LIVE: राफेल डील पर सुप्रीम फैसले के बाद बीजेपी बोली- माफी मांगें राहुल गांधी

SC verdict on Rafale deal: राफेल डील पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला मोदी सरकार के लिए बड़ी जीत की तरह है. आज दोपहर एक बजे बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह प्रेस कांफ्रेंस करेंगे. वहीं कांग्रेस ने भी प्रेस कांफ्रेंस की बात कही है.

ABP News Bureau Last Updated: 14 Dec 2018 12:04 PM

बैकग्राउंड

Rafale deal: राफेल डील पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद राजनीतिक घमासान नए सिरे से शुरू हो चुका है. 11 बजे के करीब सुप्रीम कोर्ट के द्वारा डील को चुनौती देने वाली याचिका खारिज किए जाने के तुरंत बाद से सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच बयानबाजी जारी है. बीजेपी ने जहां कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से माफी की मांग की मांग की है. तो वहीं विपक्षी पार्टियां अब भी डील को घोटाला बताते हुए जेपीसी की मांग पर अड़ी है.


सुप्रीम कोर्ट ने आज कहा कि फ्रांस से 36 राफेल लड़ाकू विमानों की खरीदी में निर्णय लेने की प्रक्रिया पर संदेह करने का कोई कारण नहीं है. चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा कि लड़ाकू विमानों की जरूरत है और देश इन विमानों के बगैर नहीं रह सकता है. तीन सदस्यीय पीठ की तरफ से फैसला पढ़ते हुए सीजेआई गोगोई ने कहा कि लड़ाकू विमानों की खरीद की प्रक्रिया में हस्तक्षेप करने का कोई कारण नहीं है.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.