लोकसभा LIVE: गरीब सवर्णों को आरक्षण देने वाला संविधान संशोधन विधेयक पेश, शाम 5 बजे होगी चर्चा
LIVE
![लोकसभा LIVE: गरीब सवर्णों को आरक्षण देने वाला संविधान संशोधन विधेयक पेश, शाम 5 बजे होगी चर्चा लोकसभा LIVE: गरीब सवर्णों को आरक्षण देने वाला संविधान संशोधन विधेयक पेश, शाम 5 बजे होगी चर्चा](https://cdn.abplive.in/alb_images/hindi/paschim-champaran.jpg)
Background
पश्चिम चंप 2014 लोकसभा चुनाव
पश्चिम चंप लोकसभा क्षेत्र में हुए 2014 के चुनाव में लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था| यहाँ कुल 60.49% प्रतिशत लोगों ने मतदान किया था, जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 60.98% प्रतिशत और महिला मतदाताओं की संख्या 59.92% प्रतिशत रही थी तो वहीं 18804 लोगों ने नोटा का इस्तेमाल किया था|
2014 के लोकसभा चुनाव में यहाँ से 13 प्रतिनिधियों ने चुनाव लड़ा था जिनमें से 10 प्रतिनिधियों की जमानत जप्त हो गयी थी| 2014 के चुनाव में पश्चिम चंप लोकसभा क्षेत्र के लोगों ने भारतीय जनता पार्टी के डॉ. संजय जायसवाल पर अपना भरोसा जताया था जिन्होंने जनता दल (यूनाइटेड) के प्रकाश झा को 110254 वोटों से हरा दिया था|
पश्चिम चंप लोकसभा क्षेत्र का इतिहास- 2014 लोकसभा चुनाव - 16वें लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के डॉ. संजय जायसवाल ने 2014 के लोकसभा चुनाव में जनता दल (यूनाइटेड) के प्रकाश झा को 110254 वोटों के अंतर से हरा दिया था|
- 2009 लोकसभा चुनाव - 15वें लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी ने जीत दर्ज की थी, पश्चिम चंप में BJP के प्रत्याशी ने 47343 वोटों के अंतर से LJP के प्रत्याशी को हरा दिया था|
मायावती, तेजस्वी और रामगोपाल ने OBC आरक्षण बढ़ाने की मांग की, DMK ने सवर्ण आरक्षण का विरोध किया
![](http://images.abplive.in/fbimg.php?url=https://static.abplive.in/wp-content/uploads/sites/2/2019/01/08141022/SP-BSP.jpg&dimension=600:315&action=resize&convertTo=jpeg)
General Category Reservation: बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) अध्यक्ष मायावती ने मौजूदा समय में एससी/एसटी और ओबीसी वर्ग को मिलने वाले करीब 50 फीसदी आरक्षण के कोटे के दायरे को बढ़ाने की मांग की.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)