Bhool Bhulaiyaa 2 Review : मज़ेदार है कार्तिक आर्यन-कियारा की 'भूल भुलैया 2', पहले वाली भूलकर जाएं थिएटर
Bhool Bhulaiyaa 2 Review : 'भूल भूलैया 1' के बाद अब 'भूल भूलैया 2' आई है और हर कोई ये जानना चाहता है कि ये क्या ये पहले जैसी है.क्या पहले जैसा मजा आएगा?
अनीस बज्मी
कियारा आडवाणी,कार्तिक आर्यन, तब्बू, राजपाल यादव
Bhool Bhulaiyaa 2 Review : ''भूल भुलैया 1' के बाद अब 'भूल भुलैया 2' आई है और हर कोई ये जानना चाहता है कि ये क्या ये पहले जैसी है.क्या पहले जैसा मजा आएगा? क्या कार्तिक आर्यन बन पाए अक्षय कुमार? क्या ये फिल्म देखनी चाहिए? आपके सभी सवालों के जवाब हम यहां दे देते हैं.
कहानी..
ज्यादा तो नहीं बताएंगे, लेकिन कहानी है कियारा आडवाणी की जिनकी शादी करवाई जा रही है और उन्हें शादी नहीं करनी.वो पढा़ई करके घर लौट रही होती हैं तो कार्तिक मिल जाते हैं.ये दोनों जिस बस से जाने वाले होते हैं उसका एक्सीडेंट हो जाता है और कियारा के घरवालों को लगता है कि कियारा इस दुनिया में नहीं रहीं फिर क्या होता है. कैसे मिलती है इन्हें मोंजोलिका...यही कहानी है 'भूल भुलैया 2' की. कहानी अच्छी है और आपको बांधे रखती है. कहीं-कहीं लगता है कि ड्रामा ज्यादा हो गया, लेकिन आप झेल जाते हैं क्योंकि ट्रीटमेंट अच्छे से किया गया है.
एक्टिंग...
फिल्म की जान हैं तब्बू....तब्बू ने शानदार एक्टिंग की है..तब्बू काफी खूबसूरत भी लगी हैं...हर सीन में तब्बू आपको इम्प्रेस करती हैं...कार्तिक आर्यन की एक्टिंग अच्छी है. कार्तिक कॉमिक पंच अच्छे से मारते हैं और आपको हंसाने में कामयाब होते हैं, लेकिन कार्तिक को अब क्या नया एक्सपेरिमेंट भी करना चाहिए. कियारा आडवाणी काफी अच्छी लगती हैं.संजय मिश्रा और राजपाल यादव की जोड़ी आपका दिल जीत लेती है.ये दोनों खूब हंसाते हैं और इनके कुछ कॉमेडी सीन तो कमाल के हैं. ठाकुर के रोल में मिलिंद गुणाजी जमे हैं.फिल्म में हर कलाकार ने अपने किरदार के साथ इंसाफ किया है.
डायरेक्शन...
अनीस बज्मी ने फिल्म को अच्छे से डायरेक्ट किया है. फिल्म पर पकड़ कहीं ढीली नहीं छूटती.हर थोड़ी देर बाद कॉमिक पंच आता है जो खूब हंसाता है. फिल्म ज्यादा डरावनी नहीं है कॉमेडी और हॉरर का मिक्स है और यही वजह है कि इसे फैमिली के साथ देख सकते हैं.
पहले जैसी है...
इस फिल्म को अगर पहले वाली से कंपेयर करेंगे तो निराश होंगे. पहली बार कोई नई चीज आती है तो उसका असर अलग होता है. इस फिल्म को पहले वाली से कंपेयर किए बिना देखेंगे तो ये एक अच्छी फिल्म लगेगी और पहले वाली से तुलना के चक्कर में अच्छी फिल्म का नुकसान नहीं होना चाहिए. अगर वीकेंड पर फैमिली के साथ एक साफ सुथरी मजेदार फिल्म देखना चाहते हैं तो आप ये फिल्म जरूर देख सकते हैं.