Jug Jugg Jeeyo Review: करण जौहर की ये फैमिली एंटरटेनर है काफी मजेदार, वरुण, कियारा, नीतू और अनिल कपूर जीत लेंगे दिल
Jug Jugg Jeeyo Movie Review: वरुण धवन, कियारा आडवाणी, नीतू कपूर और अनिल कपूर की फिल्म जुग जुग जियो आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. जानिए कैसी है फिल्म.
![jug jugg jeeyo movie review in hindi varun dhawan kiara advani anil kapoor neetu kapoor maniesh paul Jug Jugg Jeeyo Review: करण जौहर की ये फैमिली एंटरटेनर है काफी मजेदार, वरुण, कियारा, नीतू और अनिल कपूर जीत लेंगे दिल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/24/8674262a795b6d961eeeeee13b19315a_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
राज मेहता
वरुण धवन, कियारा आडवाणी, अनिल कपूर, नीतू कपूर, मनीष पॉल, प्राजक्ता कोली
Jug Jugg Jeeyo Movie Review: करण जौहर (Karan Johar) फैमिली फिल्में बनाने में माहिर हैं. ये बात वो कई बार साबित कर चुके हैं. पूरे परिवार को कैसे सिनेमाघर तक लाना है ये टैलेंट करण में है और ये बात जुग जुग जियो से एक बार फिर से साबित हो गई है. करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन्स की ये नई पेशकश कमाल की है और सबसे बड़ी बात साफ सुथरी है जिसे पूरे परिवार के साथ देखा जा सकता है.
कहानी
ये कहानी है कनाडा में रहने वाले वरुण और कियारा की जो एक दूसरे से तलाक लेना चाहता है लेकिन वरुण की बहन की शादी के लिए इन्हें इंडिया में पटियाला आना पड़ता है और दोनों सोचते हैं कि शादी के बाद अपने तलाक की बाद करेंगे. यहां वरुण को पता चलता है कि उनके पापा अनिल कपूर भी उनकी मम्मी नीतू कपूर से तलाक लेना चाहते हैं. इसके बाद क्या होता है, कैसे रिश्ते उलझते हैं और सुलझते हैं. यहीं इस फिल्म में दिखाया गया है. कहानी को बड़े अच्छे तरीके से बताया गया है. फिल्म बहुत जल्दी मुद्दे पर आ जाती है. आप हंसते हंसते अभी थके भी नहीं होते कि इंटरवल हो जाता है. फिर सेकेंड हाफ में भी मस्ती और इमोशन का डोज जारी रहता है. निर्देशक राज मेहता ने फिल्म पर पकड़ बिल्कुल ढीली नहीं होने दी.कॉमिक पंच कमाल के हैं. फिल्म आपको हंसाती भी है, रुलाती भी है और इमोशनल भी करती है.
एक्टिंग
फिल्म में हर एक्टर ने जबरदस्त एक्टिंग की है. अनिल कपूर वरुण धवन के पापा के किरदार में खूब जमे हैं. वो अपने एक्सप्रेशन से ही हंसा देते हैं. अनिल कपूर जब जब स्क्रीन पर आते हैं आपको हंसाते हैं. वरुण धवन ने कमाल का काम किया है. एक तो पत्नी से परेशान दूसरा पापा से परेशान. वरुण ने चेहरे पर इस परेशानी को शानदार तरीके से जाहिर किया है. कियारा आडवाणी इस वक्त बॉलीवुड की सबसे कमाल की एक्ट्रेस हैं. एक के बाद एक हिट फिल्में दे रही हैं और यहां भी तमाम सितारों के बीच कियारा अलग चमकती हैं. उनकी स्क्रीन प्रेजेंस से लेकर एक्टिंग जबरदस्त है. नीतू कपूर को स्क्रीन पर देखना एक सुखद अहसास है. नीतू कपूर काफी खूबसूरत लगती हैं और उन्होंने जो एक्टिंग की है उसे आप देखकर महसूस ही कर सकते हैं. वो आपको कई सीन्स में रुला डालती हैं. मनीष पॉल कमाल के होस्ट हैं ये बात अब पुरानी हो गई. अब वो कमाल के एक्टर भी हैं. उनकी कॉमिक टाइमिंग गजब की है. अनिल कपूर वरुण धवन और मनीष पॉल के बीच की केमिस्ट्री इतनी कमाल की है कि आप पेट पकड़कर हंसते हैं .प्राजक्ता ने यूट्यूब की दुनिया के बाद बड़े पर्दे पर दमदार दस्तक दी है. वरुण की बहन के अपने किरदार को उन्होने अच्छे से निभाया है और लगता है कि वो लंबी पारी खेलेंगी.
फिल्म का म्यूजिक और बैक ग्राउंड म्यूजिक दोनों कमाल के हैं. कहीं गाना आने पर ऐसा नहीं लगता कि अब फोन चेक कर लें या बाहर चले जाएं. हर गाना सूट करता है और बैकग्राउंड में बजने वाले गाने तो बहुत कमाल लगते हैं.
इस फिल्म की सबसे बड़ी खासियत ये है कि ये एक साफ सुथरी फिल्म है और आप पूरी फैमिली के साथ इसे देख सकते हैं और यही बात इस फिल्म को ब्लॉकबस्टर बना सकती हैं.
ये भी पढ़ें: Anshula Kapoor: अंशुला कपूर ने वीडियो शेयर कर बताई अपनी Insecurity, जीजा Anand Ahuja ने कमेंट कर कही ये बात
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)