Samrat Prithviraj Review: चार बांस चौबीस गज, अंगुल अष्ट प्रमाण, ता उपर सुल्तान है,मत चूको चौहान।। सम्राट पृथ्वीराज चौहान मोहम्मद गौरी की कैद में होते हैं और वहां चंद बरदई बने सोनू सूद (Sonu Sood) ये लाइनें बोलते हैं. सम्राट का शौर्य देखकर वहां के लोग भी कह उठते हैं.दिल्ली के बादशाह को सलमा. दिल्ली के बादशाह की वीरता को सलाम. ऐसे ही थे सम्राट पृथ्वीराज चौहान जिनकी वीरता के किस्से कहानियां आपके रौंगटे खड़े कर देते हैं और इस फिल्म में सम्राट की कहानी को शानदार तरीके से दिखाया गया है.
कहानी
अगर इस फिल्म का ट्रेलर देखकर आपको लगा था कि ये फिल्म उतनी अच्छी नहीं होगी या अक्षय इस रोल में सूट नहीं करेंगे तो आप गलत हैं. ये फिल्म सम्राट पृथ्वीराज की कहानी को बड़े अच्छे से दिखाती हैं. उनके शौर्य को उनके पराक्रम को काफी दमदार तरीके से दिखाती है. कैसे सम्राट धर्म के लिए जिए. कैसे अपने लोगों के लिए उन्होंने अपनी जान तक की परवाह नहीं की. कैसे वो गौरी जैसे दुश्मन को भी पकड़कर छोड़ देते थे. इस फिल्म में सम्राट की कहानी को बड़े दिलचस्प और ग्रैंड तरीके से दिखाया गया है.
एक्टिंग
सम्राट पृथ्वीराज के रोल में अक्षय कुमार ने अच्छा काम किया है..ट्रेलर देखकर उन्हें ट्रोल किया गया था लेकिन फिल्म में वो सूट करते हैं. ओपनिंग सीन में शेरों के साथ उनकी लड़ाई दमदार तरीके से दिखाई गई है. जिस तरह अक्षय महिलाओं का सम्मान करने वाले डायलॉग बोलते हैं. अपनी मिट्टी से प्यार दिखाते हैं वो दिल जीत लेता है. काका कान्हा के किरदार में संजय दत्त लाजवाब हैं. वो आंखों पर पट्टी बांधे रहते हैं और तभी पट्टी खोलते हैं जब युद्ध लड़ना हो. संजय दत्त फिल्म में कॉमिक पंच भी मारते हैं और हंसाने में कामयाब रहते हैं. चंद बरदई के किरदार में सोनू सूद लाजवाब हैं..सोनू कवि और ज्योदिष दोनों बने हैं और सम्राट के साए की तरह उनके साथ रहते हैं. मानुषी छिल्लर ने उम्मीद से अच्छा काम किया है.भरे दरबार में जब कोई महिला नहीं होती और मानुषी महिलाओं के हक की बात करती हैं तो जमती हैं. जौहर वाले सीन और योद्धा गाने में वो जबरदस्त लगती हैं. रानी संयोगिता के माता पिता के किरदार में आशुतोष राणा और साक्षी तंवर खूब जमे हैं.
कमी
फिल्म का स्कीनप्ले थोड़ा और बेहतर हो सकता था...क्योंकि हमेशा बेहतरी की गुंजाइश रहती है. अक्षय का लुक थोड़ा और बेहतर भी हो सकता था.
म्यूजिक -फिल्म का बैकग्राउंड स्कोर और गाने अच्छे हैं और फिल्म की पेस के साथ अच्छे लगते हैं.
JugJugg Jeeyo: फिल्मों को लेकर बोले वरुण धवन, 'मैंने कभी इजी च्वाइस नहीं की'