हॉकी वर्ल्ड कप 2018: IND vs BEL- भारत ने दिखाया शानदार खेल, वर्ल्ड नंबर 3 बेल्जियम से खेला 2-2 पर ड्रॉ
हॉकी वर्ल्ड कप 2018: भारत में चल रहे हॉकी वर्ल्ड कप में भारत और बेल्जियम की टीम के बीच कड़ा मुकाबला हुआ. मैच के चौथे क्वार्टर में भारत ने आक्रमक खेल दिखाते हुए बेल्जियम पर 2-1 की बढ़त बना ली थी पर खेल खत्म होने के 4 मिनट पहले सिमोन ने गोल दागकर स्कोर बराबर कर दिया.
ABP News Bureau
Last Updated:
02 Dec 2018 08:45 PM
भारत और बेल्जियम के बीच चल रहा हॉकी विश्व कप का मैच खत्म हो गया है. मैच 2-2 की बराबरी पर खत्म हुआ. भारत की तरफ से हरमनप्रीत और सिमरनजीत ने 1-1 गोल दागा. वहीं बेल्जियम की तरफ से एलेक्जेंडर हेंड्रिक्स और सिमोन गॉगनर्ड ने 1-1 गोल दागा.
मैच खत्म होने के सिर्फ 4 मिनट पहले बेल्जियम के सिमोन ने भारत के गोल पोस्ट पर दूसरा गोल दागा और भारत की 2-1 की बढ़त को बराबरी में तब्दील कर दिया.
खेल के चौथे क्वार्टर में भारत ने आक्रामक खेल दिखाते हुए लगातार बेल्जियम के गोल पोस्ट पर हमले जारी रखे. इसके बाद सिमरनजीत के गोल की मदद से मैच में बढ़त हासिल कर ली. इसके बाद मैच में भारत 2-1 से आगे चल रहा है.
भारत और बेल्जियम के बीच चल रहे हॉकी मैच का तीसरा क्वार्टर खत्म हो गया है और चौथा क्वार्टर शुरू हो गया है.
तीसरे क्वार्टर में भारत ने 1-1 से स्कोर बराबर किया इससे पहले बेल्जियम ने खेल के 8वें मिनट में ही एलेक्जेंडर हेंड्रिक्स के गोल की मदद से भारत पर 1-0 की बढ़त ले ली थी.
भारत ने जिस गोल की बदौलत बेल्जियम से स्कोर बराबर किया, उसे हरमनप्रीत ने अंजाम दिया. हरमनप्रीत ने पेनल्टी का फायदा उठाते हुए स्कोर 1-1 की बराबरी पर ला दिया.
हाफ टाइम तक 1-0 से पिछड़ने के बाद भारत ने शानदार वापसी करते हुए पेनल्टी का फायदा उठाते हुए स्कोर 1-1 से बराबर कर लिया है.
बैकग्राउंड
इससे पहले अपने वर्ल्ड कप अभियान की शानदार शुरुआत करते हुए भारत ने अफ्रीकी टीम को 5-0 से करारी शिकस्त दी थी. वहीं बेल्जियम ने भी अपने अभियान का विजयी आगज करते हुए कनाडा की टीम को 2-1 से पटखनी दी थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -