम्मान कैसे करेगी?

अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस के मंसूबे कामयाब नहीं होंगे और चौथी बार भी एमपी में शिवराज सरकार की वापसी होगी. एमपी की जनता बीजेपी के साथ है और उसी को वोट देगी.

अमित शाह ने कहा कि एक ओर राहुल एंड कंपनी का 55 सालों का शासन और दूसरी ओर बीजेपी का 15 साल का शासन. अंतर साफ है जैसे कि मध्य प्रदेश में हर गांव में 24 घंटे बिजली पहुंचाने का काम शिवराज सरकार ने किया है और सभी क्षेत्रों में राज्य की बेहतरी के लिए काम किया है.
एमपी शिखर सम्मेलन में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि हर बार चैनल्स के सर्वे में अलग-अलग आंकड़े दिखते हैं लेकिन अगर हमें हारते हुए दिखाया जाता है तो
मेरा कार्यकर्ता और लामबंद हो जाता है और ज्यादा लगन से काम करता है. इस बार भी प्रचंड बहुमत के साथ मध्यप्रदेश में बीजेपी की सरकार बनेगी लेकिन एमपी में अभी सीटों पर मैं आंकड़ा नहीं देना चाहता हूं. हालांकि छत्तीसगढ़ में हमें 55 से ज्यादा सीटें मिलेंगी.
कांग्रेस के एमपी प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने दावा किया कि मध्यप्रदेश चुनाव में कम से कम कांग्रेस पार्टी की 140 सीटें आएंगी. अगर मुझसे 5 दिन बाद पूछा जाता तो मैं कहता कि कांग्रेस को एमपी में 150 सीटें मिलेंगी. जैसे-जैसे हमारी लहर बढ़ेगी वैसे-वैसे हमारी सीटें बढ़ेंगी.

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की मंदिर पॉलिटिक्स के बारे में कमलनाथ ने कहा कि मंदिर की राजनीति करने वाली बीजेपी है. हर बार चुनाव से पहले राम मंदिर का मुद्दा बीजेपी क्यों उठाती है, इसका जवाब देना चाहिए.

गोरक्षा के ऊपर चल रही राजनीति के ऊपर कमलनाथ ने कहा कि बीजेपी ने सबसे ज़्यादा चंदा बीफ वालों से लिया. गोवा में सबसे ज़्यादा बीफ निर्यात होता है. बीजेपी को इसका जवाब देना चाहिए. गोरक्षा की बात करने वाले वास्तविक रूप से गायों की चिंता नहीं करते हैं, सिर्फ राजनीति करते हैं.
कमलनाथ ने कहा कि उन्हें मुख्यमंत्री बनने की भूख नहीं है और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी इस बात का फैसला करेंगे. हम राज्य में मायावती से बीजेपी के खिलाफ गठबंधन करना चाहते थे लेकिन उन्होंने ऐसा करने में रुचि नहीं दिखाई और अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए.
कांग्रेस के एमपी प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि मैं राज्य में मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार नहीं हूं. हालांकि उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी जो फैसला करेंगे वो मुझे मान्य होगा.

कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि मध्य प्रदेश में जितनी योजनाएं बालिकाओं और महिलाओं के लिए चलाई गई हैं, उतनी कहीं और नहीं चलाई गई हैं. हालांकि समाज में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अत्याचार के लिए सामाजिक बदलाव भी जिम्मेदार है लेकिन एमपी की सरकार ने बालिकाओं के लिए कठोर कानून बनाया है.
एमपी के मुख्यमंत्री ने जनता के साथ पारिवारिक संबंध स्थापित किया है और जनता अगर कोई नाराजगी दिखाती है तो ये उसका प्यार है. हम गाय के नाम पर नहीं बल्कि कामकाज, विकास के नाम पर वोट मांगने गए थे. एमपी की जनता सीएम शिवराज के साथ है और आने वाले चुनाव में भी उन्हें जनता का प्यार मिलेगा.

बीजेपी के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने दावा किया कि इस बार मध्य प्रदेश में पार्टी को 200 के पार सीटें आसानी से मिलेंगी. राहुल गांधी के बारे में उन्होंने कहा कि उन्होंने संसद में जो आंख चलाने का कृत्य किया उससे पूरा देश शर्मिंदा हुआ.

पीयूष गोयल ने कहा कि राम मंदिर निर्माण को लेकर किसी के मन में कोई शंका नहीं होनी चाहिए. बीजेपी इसे लेकर प्रतिबद्ध है.


पीयूष गोयल ने कहा कि मध्य प्रदेश में जितनी पारदर्शिता के साथ टिकट बंटवारा हुआ है, उतनी पारदर्शिता के साथ किसी पार्टी ने ऐसा नहीं किया. पार्टी में टिकटों के बंटवारे को लेकर कोई मसला नहीं रहा और संगठन ने जो चुनाव किया है वो जनाधार के आधार पर किया है. पार्टी ने जनता की उम्मीदों और आकांक्षाओं के आधार पर ही टिकटों का बंटवारा किया है.
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि मध्य प्रदेश में राज्य सरकार ने काफी काम किया है और ग्रोथ की रफ्तार वहां बढ़ी है इसमें कोई शक नहीं है. राज्य की अर्थव्यवस्था में बहुत सुधार आया है और लोगों का जीवन बेहतर हुआ है.


केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि 2003 में जो एमपी बीमारू राज्य था उसे बीजेपी की शिवराज सरकार ने आकर बदल दिया और राज्य की व्यवस्था में बहुत सुधार किया है.


प्रियंका ने आरोप लगाया कि देश की रक्षामंत्री प्रधानमंत्री की रक्षा कर रही हैं. इस बार एमपी में कमल खिलेगा पर कमलनाथ का. यह चेहरा विकास का दिखाते हैं लेकिन काम-काज के नाम पर कुछ नहीं.
संबित पात्रा ने राम मंदिर के मुद्दे पर कहा कि कांग्रेस वह पार्टी है जो राम के अस्तित्व को नहीं मानती. उन्होंने कहा, 'क्या सोनिया गांधी बोलेंगी कि राम मंदिर बनेगा. हम राम के भक्त हैं और राम मंदिर बनाएंगे और संवेधानिक तरीके से बनाएंगे. हम राम मंदिर के मुद्दे पर हॉफ इंच भी बैकफुट पर नहीं है. जब भी टीवी पर राम मंदिर पर डिबेट होती है तो कांग्रेस उसमें हिस्सा नहीं लेती.'
बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि अगर किसी ने कोई पद सजावटी बनाया तो वो कांग्रेस पार्टी है. पीएम की कुर्सी को कांग्रेस पार्टी ने दस सालों तक सज्जा का पद बना दिया. वहीं प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि बीजेपी दूसरों की आस्था से खिलवाड़ करती है और उसका नतीजा इस विधानसभा चुनाव में उसे देखने को मिल जाएगा.

संबित पात्रा ने कहा कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी की 'बेलगाड़ी' चल रही है, सूती कपड़े में देश कैसे लूटना है, ये देश को कांग्रेस ने सिखाया है. वहीं प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि जो खुद बेल बॉन्ड पर बाहर हैं वो बेल की बात तो ना ही करें मैं तो बेल वाले भैय्या से सिर्फ इतना पूछना चाहती हूं आप 15 साल में क्यों कुछ नहीं कर पाए कि अब दृष्टि हीन पत्र लेकर आना पड़ा.
प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि बीजेपी चेहरा दिखाती है विकास का, काम करती है सूट-बूट की सरकार का. ये सरकार लोगों को कोई फायदा नहीं दिला पा रही है. जब लोग पेट्रोल भरवाने जाते हैं तो उनकी जेब पर हमला होता है. गैस लेना आज इतना महंगा हो गया है कि लोग इससे परेशान हैं.

एमपी शिखर सम्मेलन में बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा और कांग्रेस प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी सवालों के जवाब दे रहे हैं. प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि बीजेपी से सवाल पूछे जाएं कि स्वर्णिम मध्य प्रदेश से समृद्ध मध्य प्रदेश क्यों कहने की जरूरत पड़ी? रोजगार, किसान और भ्रष्टाचार के सवालों का जवाब क्यों नहीं देते?
नक्सलियों के साथ संबंध रखने के बारे में दिग्विजय सिंह ने कहा कि मैं भागने वाला नहीं हूं और जब भी पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा मैं पेश हो जाउंगा. अर्बन नक्सलवाद का शब्द क्यों गढ़ गया है इसको समझने की जरूरत है. नोटबंदी, जीएसटी, रोजगार जैसी असफलताओं से बचने के लिए बीजेपी हमेशा हिंदू, मुसलमान की राजनीति करती है और इन चुनावों में भी ऐसा ही कर रही है.
दिग्विजय सिंह ने कहा कि गोरक्षा की बात करने वाली पार्टी के नेता ने बीफ पार्टी क्यों दी? बीजेपी गोरक्षा की बात सिर्फ और सिर्फ अपने फायदे के लिए करती है और इस बार भी ऐसा ही हो रहा है. पार्टी गोरक्षा के मुद्दे को गलत तरीके से उठाती है और लोगों के इमोशन का फायदा उठाना चाहती है. इसको लेकर जनता अब और बेवकूफ नहीं बन सकेगी, उन्हें इस बात को समझना होगा.
राहुल गांधी की राजनीतिक समझ बहुत सही है और इस पर कोई सवाल उठाना ही फिजूल है. इस समय संगठन को राहुल गांधी मजबूत कर रहे हैं और जिस तरह से उन्हें लोगों का प्यार मिल रहा है उससे साफ है कि लोग उन्हें पसंद कर रहे हैं. उनकी राजनीतिक समझ काफी मैच्योर हो चुकी है और इसका फायदा पार्टी को मिल रहा है.
अगर आज मैं नारा लगा दूं कि चौकीदार क्या है तो जनता कहती है कि चोर है. आजकल पीएम मोदी के लिए लोगों के मन में ऐसी ही भावना है और इसे बीजेपी समझ नहीं रही है. साफ हो जाता है कि बीजेपी की सच्चाई सामने आ रही है और जनता इसे समझ रही है.
मायावती ने इतना बड़ा आरोप लगा दिया कि मैं आरएसएस-बीजेपी का एजेंट हूं और इस पर मुझे हंसी आती है. मैं आज भी बहनजी की बहुत इज्जत करता हूं लेकिन वो इस समय बड़े पैमाने पर नहीं सोच रही हूं. अगर एमपी में समझौता मेरी वजह से बिगड़ा तो उन्होंने पहले ही 22 उम्मीदवार क्यों घोषित कर दिए. उन्होंने मेरी वजह से एमपी में समझौता नहीं किया ये गलत है.
सत्यव्रत चतुर्वेदी ने बहुत बड़ी भूल की है कि वो उनको बेटे को टिकट ना मिलने पर उसको समाजवादी पार्टी से लड़वा रहे हैं, उनको बहुत समझा गया था. खुद कांगेस अध्यक्ष राहुल गांधी न बात की थी लेकिन उसका असर नहीं हुआ.
ज्योतिरादित्य सिंधिया मेरे बच्चे जैसे हैं. हमारे बीच झगड़े की बात बिल्कुल बेबुनियाद है और पार्टी में झगड़े की खबर पूरी तरह से गलत थी. ये खबर गलत तरीके से फैलाई गई थी जिससे पार्टी के बारे में गलत संदेश जाए लेकिन इसमें कोई सच्चाई नहीं थी ये भी लोगों के सामने आ गया.

शिवराज सिंह का पूरा परिवार अवैध खनन में लगा हुआ है. मेरे 10 साल के मध्यप्रदेश के शासन की तुलना शिवराज सिंह के शासन से न करें. मेरी सरकार के किए हुए कामों को जनता आज तक याद करती है. शिवराज सिंह बुधनी से किस तरह कट गए हैं ये अभी हाल ही के चुनाव प्रचार में साफ हो गया.
मैं मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार नहीं हूं, मैं बार-बार ये बात कहता रहा हूं. अगर विधायक दल चाहेगा तो इसका फैसला होगा.
भगवान राम भी नहीं चाहेंगे कि विवादित स्थल पर मंदिर बने, सवाल है कि हर चुनाव के पहले मंदिर का सवाल क्यों आता है. इस बार भी ऐसा ही हो रहा है और बीजेपी इसे चुनावी मुद्दा बनाकर भुनाने की कोशिश कर रही है. दिग्विजय सिंह

मध्य प्रदेश के चुनाव में जितनी जमीनी जानकारी मेरी समन्वय समिति के पास है उतनी और किसी के पास नहीं है. मैं चुनाव प्रचार कर रहा हूं लेकिन कटआउट, पोस्टर, फूल, माला और दिखावे के खिलाफ हूं. मैं आरएसएस का पंचिंग बैग हूं, जितना मुझे दबाएंगे, उतना मैं ऊपर उठूंगा.
एबीपी न्यूज के शिखर सम्मेलन की शुरुआत हो चुकी है और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह सवालों के जवाब दे हे हैं. उनका कहना है कि मैं जहां था वहीं हूं और मीडिया ही कभी मुझे ऊपर चढ़ा देती है और कभी नीचा दिखाने की कोशिश करती है.
आज शाम भोपाल से पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह देंगे सवालों के जवाब और बताएंगे कि क्यों जनता को शिवराज चौहान की सरकार को एक और मौका नहीं देकर इस पर कांग्रेस को सत्ता की चाबी सौंपनी चाहिए.

बैकग्राउंड

Madhya Pradesh Shikhar Sammelan: चुनाव का मौसम चल रहा है और आज एबीपी न्यूज के शिखर सम्मेलन में दिग्गज नेताओं ने बताया कि मध्य प्रदेश में आने वाले विधानसभा चुनाव में उनके क्या-क्या वादे हैं और जनता को क्यों उनके लिए वोट करना चाहिए.

मध्य प्रदेश के इस चुनावी दंगल के दिग्गज पहलवानों यानी नेताओं के दांव पेंच जानने के लिए एबीपी न्यूज़ लेकर आया है मध्य प्रदेश का शिखर सम्मेलन. मध्य प्रदेश शिखर सम्मेलन में पक्ष और विपक्ष के कई दिग्गज नेताओं ने जनता दरबार में एक दूसरे पर आरोप लगाए और अपनी सफाई पेश की. एबीपी न्यूज़ ने मध्यप्रदेश के लिए सभी प्रमुख नेताओं को जनता के सामने अपनी बात रखने का मंच दिया है.

कौन कौन नेता ले रहे हैं शिखर सम्मेलन में हिस्सा?
-कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह
-संबित पात्रा बनाम प्रियंका चतुर्वेदी
-बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय
-कांग्रेस नेता कमलनाथ
-केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल
-बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह
-कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.