एक्सप्लोरर
Advertisement
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
ABP न्यूज़ का सर्वे: राफेल विवाद से पीएम मोदी की छवि को ज्यादा नुकसान नहीं, लोगों ने दिया ये जवाब
LIVE
Background
फूलपुर 2014 लोकसभा चुनाव
फूलपुर लोकसभा क्षेत्र में हुए 2014 के चुनाव में लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था| यहाँ कुल 50.19% प्रतिशत लोगों ने मतदान किया था, जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 50.92% प्रतिशत और महिला मतदाताओं की संख्या 49.28% प्रतिशत रही थी तो वहीं 8424 लोगों ने नोटा का इस्तेमाल किया था|
2014 के लोकसभा चुनाव में यहाँ से 26 प्रतिनिधियों ने चुनाव लड़ा था जिनमें से 12 प्रतिनिधियों की जमानत जप्त हो गयी थी| 2014 के चुनाव में फूलपुर लोकसभा क्षेत्र के लोगों ने भारतीय जनता पार्टी के केशव प्रसाद मौर्य पर अपना भरोसा जताया था जिन्होंने समाजवादी पार्टी के धर्म राज सिंह पटेल को 308308 वोटों से हरा दिया था|
फूलपुर लोकसभा क्षेत्र का इतिहास- 2014 लोकसभा चुनाव - 16वें लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के केशव प्रसाद मौर्य ने 2014 के लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के धर्म राज सिंह पटेल को 308308 वोटों के अंतर से हरा दिया था|
- 2009 लोकसभा चुनाव - 15वें लोकसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी ने जीत दर्ज की थी, फूलपुर में BSP के प्रत्याशी ने 14578 वोटों के अंतर से SP के प्रत्याशी को हरा दिया था|
- 2004 लोकसभा चुनाव - 14वें लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी ने बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी को 64347 वोटों के अंतर से हरा दिया था| यहाँ पर SP के Atique Ahamad को 265432 वोट और BSP के Keshari Devi Patel को 201085 वोट मिले थे
- 1999 लोकसभा चुनाव - 13वें लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी ने जीत दर्ज की थी, फूलपुर में SP के प्रत्याशी ने 20039 वोटों के अंतर से BJP के प्रत्याशी को हरा दिया था|
- 1998 लोकसभा चुनाव - 12वें लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी ने जीत दर्ज की थी, फूलपुर में SP के प्रत्याशी ने 14520 वोटों के अंतर से BJP के प्रत्याशी को हरा दिया था|
- 1996 लोकसभा चुनाव - 11वें लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी ने जीत दर्ज की थी, फूलपुर में SP के प्रत्याशी ने 16021 वोटों के अंतर से BSP के प्रत्याशी को हरा दिया था|
- 1991 लोकसभा चुनाव - 10वें लोकसभा चुनाव में JD के प्रत्याशी ने बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी को 59601 वोटों के अंतर से हरा दिया था| यहाँ पर JD के Ram Pujan Patel को 150640 वोट और BSP के Beni Madho Bind को 91039 वोट मिले थे
- 1989 लोकसभा चुनाव - नौवें लोकसभा चुनाव में JD के प्रत्याशी ने जीत दर्ज की थी, फूलपुर में JD के प्रत्याशी ने 32501 वोटों के अंतर से INC के प्रत्याशी को हरा दिया था|
- 1984 लोकसभा चुनाव - आठवें लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी ने LKD के प्रत्याशी को 114572 वोटों के बड़े अंतर से हराया था| कांग्रेस पार्टी को 242538 और LKD को 127966 वोट मिले थे
- 1980 लोकसभा चुनाव - सातवें लोकसभा चुनाव में JNP(S) के प्रत्याशी ने जीत दर्ज की थी, फूलपुर में JNP(S) के प्रत्याशी ने 38788 वोटों के अंतर से INC(I) के प्रत्याशी को हरा दिया था|
- 1977 लोकसभा चुनाव - छटवें लोकसभा चुनाव में BLD के प्रत्याशी ने कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी को 122352 वोटों के बड़े अंतर से हराया था| BLD को 205038 और कांग्रेस पार्टी को 82686 वोट मिले थे
- 1971 लोकसभा चुनाव - पांचवें लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी ने BKD के प्रत्याशी को 66780 वोटों के अंतर से हरा दिया था| यहाँ पर INC के Vishwa Nath Pratap Singh को 123095 वोट और BKD के B. D. Singh को 56315 वोट मिले थे
- 1967 लोकसभा चुनाव - चौंथे लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी ने जीत दर्ज की थी, फूलपुर में INC के प्रत्याशी ने 36183 वोटों के अंतर से SSP के प्रत्याशी को हरा दिया था|
- 1962 लोकसभा चुनाव - तीसरे लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी ने SOC के प्रत्याशी को 64571 वोटों के अंतर से हरा दिया था| यहाँ पर INC के Jawahar Lal Nehru को 118931 वोट और SOC के Ram Manohar Lohia को 54360 वोट मिले थे
- 1957 लोकसभा चुनाव - दूसरे लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी ने PSP के प्रत्याशी को 166126 वोटों के बड़े अंतर से हराया था| कांग्रेस पार्टी को 227448 और PSP को 61322 वोट मिले थे
20:22 PM (IST) • 25 Jan 2019
एबीपी न्यूज-सी वोटर के सर्वे से जो सबसे बड़ी बात निकलकर सामने आई है कि विपक्ष के लगातार हमलों के बावजूद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही देश के लोगों की पहली पसंद बने हुए हैं. हालांकि राहुल गांधी की लोकप्रियता में इजाफा हुआ है लेकिन इसके बावजूद वो दूसरे स्थान पर हैं. इसके अलावा एक और खास बात ये सामने आई है कि विपक्ष के लगातार पीपीएम मोदी को राफेल विवाद में चोर बताए जाने के बावजूद करीब आधी फीसदी जनता के लिए उनके प्रति कोई सवाल नहीं है. देश के 45 फीसदी लोगों ने कहा है कि इस विवाद से उनकी छवि पर कोई असर नहीं हुआ है. वहीं ट्रिपल तलाक बिल पर समर्थन न करने से विपक्ष को भारी नुकसान होगा. इसके अलावा एक और तथ्य जो चौंकाने वाला है वो ये है कि
राम मंदिर को लेकर करीब 50 फीसदी जनता मानती है कि ये मुद्दा बीजेपी के लिए सिर्फ एक चुनावी मुद्दा है.
20:00 PM (IST) • 25 Jan 2019
19:59 PM (IST) • 25 Jan 2019
ABP न्यूज़-सी वोटर सर्वे के मुताबिक, 44.9 फीसदी लोगों का मानना है कि इस मुद्दे से पीएम मोदी की छवि को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. वहीं 24.8 फीसदी लोगों का मानना है कि इससे पीएम मोदी की छवि को बहुत नुकसान हुआ है. 21.7 फीसदी लोगों का मानना है कि कुछ हद तक पीएम मोदी की छवि को नुकसान हुआ है. जबकि 8.6 फीसदी लोगों ने इस मामले में कुछ भी कहने से मना कर दिया.
19:58 PM (IST) • 25 Jan 2019
राफेल डील को लेकर कांग्रेस लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमलावर है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी इस डील को लेकर मोदी सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगा चुके हैं और पीएम मोदी को चोर तक कह चुके हैं. लोकसभा चुनाव में अब सिर्फ दो महीने बचे हैं. ऐसे में इस मुद्दे को कांग्रेस किसी भी हाल में छोड़ने के मूड में नहीं है. ऐसे में लोगों का इस डील को लेकर क्या कहना है, इस पर ABP न्यूज़-सी वोटर ने सर्वे किया है.
19:54 PM (IST) • 25 Jan 2019
Load More
Tags :
PM Modi Vs Rahul Gandhi Upper Caste Reservation Bill PM Narendra Modi Triple Talaq Desh Ka Mood Abp News Survey Ram Mandir Lok Sabha Election 2019हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें abp News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ पर पढ़ें बॉलीवुड, खेल जगत, कोरोना Vaccine से जुड़ी ख़बरें। For more related stories, follow: News in Hindi
New Update
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
क्रिकेट
बॉलीवुड
Advertisement