Dhaakad Review : कंगना रनौत की 'धाकड़' परफॉर्मेंस, लेकिन यहां मार खा गई फिल्म
Dhaakad Review : कंगना रनौत को आप पंसद करें या नापसंद करें, लेकिन एक बात को माननी पड़ी कि एक्ट्रेस कमाल की है और ये बात एक फिर से साबित हो गई है.
![Dhaakad Review Know about kangana ranaut arjun rampal divya dutta story Dhaakad Review : कंगना रनौत की 'धाकड़' परफॉर्मेंस, लेकिन यहां मार खा गई फिल्म](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/20/b6fa4337c332ad5888bfbbcaee97aa5a_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
Razneesh Ghai
कंगन रनौत, अर्जुन रामपाल, दिव्या दत्ता Kangana Ranaut, Arjun Rampal,
Dhaakad Review : कंगना रनौत को आप पंसद करें या नापसंद करें, लेकिन एक बात को माननी पड़ी कि एक्ट्रेस कमाल की है और ये बात एक फिर से साबित हो गई है. 'धाकड़' कंगना की धाकड़ फिल्म है, लेकिन क्या आपको ये फिल्म देखनी चाहिए. क्या है फिल्म की अच्छी और खराब बातें. आपको इस रिव्यू में बताते हैं.
कहानी...
फिल्म की कहानी ट्रेलर से ही साफ हो गई थी कि कंगना एजेंट अग्नि नाम के किरदार में हैं और वो एक मिशन को पूरा करेंगी और मिशन और होगा अर्जुन रामपाल और दिव्या दत्ता के काले साम्राज्य को खत्म करना.कहानी यही है कि किस तरह से एजेंट अग्नि इस मिशन को अंजाम देती है और इस दौरान क्या क्या खुलासे होते हैं.
एक्टिंग...
इस फिल्म की सबसे बड़ी खासियत है सितारों की एक्टिंग.कंगना रनौत की एक्टिंग कमाल की है.कंगना जब गुंडों को पीटती हैं तो बड़ा मजा आता है. अक्सर हम हीरोज को ऐसा एक्शन करते देखते हैं, लेकिन एक हीरोइन को इस तरह का एक्शन करते देखने का मजा अलग ही है. कंगना फिल्म में कई लुक चेंज करती हैं और हर लुक में कमाल लगती हैं.कंगना ने एक्शन सीन्स पर खूब मेहनत की है और ये दिखता है कंगना वाकई में धाकड़ लगती हैं.
अर्जुन रामपाल की एक्टिंग बहुत जबरदस्त है.एक ऐसा विलेन जिससे आपको नफरत होने लगती है. अर्जुन भी कई लुक बदलते हैं हर बार और खौफनाक लगते हैं. दिव्या दत्ता नेगेटिव रोल में खूब जमी हैं. एक सीन में जब वो एक छोटी बच्ची को टॉर्चर करती हैं तो आपको उनसे घिन्न होने लगती है और यही उनके किरदार की कामयाबी है.
एक्शन...
फिल्म में जबरदस्त एक्शन है.हॉलीवुड स्टाइल का एक्शन दिखाने की कोशिश की गई है और काफी हद तक ये कोशिश कामयाब होती है
कमी...
फिल्म का सबसे बड़ा दुश्मन है उसका स्क्रीनप्ले. जो काफी ढीला है. कमाल की परफॉर्मेंस के बीच आपको कई बार समझ नहीं आता कि फिल्म में क्या चल रहा है.फिल्म अपने ट्रैक से भटकती लगती है. कहानी और स्क्रीनप्ले और बेहतर किया जा सकता था और ऐसा होता तो फिल्म और बेहतर होती.
डायरेक्शन...
रजनीश रेजी घई ने अच्छा डायरेक्शन किया है. उन्होंने हॉलीवुड जैसी फिल्म बनाने की पूरी कोशिश की है.कंगना के स्टाइल से लेकर एक्शन सीक्वेंस तक शानदार तरीके से शूट किए गए हैं..लेकिन डायरेक्टर साहब को स्क्रीनप्ले पर थोड़ी और मेहनत करनी थी.
क्यों देखें..
अगर कंगना के फैन हैं तो जरूर देखिए.कंगना आपका दिल जीत लेंगी.जब वो सबको पीटती हैं तो देखकर अच्छा लगता है. अगर कंगना के हेटर हैं तो भी देख सकते हैं क्योंकि कंगना इसमें पिटती भी हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)