एक्सप्लोरर
Election VIP Seats Live: झालरापाटन विधानसभा सीट से चुनाव जीती वसुंधरा राजे, मानवेंद्र सिंह को हराया
LIVE
![Election VIP Seats Live: झालरापाटन विधानसभा सीट से चुनाव जीती वसुंधरा राजे, मानवेंद्र सिंह को हराया Election VIP Seats Live: झालरापाटन विधानसभा सीट से चुनाव जीती वसुंधरा राजे, मानवेंद्र सिंह को हराया](https://cdn.abplive.in/alb_images/hindi/palghar.jpg)
Background
पालघर 2014 लोकसभा चुनाव
पालघर लोकसभा क्षेत्र में हुए 2014 के चुनाव में लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था| यहाँ कुल 62.90% प्रतिशत लोगों ने मतदान किया था, जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 64.14% प्रतिशत और महिला मतदाताओं की संख्या 61.52% प्रतिशत रही थी तो वहीं 21797 लोगों ने नोटा का इस्तेमाल किया था|
2014 के लोकसभा चुनाव में यहाँ से 17 प्रतिनिधियों ने चुनाव लड़ा था जिनमें से 8 प्रतिनिधियों की जमानत जप्त हो गयी थी| 2014 के चुनाव में पालघर लोकसभा क्षेत्र के लोगों ने भारतीय जनता पार्टी के चिंतामन पर अपना भरोसा जताया था जिन्होंने बहुजन विकास Aaghadi के बलीराम जाधव को 239520 वोटों से हरा दिया था|
पालघर लोकसभा क्षेत्र का इतिहास- 2014 लोकसभा चुनाव - 16वें लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के चिंतामन ने 2014 के लोकसभा चुनाव में बहुजन विकास Aaghadi के बलीराम जाधव को 239520 वोटों के अंतर से हरा दिया था|
- 2009 लोकसभा चुनाव - 15वें लोकसभा चुनाव में बहुजन विकास Aaghadi के प्रत्याशी ने जीत दर्ज की थी, पालघर में BVA के प्रत्याशी ने 12360 वोटों के अंतर से BJP के प्रत्याशी को हरा दिया था|
14:10 PM (IST) • 11 Dec 2018
तेलंगाना में गजवेल विधानसभा सीट से सीएम के सी आर ने जीत हासिल कर ली है. के सी आर ने इस सीट पर अपने विरोधी को 50 हजार से ज्यादा वोटों से हराया.
14:06 PM (IST) • 11 Dec 2018
वसुंधरा राजे झालरापाटन से चुनाव जीत चुकी हैं. पूर्व रक्षा मंत्री जसवंत सिंह के बेटे मानवेंद्र सिंह कांग्रेस के टिकट पर वसुंधरा को चुनौती दे रहे थे. हालांकि पिछले चुनाव की तुलना में वसंधरा राजे की जीत का अंतर कम हुआ है.
13:28 PM (IST) • 11 Dec 2018
मध्य प्रदेश की चुरहट सीट से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और नेता विपक्ष अजय सिंह पीछे चल रहे हैं. अजय सिंह का पीछे होना राज्य में कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ा सकता है.
12:56 PM (IST) • 11 Dec 2018
झालरापाटन से राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे आगे चल रही हैं. चुनाव से पहले अनुमान लगाया जा रहा था कि राजस्थान में बीजेपी बुरी तरह से हार सकती है. लेकिन 82 सीटों पर बढ़त बनाकर बीजेपी ठीक-ठाक प्रदर्शन करने में कामयाब रही है.
12:28 PM (IST) • 11 Dec 2018
मिजरोम में सीएम लाल थनहवला दोनों सीटों से चुनाव हार गए हैं. सीएम की हार को कांग्रेस के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है.
Load More
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें abp News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ पर पढ़ें बॉलीवुड, खेल जगत, कोरोना Vaccine से जुड़ी ख़बरें। For more related stories, follow: News in Hindi
New Update
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)