बुलंदशहर हिंसा: भीड़ के हमले में मारे गए शहीद इंस्पेक्टर सुबोध सिंह को दी जा रही है अंतिम विदाई, दो गिरफ्तार
Bulandshahr violence: बुलंदशहर के चिंगरावठी गोवंश के अवशेष मिले थे, जिसकी सूचना स्याना के इंस्पेक्टर को दी गई थी. इसके बाद इंस्पेक्टर सुबोध कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे थे. इसी दौरान भीड़ ने उनकी हत्या कर दी थी.
बैकग्राउंड
Bulandshahr violence: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में हिंसा में मारे गये इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह को आज नम आंखों ने अंतिम विदाई दी जा रही है. सूत्रों के मुताबिक, इंस्पेक्टर सुबोध को गोली मारने वाला एक रिटायर्ड फौजी है, जो महाव गांव का रहने वाला है. सुबोध की हत्या मामले में अब तक 7 लोगों की पहचान की गई है और दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल इलाके में धारा 144 लागू है. दरअसल बुलंदशहर के गांव चिंगरावठी गोवंश के अवशेष मिले थे, जिसकी सूचना स्याना के इंस्पेक्टर को दी गई थी. इसके बाद इंस्पेक्टर सुबोध कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे थे. उन्होंने उत्तेजित ग्रामीणों को समझाया-बुझाया. इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने गोवंश के अवशेष को लेकर पुलिस स्टेशन को घेर लिया और जाम लगा दिया. एक बार फिर समझाया गया. शुरुआत में ग्रामीण सहमत हो गए. बाद में ग्रामीणों ने पुलिस चौकी पर पथराव शुरू कर दिया और सुबोध सिंह को मौत के घाट उतार दिया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -