एक्सप्लोरर
Advertisement
बुलंदशहर हिंसा में शहीद इंस्पेक्टर सुबोध सिंह को पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई
LIVE
Background
संभल 2014 लोकसभा चुनाव
संभल लोकसभा क्षेत्र में हुए 2014 के चुनाव में लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था| यहाँ कुल 62.42% प्रतिशत लोगों ने मतदान किया था, जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 64.43% प्रतिशत और महिला मतदाताओं की संख्या 59.97% प्रतिशत रही थी तो वहीं 7658 लोगों ने नोटा का इस्तेमाल किया था|
2014 के लोकसभा चुनाव में यहाँ से 18 प्रतिनिधियों ने चुनाव लड़ा था जिनमें से 10 प्रतिनिधियों की जमानत जप्त हो गयी थी| 2014 के चुनाव में संभल लोकसभा क्षेत्र के लोगों ने भारतीय जनता पार्टी के सत्यपाल सिंह पर अपना भरोसा जताया था जिन्होंने समाजवादी पार्टी के डॉ शफीक को 5174 वोटों से हरा दिया था|
संभल लोकसभा क्षेत्र का इतिहास- 2014 लोकसभा चुनाव - 16वें लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के सत्यपाल सिंह ने 2014 के लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के डॉ शफीक को 5174 वोटों के अंतर से हरा दिया था|
- 2009 लोकसभा चुनाव - 15वें लोकसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी ने जीत दर्ज की थी, संभल में BSP के प्रत्याशी ने 13464 वोटों के अंतर से SP के प्रत्याशी को हरा दिया था|
- 2004 लोकसभा चुनाव - 14वें लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी ने बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी को 198061 वोटों के बड़े अंतर से हराया था| समाजवादी पार्टी को 357049 और बहुजन समाज पार्टी को 158988 वोट मिले थे
- 1999 लोकसभा चुनाव - 13वें लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी ने भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को 115834 वोटों के बड़े अंतर से हराया था| समाजवादी पार्टी को 259430 और भारतीय जनता पार्टी को 143596 वोट मिले थे
- 1998 लोकसभा चुनाव - 12वें लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी ने भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को 166682 वोटों के बड़े अंतर से हराया था| समाजवादी पार्टी को 376828 और भारतीय जनता पार्टी को 210146 वोट मिले थे
- 1996 लोकसभा चुनाव - 11वें लोकसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी और JD के बीच दिलचस्प जंग देखने को मिली थी, यहाँ पर बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी ने मात्र 4894 वोटों के अंतर से JD के प्रत्याशी को हरा दिया था|
- 1991 लोकसभा चुनाव - 10वें लोकसभा चुनाव में JD और भारतीय जनता पार्टी के बीच दिलचस्प जंग देखने को मिली थी, यहाँ पर JD के प्रत्याशी ने मात्र 1705 वोटों के अंतर से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को हरा दिया था|
- 1989 लोकसभा चुनाव - नौवें लोकसभा चुनाव में JD के प्रत्याशी ने जीत दर्ज की थी, संभल में JD के प्रत्याशी ने 42497 वोटों के अंतर से INC के प्रत्याशी को हरा दिया था|
- 1984 लोकसभा चुनाव - आठवें लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी ने जीत दर्ज की थी, संभल में INC के प्रत्याशी ने 41243 वोटों के अंतर से LKD के प्रत्याशी को हरा दिया था|
- 1980 लोकसभा चुनाव - सातवें लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी ने जीत दर्ज की थी, संभल में INC(I) के प्रत्याशी ने 15767 वोटों के अंतर से JNP(S) के प्रत्याशी को हरा दिया था|
- 1977 लोकसभा चुनाव - छटवें लोकसभा चुनाव में BLD के प्रत्याशी ने कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी को 132864 वोटों के बड़े अंतर से हराया था| BLD को 214520 और कांग्रेस पार्टी को 81656 वोट मिले थे
20:23 PM (IST) • 04 Dec 2018
उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर के स्याना कस्बे में हुए बवाल में सोमवार को शहीद हुए इंस्पेक्टर सुबोध कुमार राठौर को मंगलवार को जैथरा थानाक्षेत्र के उनके पैतृक गांव तरिगवां में पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गयी. इस अवसर पर एडीजी अजय आनन्द, डीआईजी अलीगढ़ प्रत्येन्दर सिंह, जिलाधिकारी आईपी पांडे, एसएसपी आशीष तिवारी, भाजपा सांसद मुकेश राजपूत, अलीगंज विधायक सत्यपाल राठौर सहित हजारों की संख्या में ग्रामीण मौजूद थे. इससे पहले पुलिसकर्मी शहीद का शव लेकर पुलिस लाइन पहुंचे. इसके बाद शहीद का शव तरिगवां ले जाया गया था.
18:42 PM (IST) • 04 Dec 2018
बुलंदशहर की घटना में शहीद इंस्पेक्टर सुबोध सिंह के परिजनों की मदद के लिए एसएसपी डॉ अजयपाल शर्मा की पहल पर गौतमबुद्धनगर पुलिस ने बड़ा फैसला किया है. जिले में तैनात करीब 23 सौ पुलिसकर्मी अपनी एक दिन की सैलरी (40 लाख रुपये) सुबोध सिंह के परिजनों को प्रदान करेंगे.
18:05 PM (IST) • 04 Dec 2018
18:02 PM (IST) • 04 Dec 2018
इंस्पेक्टर सुबोध सिंह के दोनों बेटों ने कहा है कि अचानक से ये जो कुछ भी हुआ है बहुत ज्यादा दुखद है. उनके बेटे श्रेय ने कहा कि सुबह उनके पिता सुबोध सिंह की उनकी मम्मी से फोन पर बात हुई थी तो कह रहे थे कि सोने जा रहा हूं. वीडियो कॉलिंग पर आखिरी बार एक दिन पहले बात हुई थी तो पूछ रहे थे कि क्या खाया? साथ ही कहा कि पढ़ाई करते रहना और तबीयत ठीक रखना. घर पर दोपहर में फोन आया कि साहब को पत्थर लग गया है. मां का मेरे पास फोन आया तो मैं घर पहुंचा और हम भागे. सोसाइटी को भी देखना चाहिए कि अगर कानून उनके लिए बना है तो कानून हाथ में लेना ही नहीं चाहिए. पुलिस का काम ही कार्रवाई करना है. अगर लोग पहले ही आकर अटैक करेंगे तो कैसे काम चलेगा. सुबोध सिंह की हत्या साजिश के तहत हुई है इस सवाल के जवाब में श्रेय ने कहा कि हत्या है या साजिश है अभी कुछ नही कह सकता हूं. अभी एसआईटी की रिपोर्ट आनी है. ऐसे में अगर मैं भी अफवाह फैलाऊंगा तो कैसे काम चलेगा.
17:33 PM (IST) • 04 Dec 2018
Load More
Tags :
Subodh Singh Cattle Slaughter Police Subodh Kumar Singh Bulandshahr Violence Yogi Adityanath Lok Sabha Election 2019 Oppositionहिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें abp News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ पर पढ़ें बॉलीवुड, खेल जगत, कोरोना Vaccine से जुड़ी ख़बरें। For more related stories, follow: News in Hindi
New Update
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
साउथ सिनेमा
ट्रेंडिंग
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion