बीजेपी नेता अनंत कुमार का निधन, कर्नाटक में तीन दिनों का शोक, आज झुका रहेगा आधा झंडा
Ananth Kumar death LIVE updates: केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता अनंत कुमार के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अनंत कुमार सक्षम प्रशासक थे, जिन्होंने कई मंत्रालयों की जिम्मेदारी संभाली और बीजेपी संगठन के लिये एक धरोहर थे.
ABP News Bureau
Last Updated:
15 Nov 2018 10:31 AM
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस और कांग्रेस की राज्य इकाई के प्रमुख अशोक चव्हाण ने केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार के निधन पर शोक व्यक्त किया है. फड़णवीस ने कहा कि अनंत कुमार को समाज और लोगों की सेवा के लिए हमेशा याद किया जाएगा उनके परिवार, दोस्तों, समर्थकों, कार्यकर्ताओं के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अनंत कुमार के निधन पर शोक जताया. बोले- अनंत कुमार के निधन की ख़बर सुनकर दुख हुआ.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वरिष्ठ मंत्री अनंत कुमार के निधन पर शोक व्यक्त करने के लिए सोमवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल की एक विशेष बैठक बुला सकते हैं. केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री के निधन पर शोक प्रकट करने और उनके योगदान की प्रशंसा करने के लिए एक प्रस्ताव पारित किया जा सकता है. स्थापित परंपरा के अनुसार, मंत्रियों और वरिष्ठ नेताओं की याद में कैबिनेट प्रस्ताव पारित करता है.
बेंगलुरु में अनंत कुमार के आवास पर जाकर कर्नाटक के राज्यपाल वजुभाई वाला ने श्रद्धांजलि दी. कुमार का शव श्रद्धांजलि के लिये कल नेशनल कॉलेज ग्राउन्ड में रखा जाएगा. कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बेंगलुरु जाएंगे.
अनंत कुमार का कल होगा अंतिम संस्कार. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल बेंगलुरु पहुंच सकते हैं. अंतिम दर्शन के लिए सुबह 9 बजे से दोपहर एक बजे तक शव को नेशनल कॉलेज ग्राउंड में रखा जाएगा.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अनंत कुमार के निधन पर शोक प्रकट करते हुए कहा कि अनंत कुमार एक परिश्रमी राजनेता और सोशल वर्कर थे. कर्नाटक की राजनीति में उनका बड़ा योगदान रहा है. उन्हें अच्छे कामों के लिए याद किया जाएगा.
अनंत कुमार का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा. पूरे देश में आज राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका हुआ रहेगा.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर दुख जताया. उन्होंने कहा कि अनंत कुमार ने सरकार व संगठन में अपने दायित्वों का हमेशा कुशलतापूर्वक निर्वहन किया. अनंत कुमार की सेवाओं को सदैव याद किया जायगा. ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना एवं शोकाकुल परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं.
कर्नाटक सरकार ने केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता अनंत कुमार के निधन पर तीन दिनों का शोक घोषित किया. आज राज्य में सभी सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे. मुख्यमंत्री और जेडीएस नेता कुमारस्वामी ने छुट्टी की घोषणा की.
राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, गृहमंत्री राजनाथ सिंह, रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी समेत अन्य वरिष्ठ नेताओं ने अनंत कुमार के निधन पर दुख जताया.
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अनंत कुमार के निधन पर शोक जाहिर करते हुए कहा कि मैं दुखी हूं, मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और दोस्तों के साथ है. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अनंत कुमार के निधन पर कहा कि अनंत कुमार सक्षम प्रशासक थे, जिन्होंने कई मंत्रालयों की जिम्मेदारी संभाली और बीजेपी संगठन के लिये एक धरोहर थे. उन्होंने पार्टी को कर्नाटक और खासतौर पर बेंगलुरु और आस-पास के क्षेत्रों में मजबूत करने के लिये कठोर परिश्रम किया. वह अपने क्षेत्र की जनता के लिये हमेशा सुलभ रहते थे.
बैकग्राउंड
केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता अनंत कुमार का देर रात कर्नाटक के बेंगलुरु में निधन हो गया. वह पिछले कुछ महीनों से फेफड़े के कैंसर से जूझ रहे थे. उनके निधन पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी समेत कई वरिष्ठ नेताओं ने दुख प्रकट किया है. अनंत कुमार का शव श्रद्धांजलि के लिये बेंगलुरु के नेशनल कॉलेज ग्राउन्ड में रखा जाएगा. यह मैदान उनके बेंगलुरु दक्षिण लोकसभा क्षेत्र में पड़ता है. कुमार बेंगलुरु दक्षिण लोकसभा क्षेत्र से छह बार सांसद रहे हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -