Election VIP Seats Live: झालरापाटन विधानसभा सीट से चुनाव जीती वसुंधरा राजे, मानवेंद्र सिंह को हराया

Election VIP Seats Live: आज 5 राज्यों में 678 विधानसभा सीटों के लिए हुई वोटिंग के नतीजों के शुरुआती रूझान सामने आने शुरू हो गई है. इन 678 में से कई सीटें ऐसी भी हैं जिनपर मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान, राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, छत्तीसगढ़ के सीएम रमन सिंह, राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट, राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जैसे दिग्गज नेताओं की किस्मत दांव पर लगी हुई.

ABP News Bureau Last Updated: 11 Dec 2018 02:11 PM
तेलंगाना में गजवेल विधानसभा सीट से सीएम के सी आर ने जीत हासिल कर ली है. के सी आर ने इस सीट पर अपने विरोधी को 50 हजार से ज्यादा वोटों से हराया.
वसुंधरा राजे झालरापाटन से चुनाव जीत चुकी हैं. पूर्व रक्षा मंत्री जसवंत सिंह के बेटे मानवेंद्र सिंह कांग्रेस के टिकट पर वसुंधरा को चुनौती दे रहे थे. हालांकि पिछले चुनाव की तुलना में वसंधरा राजे की जीत का अंतर कम हुआ है.
मध्य प्रदेश की चुरहट सीट से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और नेता विपक्ष अजय सिंह पीछे चल रहे हैं. अजय सिंह का पीछे होना राज्य में कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ा सकता है.
झालरापाटन से राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे आगे चल रही हैं. चुनाव से पहले अनुमान लगाया जा रहा था कि राजस्थान में बीजेपी बुरी तरह से हार सकती है. लेकिन 82 सीटों पर बढ़त बनाकर बीजेपी ठीक-ठाक प्रदर्शन करने में कामयाब रही है.
मिजरोम में सीएम लाल थनहवला दोनों सीटों से चुनाव हार गए हैं. सीएम की हार को कांग्रेस के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है.

मिजोरम के सीएम लाल थनहवला चंपफाई साउथ की सीट से हार गए हैं. एमएनएफ के कैंडिडेट ने सीएम को मात दी.
मध्य प्रदेश की बधुनी सीट पर सीएम शिवराज सिंह चौहान आगे चल रहे हैं. कांटे की टक्कर के बीच शिवराज सिंह चौहान अपनी सीट बचाते हुए दिख रहे हैं.
इंदौर की सीट पर आकाश विजयवर्गीय आगे चल रहे हैं. आकाश बीजेपी के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय के बेटे हैं.

राजस्थान की सीएम वसुंधरा राजे ने अपनी सीट पर 8 हजार से ज्यादा वोटों की बढ़त बना ली है. कांग्रेस के दिग्गज नेता अशोक गहलोत और सचिन पायलट अपनी-अपनी सीट पर 5 हजार से ज्यादा वोटों की बढ़त बनाए हुए हैं.
राजस्थान की टोंक सीट से सचिन पायलट लगातार अपनी बढ़त बनाए हुए हैं. सचिन पायलट को कांग्रेस के मुख्यमंत्री पद के दावेदार के तौर पर भी देखा जा रहा है.
तेलंगाना में हैदराबाद की चांद्रायण सीट पर एआईएमआईएम नेता अकबरुद्दीन ओवैसी ने जीत हासिल की.
छत्तीसगढ़ की मरवाही सीट से पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी तीसरे नंबर पर चल रहे हैं.
राजस्थान की सरदारपुर सीट से अशोक गहलोत आगे चल रहे हैं.
मध्य प्रदेश की बुधनी सीट से सीएम शिवराज आगे चल रहे हैं.
राजस्थान की टोंक सीट से कांग्रेस के सचिन पायलच आगे चल रहे हैं.
मध्य प्रदेश की बुधनी सीट से सीएम शिवराज सिंह चौहान आगे चल रहे हैं.
इंदौर से वरिष्ठ बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय के बेटे आकाश पीछे चल रही हैं.
झालरापाटन से वसुंधरा राजे आगे चल रही हैं.
छत्तीसगढ़ के सीएम रमन सिंह एक बार फिर अपनी सीट से पीछे हो गए हैं.
छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम अजीत जोगी अपनी सीट से आगे चल रहे हैं.
रमन सिंह को अपनी सीट पर राहत मिलती दिख रही है. शरुआती रुझानों में पिछड़ने के बाद रमन सिंह ने करुणा शुक्ला पर बढ़त बना ली है.
छत्तीसगढ़ में बीजेपी के लिए बहुत बुरी खबर आ रही है. छत्तीसगढ़ में सीएम रमन सिंह अपनी सीट से पीछे चल रहे हैं.

बैकग्राउंड

Election VIP Seats Live: आज 5 राज्यों में 678 विधानसभा सीटों के लिए हुई वोटिंग के नतीजों के शुरुआती रुझान सामने आने शुरू हो गई है. इन 678 में से कई सीटें ऐसी भी हैं जिनपर मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान, राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, छत्तीसगढ़ के सीएम रमन सिंह, राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट, राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जैसे दिग्गज नेताओं की किस्मत दांव पर लगी हुई. आज आने वाले नतीजे इन दिग्गज नेताओं का भविष्य तय करने में अहम भूमिका निभाएंगे.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.